हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन को दी दिशा, नहीं चलेगी किसी की जिद
कृषि कानूनों का पास होना और उससे भी बढ़कर उसके खिलाफ दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन ने इस साल की सबसे बड़ी और चर्चित खबरों में अपनी जगह बना ली है.
2. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से किसान की मौत, सुसाइड नोट बरामद
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 21 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली-हरियाणा सीमा पर हजारों की संख्या में पंजाब व अन्य राज्यों के किसान धरना दे रहे हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई कर रही है. आज एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत हो गई है. घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
3. कमलनाथ के करीबियों से बरामद कैश मामले में EC ने FIR दर्ज करने को कहा
केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तीन आईपीएस अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. इन लोगों की 2019 के आम चुनावों के दौरान काले धन के इस्तेमाल में कथित भूमिका सामने आई थी. मामला आयकर विभाग द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी और इस दौरान बरामद पैसों से जुड़ा हुआ है.
4. महाराष्ट्र में अंबानी के 'घर' के बाहर विरोध करेंगे किसान, सिंघु बॉर्डर पर किसान की गोली लगने से मौत
नरेला में BJP द्वारा कृषि बिलों के समर्थन में किसान सम्मेलन किया गया. यह जगह सिंघु बॉर्डर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आंदोलनकारी किसानों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उन्हें केंद्र के साथ मिलकर समस्या का समाधान तलाशने की बात कही.
5. असम : आग तो बुझ गई लेकिन जीवन को पटरी पर लाने को नहीं मिला मुआवजा
बागजान के तेल के कुएं में लगी आग तो बुझ गई लेकिन पांच माह में उस आग ने आनगिनत जिंदगियों को तबाह कर दिया. आग से प्रभावित अनगिनत परिवार अब भी मुआवजे के इंतजार में हैं. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने दावा किया है कि उसने सभी का मुआवजा स्थानीय प्रशासन को अदा कर दिया है. हालांकि कुछ लोगों तक अभी मुआवजे की रकम नहीं पहुंची है और लोगों का कहना है कि वह तब तक अपनी भूख हड़ताल नहीं बंद करेंगे जब तक उनको मुआवजा नहीं मिल जाता.
6. बंगाल में स्थिति कश्मीर से भी बदतर, ईरान-इराक के समान : दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. घोष ने कहा कि बंगाल में स्थिति 'कश्मीर से बदतर' हो गई है.
7. राम मंदिर चंदा जुटाएगा विहिप, मकरसंक्रांति से होगी शुरुआत
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे. राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महा-सचिव चंपत राय ने कहा कि आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी) से माघ-पूर्णिमा(27 फरवरी) तक चलाने वाले इस सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क करेंगे. देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा.
8. कर्नाटक : 42 वर्षीय शख्स की मौत के बाद 58 साल के सुरेंद्र को मिला नया जीवन
58 वर्षीय सुरेन्द्र बाबू को बेंगलुरु के नारायण हेल्थ सिटी में हृदय प्रत्यारोपण के बाद आज जीवन मिला. उन्हें 42 वर्षीय शख्स के दान के बाद नया जीवन मिला है. 42 वर्षीय शख्स की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई थी. 14 दिसंबर को एस्टर आरवी अस्पताल में भर्ती कराए गए शख्स को 16 दिसंबर को ब्रेन डेड घोषित किया गया था. इसके बाद परिजनों ने 16 दिसंबर को ही उनके अंग दान के लिए सहमति दे दी थी.
9. प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल विधायक के रूप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. शुभेंदु का इस्तीफा तृणमूल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
10. ओडिशा के तट से पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण
ओडिशा के तट से आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विकसित किया है.