हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. लोक सभा में बोले रक्षा मंत्री- हमारी सेना हर चुनौती से निबटने के लिए तैयार
संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार प्रश्नकाल न कराने को लेकर निशाने पर है. विपक्षी दलों ने कोरोना महामारी, देश में आर्थिक संकट और रक्षा के मोर्चे पर लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन टकराव मुद्दे पर संसद में बयान दिया और कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व करना चाहिए.
2. जया बोलीं- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, रवि किशन ने दिया ऐसा जवाब
मानसून सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसभा में अभिनेत्री जया बच्चन ने बिना नाम लिए ही भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जो यहां आकर काम करते हैं, अपना नाम बनाते हैं, पैसे भी कमाते हैं, और फिर उसे बदनाम भी करते हैं.
3. चुनाव से पहले बिहार को सौगात, पीएम ने सात परियोजनाओं का किया उद्घाटन
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने 541 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के लोगों को सात परियोजनाओं की सौगात दी.
4. जम्मू-कश्मीर : पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर की सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके चौधरी लाल सिंह के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई है. मामला आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़ा है. सीबीआई ने इस मामले में छापेमारी की है.
5. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छह श्रेणियों में दिया गया कोविड फंड
स्वास्थ्य विभाग ने देश में लगातार फैल रहे कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए कोविड फंड जारी किए हैं. जिसे छह विभागों में बांटा गया है. इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले और दूसरे चरण में फंड आवंटित किए गए हैं.
6. पूर्व नौसेना अधिकारी भाजपा में शामिल, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग
मुंबई की बोरीवली कोर्ट ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट करने वाले छह आरोपियों को फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके पहले मदन शर्मा ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की. राज्यपाल से भेंट के बाद उन्होंने कहा कि वह अब भाजपा और आरएसएस के साथ हैं.
7. कंगना का जया पर हमला, बोलीं- अगर मेरी जगह श्वेता होती तो भी यही कहतीं
बॉलीवुड में ड्रग्स के सेवन के मुद्दे पर जया बच्चन ने आज राज्यसभा में तीखी टिप्पणी की. उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन के बयान का जिक्र करते हुए टिप्पणी की. अब कंगना रनौत भी इस बयानबाजी में शामिल हो गई हैं.
8. भारत में चीन की कथित जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग, कांग्रेस का ह्विप
भारत में चीन की कथित जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. सांसदों की लोकसभा में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने ह्विप भी जारी किया है.
9.सैंडलवुड ड्रग केस : विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी
सैंडलवुड में ड्रग मामले में सीसीबी तत्परता से कार्रवाई कर रही है. इस मामले की जांच के ताजा घटनाक्रम में विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार आदित्य अल्वा के घर के घर सीसीबी ने छापेमारी की है.
10. विशाखापत्तनम जासूसी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, यूएपीए के तहत मामला
विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस शख्स को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एनआईए अधिकारी ने जानकारी दी है.