ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पाक सैनिकों ने गोलीबारी की

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नीतीश का शपथ ग्रहण- जातीय संतुलन पर जोर, भाजपा के 7, जेडीयू के 5, VIP-HAM से एक-एक मंत्री

नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की दिलाई. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. ये दोनों नेता भाजपा के हैं. नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें ब्राह्मण से लेकर दलित समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

2. बिहार की 'नई सरकार' को पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

नीतीश कुमार ने आज बिहार के 37वें सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी समारोह में शामिल हुए. नीतीश के साथ आज 14 मंत्रियों ने शपथ लिया.

3. देश के 130 करोड़ लोगों का कोवैक्सीन टीकाकरण एक चुनौती : भारत बायोटेक

भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है, लेकिन भारत बायोटेक ने सोमवार को देश के सभी लोगों तक इसकी पहुंच स्थापित करने को लेकर सवाल उठाए हैं. भारत बायोटेक ने कोरोना से निजात दिलाने के लिए 130 करोड़ लोगों का टीकाकरण किए जाने को एक चुनौती करार दिया है.

4. दिल्ली में अब पैरामिलिट्री एक्सपर्ट करेंगे कोरोना कंट्रोल

दिल्ली में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू हो रहे हैं. हर घंटे चार कोरोना के मरीज दम तोड़ रहे हैं. औसतन हर रोज 8000 नए मरीज सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की भयावहता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पैरामिलिट्री डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की मदद लेने का निर्णय लिया है. अनियंत्रित कोरोना को 75 पैरामिलिट्री डॉक्टर और 350 पैरामेडिकल स्टाफ काबू में करेंगे.

5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को जा सकते हैं तिरुपति बालाजी

भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला जा सकते हैं.

6.कांगड़ी सॉन्ग पर कंगना ने झूमकर किया पहाड़ी डांस, वीडियो वायरल

कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाभी के साथ पहाड़ी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

7. 'महामारी ने स्वास्थ्य प्रणालियों के महत्व को नजरअंदाज करने के परिणामों से कराया अवगत'

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को स्वास्थ्य प्रणालियों के महत्व को नजरअंदाज करने के परिणामों से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य के बिना बेहतर भविष्य नहीं है. एक सबक जो हम जानते थे और अब फिर से सीखा है.

8. पाक सैनिकों ने गोलीबारी की, आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अशांति लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. पाकिस्तानी सैनिक बार-बार नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर रहे हैं. साथ ही आतंकवादी हमले भी हो रहे हैं, लेकिन सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

9. हैदराबाद : यातायात नियमों के लेकर छात्रों के लिए ऑनलाइन सेमिनार

हैदराबाद पुलिस ने यातायात नियमों के लेकर छात्रों के लिए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया, जिसमें छात्रों से माता-पिता को यातायात नियमों को बताने के लिए कहा गया. अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से सड़कों पर ट्रैफिक की भीड़ बढ़ गई है. कई लोग बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते देखे जा रहे हैं. सेमिनार में पुलिस अधिकारी ने छात्रों से कहा कि आप भी पुलिस हैं, जागरूकता फैलाएं और अपने परिवार और दोस्तों को उसी के बारे में शिक्षित करें.

10. पर्यावरणविद बोले, अगर यही हाल रहा तो प्रदूषण भी बन जाएगा चौथा मौसम

राजधानी में प्रदूषण के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. इसी बारे में पर्यावरणविद संजीव लाकड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नीतीश का शपथ ग्रहण- जातीय संतुलन पर जोर, भाजपा के 7, जेडीयू के 5, VIP-HAM से एक-एक मंत्री

नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की दिलाई. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. ये दोनों नेता भाजपा के हैं. नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें ब्राह्मण से लेकर दलित समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

2. बिहार की 'नई सरकार' को पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

नीतीश कुमार ने आज बिहार के 37वें सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी समारोह में शामिल हुए. नीतीश के साथ आज 14 मंत्रियों ने शपथ लिया.

3. देश के 130 करोड़ लोगों का कोवैक्सीन टीकाकरण एक चुनौती : भारत बायोटेक

भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है, लेकिन भारत बायोटेक ने सोमवार को देश के सभी लोगों तक इसकी पहुंच स्थापित करने को लेकर सवाल उठाए हैं. भारत बायोटेक ने कोरोना से निजात दिलाने के लिए 130 करोड़ लोगों का टीकाकरण किए जाने को एक चुनौती करार दिया है.

4. दिल्ली में अब पैरामिलिट्री एक्सपर्ट करेंगे कोरोना कंट्रोल

दिल्ली में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू हो रहे हैं. हर घंटे चार कोरोना के मरीज दम तोड़ रहे हैं. औसतन हर रोज 8000 नए मरीज सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की भयावहता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पैरामिलिट्री डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की मदद लेने का निर्णय लिया है. अनियंत्रित कोरोना को 75 पैरामिलिट्री डॉक्टर और 350 पैरामेडिकल स्टाफ काबू में करेंगे.

5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को जा सकते हैं तिरुपति बालाजी

भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला जा सकते हैं.

6.कांगड़ी सॉन्ग पर कंगना ने झूमकर किया पहाड़ी डांस, वीडियो वायरल

कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाभी के साथ पहाड़ी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

7. 'महामारी ने स्वास्थ्य प्रणालियों के महत्व को नजरअंदाज करने के परिणामों से कराया अवगत'

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को स्वास्थ्य प्रणालियों के महत्व को नजरअंदाज करने के परिणामों से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य के बिना बेहतर भविष्य नहीं है. एक सबक जो हम जानते थे और अब फिर से सीखा है.

8. पाक सैनिकों ने गोलीबारी की, आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अशांति लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. पाकिस्तानी सैनिक बार-बार नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर रहे हैं. साथ ही आतंकवादी हमले भी हो रहे हैं, लेकिन सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

9. हैदराबाद : यातायात नियमों के लेकर छात्रों के लिए ऑनलाइन सेमिनार

हैदराबाद पुलिस ने यातायात नियमों के लेकर छात्रों के लिए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया, जिसमें छात्रों से माता-पिता को यातायात नियमों को बताने के लिए कहा गया. अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से सड़कों पर ट्रैफिक की भीड़ बढ़ गई है. कई लोग बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते देखे जा रहे हैं. सेमिनार में पुलिस अधिकारी ने छात्रों से कहा कि आप भी पुलिस हैं, जागरूकता फैलाएं और अपने परिवार और दोस्तों को उसी के बारे में शिक्षित करें.

10. पर्यावरणविद बोले, अगर यही हाल रहा तो प्रदूषण भी बन जाएगा चौथा मौसम

राजधानी में प्रदूषण के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. इसी बारे में पर्यावरणविद संजीव लाकड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.