ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें - corona virus update

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7
TOP 10 @ 7
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:02 AM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. संयुक्त अरब अमीरात ने लॉन्च किया अपना पहला मंगल मिशन

यूएई स्पेस एजेंसी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मंगल ग्रह के लिए अपना पहला अभियान लॉन्च कर दिया है. यूएई के 'होप मार्स मिशन' को सोमवार सुबह जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.

2. मार्गरेट अल्वा की पायलट को सलाह, 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि किसी 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आगे नहीं आने दे रहे हैं. दिल्ली में राहुल को अपनी युवा टीम बनाने के लिए छोड़ देना चाहिए. तब एक नया दृष्टिकोण और नया जोश पार्टी में आएगा.

3. लद्दाख : एलओसी के पास बारूदी सुरंग पर पैर रखने से सैनिक की मौत

लद्दाख के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बारूदी सुरंग पर पैर रखने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई. जवान ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था.

4. डॉ. हर्षवर्धन ने किया प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर हर्षवर्धन ने कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की.

5. बिहार के किशनगंज में नेपाल पुलिस ने चलाई गोली, एक शख्स घायल

नेपाल पुलिस की ओर से भारतीय लोगों पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.

6. भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस'

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है.

7. कांग्रेस का दावा- चीन का अब भी कब्जा, पीएम मोदी बोल रहे झूठ

कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मोदी सरकार चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.

8. पवार का कटाक्ष- 'कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना को खत्म करने के लिए काम होना चाहिए.

9. कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण देशभर में लगभग 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अलग-अलग राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 3.73 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

10. इजराइल में आर्थिक संकट, नेतन्याहू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

आर्थिक गिरावट से निबटने में नाकाम रही नेतन्याहू सरकार के खिलाफ देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान यरुशलम में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसके चलते पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करनी पड़ी.

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. संयुक्त अरब अमीरात ने लॉन्च किया अपना पहला मंगल मिशन

यूएई स्पेस एजेंसी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मंगल ग्रह के लिए अपना पहला अभियान लॉन्च कर दिया है. यूएई के 'होप मार्स मिशन' को सोमवार सुबह जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.

2. मार्गरेट अल्वा की पायलट को सलाह, 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि किसी 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आगे नहीं आने दे रहे हैं. दिल्ली में राहुल को अपनी युवा टीम बनाने के लिए छोड़ देना चाहिए. तब एक नया दृष्टिकोण और नया जोश पार्टी में आएगा.

3. लद्दाख : एलओसी के पास बारूदी सुरंग पर पैर रखने से सैनिक की मौत

लद्दाख के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बारूदी सुरंग पर पैर रखने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई. जवान ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था.

4. डॉ. हर्षवर्धन ने किया प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर हर्षवर्धन ने कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की.

5. बिहार के किशनगंज में नेपाल पुलिस ने चलाई गोली, एक शख्स घायल

नेपाल पुलिस की ओर से भारतीय लोगों पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.

6. भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस'

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है.

7. कांग्रेस का दावा- चीन का अब भी कब्जा, पीएम मोदी बोल रहे झूठ

कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मोदी सरकार चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.

8. पवार का कटाक्ष- 'कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना को खत्म करने के लिए काम होना चाहिए.

9. कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण देशभर में लगभग 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अलग-अलग राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 3.73 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

10. इजराइल में आर्थिक संकट, नेतन्याहू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

आर्थिक गिरावट से निबटने में नाकाम रही नेतन्याहू सरकार के खिलाफ देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान यरुशलम में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसके चलते पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.