हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 73वां दिन : आज तीन घंटे का चक्का जाम, किसानों को रोकने के लिए 50 हजार जवान तैनात
तीन कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का आज 73वां दिन हैं. आंदोलनरत किसान और सरकार में सहमति नहीं बन पा रही है. इस सिलसिले में शनिवार को देशव्यापी चक्काजाम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.
2. प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ संयम बरतें अधिकारी : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भारतीय प्राधिकारों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति संयम बरतने की अपील की है.
3. पश्चिम बंगाल पहुंचे नड्डा, आज रोड शो में लेंगे हिस्सा और रथयात्रा शुरू करेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचे. वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में 'रथयात्रा' शुरू करने वाले हैं.
4. डेढ़ साल बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल
जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से इस केंद्र शासित प्रदेश में 4जी सेवा बंद थी.
5. 8 साल का बच्चा कभी नहीं गया स्कूल, पीएम को फर्राटेदार अंग्रेजी में दे रहा नसीहत
हरियाण स्थित अंबाला के धरनास्थल में एक आठ साल का बच्चा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये बच्चा कभी भी स्कूल नहीं गया. वह घर पर ही पढ़ाई लिखाई करता है लेकिन इस बच्चे की अंग्रेजी सुनकर आप भी हैरान हो जाएगें
6. राज्य सभा के रिकॉर्ड से हटाया गया कृषि मंत्री के 'खून की खेती' वाला बयान
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. तोमर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है. इस टिप्पणी पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा भी हुआ. कांग्रेस के विरोध के बाद कृषि मंत्री के बयान को राज्य सभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है.
7. भारत में फिलहाल फाइजर वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति नहीं
भारत में फाइजर की कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी नहीं मिली है. भारत के ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने फाइजर को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. वहीं फाइजर ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने अपना आवेदन वापस ले लिया है और वह एसईसी द्वारा मांगे गए अतिरिक्त डेटा के साथ फिर से आवेदन करेंगे.
8. बाल विकास सेवाओं पर कोविड-19 का प्रभाव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बढ़ा मानदेय
कोविड-19 के दौरान समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के कामकाज की अनुमति दी गई है. तदनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (AWWs) द्वारा लाभार्थियों, जैसे, बच्चों, महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को 15 दिनों में एक बार खाद्य वस्तुओं और पोषण सहायता का वितरण किया गया.
9. भारत-बांग्लादेश के बीच अनूठा संबंध है : विदेश सचिव श्रृंगला
विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कोलकाता में आयोजित तीसरे बांग्लादेश फिल्मोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भारत और बांगलादेश के बीच ऐसा सहयोगी संबंध है, जिसका दक्षिण एशिया में कोई सानी नहीं है.
10. भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा
जैसलमेर स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. दोनों के पास कोई वैध अनुमति पत्र नहीं मिला है. फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.