ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें - श्रावन का तीसरा सोमवार

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:09 AM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान होईकोर्ट में सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर आज फिर सुनवाई होगी. यह सुनवाई सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ करेगी.

2. एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण, आज से शुरू होगा पंजीयन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पैनल ने ‘कोवैक्सीन' के मानव परीक्षण की शनिवार को मंजूरी दे दी थी. इस वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए आज यानी सोमवार 20 जुलाई से पंजीयन शुरू होगा. कुछ लोग इस परीक्षण के लिए पहले ही पंजीयन करवा चुके हैं.

3. देश में कोरोना से 27,497 मौते, संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस महामारी से 11 लाख18 हजार 43 लोग संक्रमित हैं. वहीं इस कोरोना वायरस के कारण अब तक 27,497 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले चौबिस घंटों में देश में 40 हजार 425 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 681 मरीजों की मौत हो चुकी है.

4. संयुक्त अरब अमीरात ने लॉन्च किया अपना पहला मंगल मिशन

यूएई स्पेस एजेंसी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मंगल ग्रह के लिए अपना पहला अभियान लॉन्च कर दिया है. यूएई के 'होप मार्स मिशन' को सोमवार सुबह जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.

5. लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

लद्दाख के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बारूदी सुरंग पर पैर रखने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. जवान ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था.

6. कानपुर हत्याकांडः गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

कानपुर हत्याकांड मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला उर्फ डब्लू को पुलिस ने बिकरू गांव से गिरफ्तार किया है.

7. श्रावन का तीसरा सोमवार : कोरोना पर भारी पड़ी शिव भक्तों आस्था

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के कारण लागू प्रतिबंध के बीच भक्त सभी नियमों का पालन करते हुए श्नावन के तीसरे सोमवार को शिवालय में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. श्रावन के तीसरे सेमवार के साथ ही आज सोमवती अमावस्या का भी संयोग बन रहा है.

8. मार्गरेट अल्वा की पायलट को सलाह, 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि किसी 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आगे नहीं आने दे रहे हैं. दिल्ली में राहुल को अपनी युवा टीम बनाने के लिए छोड़ देना चाहिए. तब एक नया दृष्टिकोण और नया जोश पार्टी में आएगा.

9. डॉ. हर्षवर्धन ने किया प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर हर्षवर्धन ने कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की.

10. भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस'

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है.

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान होईकोर्ट में सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर आज फिर सुनवाई होगी. यह सुनवाई सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ करेगी.

2. एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण, आज से शुरू होगा पंजीयन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पैनल ने ‘कोवैक्सीन' के मानव परीक्षण की शनिवार को मंजूरी दे दी थी. इस वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए आज यानी सोमवार 20 जुलाई से पंजीयन शुरू होगा. कुछ लोग इस परीक्षण के लिए पहले ही पंजीयन करवा चुके हैं.

3. देश में कोरोना से 27,497 मौते, संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस महामारी से 11 लाख18 हजार 43 लोग संक्रमित हैं. वहीं इस कोरोना वायरस के कारण अब तक 27,497 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले चौबिस घंटों में देश में 40 हजार 425 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 681 मरीजों की मौत हो चुकी है.

4. संयुक्त अरब अमीरात ने लॉन्च किया अपना पहला मंगल मिशन

यूएई स्पेस एजेंसी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मंगल ग्रह के लिए अपना पहला अभियान लॉन्च कर दिया है. यूएई के 'होप मार्स मिशन' को सोमवार सुबह जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.

5. लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

लद्दाख के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बारूदी सुरंग पर पैर रखने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. जवान ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था.

6. कानपुर हत्याकांडः गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

कानपुर हत्याकांड मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला उर्फ डब्लू को पुलिस ने बिकरू गांव से गिरफ्तार किया है.

7. श्रावन का तीसरा सोमवार : कोरोना पर भारी पड़ी शिव भक्तों आस्था

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के कारण लागू प्रतिबंध के बीच भक्त सभी नियमों का पालन करते हुए श्नावन के तीसरे सोमवार को शिवालय में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. श्रावन के तीसरे सेमवार के साथ ही आज सोमवती अमावस्या का भी संयोग बन रहा है.

8. मार्गरेट अल्वा की पायलट को सलाह, 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि किसी 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आगे नहीं आने दे रहे हैं. दिल्ली में राहुल को अपनी युवा टीम बनाने के लिए छोड़ देना चाहिए. तब एक नया दृष्टिकोण और नया जोश पार्टी में आएगा.

9. डॉ. हर्षवर्धन ने किया प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर हर्षवर्धन ने कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की.

10. भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस'

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.