हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, टोल वसूली रोकेंगे, शाह ने दिए वार्ता के संकेत
दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शहर में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियत तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.
2. गायों की भलाई के नाम पर गौवंश की दुर्दशा की जा रही है: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में इस मामले को ‘गोधन न्याय योजना’ लागू कर बहुत अच्छी तरह से सुलझाया. उन्होंने कहा कि इससे यूपी सरकार प्रेरणा ले सकती है.
3. बंगाल में भाजपा को दहाई के आंकड़े के लिए करना पड़ेगा संघर्ष : प्रशांत किशोर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में बयानबाजी को लेकर तेवर तेज होने लगे हैं. टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि भाजपा दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाएगी. भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर पलटवार किया है.
4. पीएम मोदी आज वियतनामी समकक्ष के साथ करेंगे ऑनलाइन वार्ता, कई संधि होने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुच के साथ ऑनलाइन वार्ता करेंगे, जिसमें वह भारत और वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा करेंगे.
5. जनवरी में शुरू हो सकता है कोरोना से बचाव का टीकाकरण : डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जनवरी में टीकाकरण शुरू किया जा सकता है. उन्होंने कहा, इतना बड़ा देश होते हुए दुनिया के दूसरे बड़े देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है.
6. ड्रग्स केस: एनसीबी के दफ्तर पहुंचे अर्जुन रामपाल, एजेंसी ने पूछताछ के लिए भेजा था समन
अर्जुन रामपाल ड्रग मामले की जांच में पूछताछ के लिए आज एनसीबी कार्यालय पहुंचे हैं. अभिनेता को 16 दिसंबर को पेश होने के लिए समन मिला था लेकिन उन्होंने 21 दिसंबर तक का समय मांगा था.
7. हिमाचल में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बना कानून
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 'हिमाचल प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट 2019' को मंजूरी दे दी है जिसे 30 अगस्त, 2019 को विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया था.
8. शीतलहर की चपेट में भारत, कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है.
9. कर्नाटक: एंजल फॉल्स पर चढ़ाई करेंगे 'मंकी' मैन ज्योति राज
कर्नाटक के चित्रदुर्गा में रहने वाले रॉक क्लाइंबर ज्योति राज को किले की ऊंची दीवार, गगनचुंबी इमारतों पर चढ़ने में महारत हासिल है. अब मंकी मैन कहे जाने वाले ज्योति राज नई ऊंचाइयों और दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़ने की योजना बना रहे हैं.
10. केरल में अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में दो को पकड़ा
केरल के कोच्चि में एक मॉल में एक युवा मलयालम अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने वाले दो व्यक्तियों को रविवार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत आरोप दर्ज किए जाएंगे.