ETV Bharat / bharat

TOP 10@4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 4:03 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@4 PM
TOP 10@4 PM

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में अचानक टूट कर गिरी क्रेन, 11 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन के गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है.

2. भूकंप भी नहीं हिला पाएगा राम मंदिर, खड़ा रहेगा हजार साल

राममंदिर कई मामलों में स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना होगा. भव्य भवन पूर्व के उन तमाम कटु अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा.यह भवन का डिजाइन रिएक्टर स्केल पर आठ से 10 तक तीव्रता वाला भूकंप आसानी से झेल पाएगा.

3. मध्य प्रदेश : मंत्री ने की महिलाओं के लिए बने शौचालय की सफाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर टॉयलेट की सफाई करते नजर आए. दरअसल तोमर शुक्रवार को मोती महल संभागायुक्त से चर्चा करने पहुंचे थे. टॉयलेट की शिकायत मिलने पर वह खुद सफाई में जुट गए. वह इससे पहले भी नाले की सफाई के लिए खुद फावड़ा लेकर नाले में उतर गए थे और इससे पहले झाडू लेकर पार्क की सफाई की थी

4. भारत और इजरायल के सहयोग से विकसित की जा रही है रैपिड टेस्टिंग

इजरायल और भारत के संयुक्त सहयोग से कोरोना टेस्ट के लिए परीक्षण विकसित किए जा रहे हैं जो सफल होने पर 30 सेकंड से भी कम समय में परिणाम देंगे.

5. एंबिएंस ग्रुप बैंक फर्जीवाड़ा मामले में सात जगह पड़े ईडी के छापे

एंबिएंस ग्रुप बैंक फर्जीवाड़ा मामले में ईडी ने राज सिंह गहलोत के अवासीय परिसर सहित दिल्ली में सात जगह छापेमार कार्रवाई की. ईडी की टीम ने तलाशी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज व डिजिटल सबूत भी बरामद किए हैं.

6. राम मंदिर : 40 दिनों में 50 साल का सफर

राम मंदिर का निर्माण हमेशा संघ परिवार के दिल के करीब रहा है. हाल के सभी चुनावी घोषणापत्रों में यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है. हालांकि अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के बारे में संघ अस्पष्ट रहा है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने उस मामले में सर्वसम्मति से सिर्फ 40 दिन में फैसला दे दिया, जो पांच दशकों तक नहीं किया जा सका था.

7. राम मंदिर निर्माण : झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भेजी गई पवित्र मिट्टी

पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में मंदिर निर्माण के लिए झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भी मिट्टी और पवित्र जल भेजा गया है.

8. साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

देश में साइबर हमले बढ़ रहे हैं. ज्यादातर लोगों को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित किए जा रहे राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं है. अगर आप किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं, तो आप गृह मंत्रालय द्वारा संचालित पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

9. पुण्यतिथि विशेष : शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए समर्पित थे तिलक

अपने जीवन में बाल गंगाधर तिलक शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए दृढ़ और समर्पित रहे, जो न केवल सतही औपचारिक डिग्री थी, बल्कि एक गहन शोध और विश्लेषण के माध्यम से वास्तविक ज्ञान भी था. इसे ही विकसित करने के लिए उन्होंने देश की संस्कृति और इतिहास के बारे में जागरूकता भी फैलाई.

अमेरिक में राष्ट्रपति चुनाव टालने की ट्रंप की कोशिश सफल होने की कम संभावना

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपित चुनाव को टालने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश में सफल होने की संभावनाएं कम है. ट्रंप ने यह कह कर झंझावत खड़ा कर दिया कि महामारी के चलते मेल-इन वोटिंग की संभावना होने के कारण राष्ट्रपति के चुनाव को टाला जाना चाहिए. जानिए इस बार कोरोना काल में अमेरिका में होने वाले चुनाव की संभावना.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में अचानक टूट कर गिरी क्रेन, 11 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन के गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है.

2. भूकंप भी नहीं हिला पाएगा राम मंदिर, खड़ा रहेगा हजार साल

राममंदिर कई मामलों में स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना होगा. भव्य भवन पूर्व के उन तमाम कटु अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा.यह भवन का डिजाइन रिएक्टर स्केल पर आठ से 10 तक तीव्रता वाला भूकंप आसानी से झेल पाएगा.

3. मध्य प्रदेश : मंत्री ने की महिलाओं के लिए बने शौचालय की सफाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर टॉयलेट की सफाई करते नजर आए. दरअसल तोमर शुक्रवार को मोती महल संभागायुक्त से चर्चा करने पहुंचे थे. टॉयलेट की शिकायत मिलने पर वह खुद सफाई में जुट गए. वह इससे पहले भी नाले की सफाई के लिए खुद फावड़ा लेकर नाले में उतर गए थे और इससे पहले झाडू लेकर पार्क की सफाई की थी

4. भारत और इजरायल के सहयोग से विकसित की जा रही है रैपिड टेस्टिंग

इजरायल और भारत के संयुक्त सहयोग से कोरोना टेस्ट के लिए परीक्षण विकसित किए जा रहे हैं जो सफल होने पर 30 सेकंड से भी कम समय में परिणाम देंगे.

5. एंबिएंस ग्रुप बैंक फर्जीवाड़ा मामले में सात जगह पड़े ईडी के छापे

एंबिएंस ग्रुप बैंक फर्जीवाड़ा मामले में ईडी ने राज सिंह गहलोत के अवासीय परिसर सहित दिल्ली में सात जगह छापेमार कार्रवाई की. ईडी की टीम ने तलाशी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज व डिजिटल सबूत भी बरामद किए हैं.

6. राम मंदिर : 40 दिनों में 50 साल का सफर

राम मंदिर का निर्माण हमेशा संघ परिवार के दिल के करीब रहा है. हाल के सभी चुनावी घोषणापत्रों में यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है. हालांकि अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के बारे में संघ अस्पष्ट रहा है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने उस मामले में सर्वसम्मति से सिर्फ 40 दिन में फैसला दे दिया, जो पांच दशकों तक नहीं किया जा सका था.

7. राम मंदिर निर्माण : झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भेजी गई पवित्र मिट्टी

पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में मंदिर निर्माण के लिए झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भी मिट्टी और पवित्र जल भेजा गया है.

8. साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

देश में साइबर हमले बढ़ रहे हैं. ज्यादातर लोगों को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित किए जा रहे राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं है. अगर आप किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं, तो आप गृह मंत्रालय द्वारा संचालित पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

9. पुण्यतिथि विशेष : शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए समर्पित थे तिलक

अपने जीवन में बाल गंगाधर तिलक शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए दृढ़ और समर्पित रहे, जो न केवल सतही औपचारिक डिग्री थी, बल्कि एक गहन शोध और विश्लेषण के माध्यम से वास्तविक ज्ञान भी था. इसे ही विकसित करने के लिए उन्होंने देश की संस्कृति और इतिहास के बारे में जागरूकता भी फैलाई.

अमेरिक में राष्ट्रपति चुनाव टालने की ट्रंप की कोशिश सफल होने की कम संभावना

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपित चुनाव को टालने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश में सफल होने की संभावनाएं कम है. ट्रंप ने यह कह कर झंझावत खड़ा कर दिया कि महामारी के चलते मेल-इन वोटिंग की संभावना होने के कारण राष्ट्रपति के चुनाव को टाला जाना चाहिए. जानिए इस बार कोरोना काल में अमेरिका में होने वाले चुनाव की संभावना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.