ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:24 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 1 PM :
TOP 10 @ 1 PM :

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की लोंगेवाला चौकी पर जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि मैं दीपावली पर खुद को आप से दूर नहीं रख सकता, इसीलिए मैं यहां आपके साथ हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज लोंगेवाला पोस्ट पर सबकी नजर है. देश की सरहद पर स्थित लोंगेवाला पोस्ट नाम हर किसी जुबां पर है. लोंगेवाला पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य गाथा लिखी थी. हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.


2.देशभर में दीपावली की धूम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

शभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,' सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. यह त्योहार आपके जीवन में और अधिक प्रसन्नता और खुशहाली लाए. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.

3.देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज 131 वां जन्मदिन है. पंडित नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से जाने जाते थे. उनका बच्चों के प्रति विशेष लगाव को देखकर आज 'बाल दिवस' भी मनाया जाता है. देश उनके योगदान को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. इस अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,'देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.


4. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और राजकुमार चार्ल्स ने दीपावली की शुभकामनाएं दी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और राजकुमार चार्ल्स ने शनिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. बोरिस जॉनसन ने कहा कि इस साल दीपावलीका विशेष महत्व है क्योंकि जिस प्रकार भगवान राम रावण को पराजित कर अपनी पत्नी सीता को वापस घर लाए थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, उसी प्रकार मुझे विश्वास है कि हम कोविड-19 महामारी पर भी विजय पाएंगे. वहीं राजकुमार चार्ल्स ने कहा कि प्रकाश का यह पर्व एक साथ आकर मिठाइयां बांटने और उपहार देने का अवसर है. पढ़ें पूरी खबर...


5.देश में कोविड-19 के 44,684 नए मामले, 520 लोगों की मौत

भारत में आज कोविड-19 के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,73,479 हो गए हैं. वहीं 520 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 हो गई है.


6. पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दीपावली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. वह आज जैसलमेर पहुंचे है. पीएम मोदी देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के बीच जाकर अपना त्योहार मनाते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं.

7. बाबा महाकाल के दरबार में मनी दिवाली, 56 पकवानों का लगाया गया महाभोग

आज अल सुबह बाबा के दरबार में दिवाली मनाई गई. रूप चतुर्दशी के मौके पर बाबा महाकाल का स्वरूप निखारा गया. परंपरा अनुसार भस्मार्ती के बाद बाबा को गर्म पानी से स्नान कराया गया. जिसके बाद बाबा महाकाल का श्रृंगार किया और पूजारियों ने फुलझड़ियां महाकाल के साथ दिवाली मनाई गई. कई श्रद्धालु बाबा के इस स्वरूप के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे.

8. महाराष्ट्र : सातारा के कराड सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 6 घायल

महाराष्ट्र के सातारा जिले में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन- पुरुष एक महिला और एक तीन साल का बच्चा शामिल है.


9.मध्य प्रदेश: दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के ककरा गांव में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.


10. तेलंगाना: युवक ने बनाई कम लागत वाली लिथियम बैटरी, जानें खासियत

हैदराबाद के युवा शशिधर ने राज्य सरकार से मदद की उम्मीद की है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का जमाना है और इसे प्रोत्साहन मिलना चाहिए.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की लोंगेवाला चौकी पर जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि मैं दीपावली पर खुद को आप से दूर नहीं रख सकता, इसीलिए मैं यहां आपके साथ हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज लोंगेवाला पोस्ट पर सबकी नजर है. देश की सरहद पर स्थित लोंगेवाला पोस्ट नाम हर किसी जुबां पर है. लोंगेवाला पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य गाथा लिखी थी. हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.


2.देशभर में दीपावली की धूम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

शभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,' सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. यह त्योहार आपके जीवन में और अधिक प्रसन्नता और खुशहाली लाए. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.

3.देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज 131 वां जन्मदिन है. पंडित नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से जाने जाते थे. उनका बच्चों के प्रति विशेष लगाव को देखकर आज 'बाल दिवस' भी मनाया जाता है. देश उनके योगदान को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. इस अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,'देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.


4. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और राजकुमार चार्ल्स ने दीपावली की शुभकामनाएं दी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और राजकुमार चार्ल्स ने शनिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. बोरिस जॉनसन ने कहा कि इस साल दीपावलीका विशेष महत्व है क्योंकि जिस प्रकार भगवान राम रावण को पराजित कर अपनी पत्नी सीता को वापस घर लाए थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, उसी प्रकार मुझे विश्वास है कि हम कोविड-19 महामारी पर भी विजय पाएंगे. वहीं राजकुमार चार्ल्स ने कहा कि प्रकाश का यह पर्व एक साथ आकर मिठाइयां बांटने और उपहार देने का अवसर है. पढ़ें पूरी खबर...


5.देश में कोविड-19 के 44,684 नए मामले, 520 लोगों की मौत

भारत में आज कोविड-19 के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,73,479 हो गए हैं. वहीं 520 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 हो गई है.


6. पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दीपावली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. वह आज जैसलमेर पहुंचे है. पीएम मोदी देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के बीच जाकर अपना त्योहार मनाते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं.

7. बाबा महाकाल के दरबार में मनी दिवाली, 56 पकवानों का लगाया गया महाभोग

आज अल सुबह बाबा के दरबार में दिवाली मनाई गई. रूप चतुर्दशी के मौके पर बाबा महाकाल का स्वरूप निखारा गया. परंपरा अनुसार भस्मार्ती के बाद बाबा को गर्म पानी से स्नान कराया गया. जिसके बाद बाबा महाकाल का श्रृंगार किया और पूजारियों ने फुलझड़ियां महाकाल के साथ दिवाली मनाई गई. कई श्रद्धालु बाबा के इस स्वरूप के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे.

8. महाराष्ट्र : सातारा के कराड सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 6 घायल

महाराष्ट्र के सातारा जिले में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन- पुरुष एक महिला और एक तीन साल का बच्चा शामिल है.


9.मध्य प्रदेश: दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के ककरा गांव में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.


10. तेलंगाना: युवक ने बनाई कम लागत वाली लिथियम बैटरी, जानें खासियत

हैदराबाद के युवा शशिधर ने राज्य सरकार से मदद की उम्मीद की है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का जमाना है और इसे प्रोत्साहन मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.