ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 7 pm
top news at 7 pm
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:00 PM IST

1. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. गत 9 मई से उनकी हालत नाजुक थी. जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अजीत जोगी के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सीएम बघेल ने जताया शोक

2. पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच शुक्रवार को अपराह्न बैठक हुई. दोनों नेताओं ने कोरोना संकट और लॉकडाउन की समीक्षा की. सरकारी सूत्रों के अनुसार शाह ने लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय से प्रधानमंंत्री को अवगत कराया. संकेत यह भी मिल रहा है कि लॉकडाउन को और दो सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है.

3. चौथी तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर 3.1 प्रतिशत

देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की आखिरी (जनवरी-मार्च) तिमाही में धीमी पड़कर 3.1 प्रतिशत रही.

4. भारत में कोरोना : दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 1,106 पॉजिटिव, कुल 398 मौतें

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति से एक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.

5. भारत के बाद चीन ने भी ठुकराया ट्रंप की मध्यस्थता का प्रस्ताव

भारत के बाद अब चीन ने दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा संबंधी तनाव समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

6. आंध्र सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज किया एसईसी की नियुक्ति का अध्यादेश

आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में बदलाव संबंधी अध्यादेश को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सरकार द्वारा जारी अध्यादेश अमान्य करार दिया है.

7. गरीब परिवारों की महिलाओं को 25 लाख सैनिटरी नैपकिन बांटेगी महिला कांग्रेस

लॉकडाउन में गरीबों, महिलाओं, बच्चों के देखभाल को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. सुष्मिता देव ने कहा, श्रमिक ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं, पृथक-वास केंद्रों (क्वारंटीन सेंटर) में रह रही महिलाओं और दूसरी गरीब महिलाओं को अब तक करीब पांच लाख नैपकिन बांटी जा चुकी हैं.

8. प्रतिदिन तीन लाख श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचा रही रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि 279 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 20 मई तक चलाई गई हैं. राज्यों द्वारा अनुरोध के बाद इन ट्रेनों को समायोजित किया गया. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दैनिक आधार पर लगभग तीन लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

9. कोरोना काल में एक करोड़ बच्चे हो सकते हैं कुपोषण के शिकार

कोरोना वायरस ने दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों को पस्त कर दिया है. वे दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. इस पर संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने गंभीर चिंता जताई है. गरीब राष्ट्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए पौष्टिक आहार का खर्च उठाना मुश्किल हो जाएगा.

10. एक जून को केरल पहुंचेगा मानसून : मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा है कि एक जून को मॉनसून केरल से टकराएगा, यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि पहला सप्ताह विशेष रूप से महाराष्ट्र तक पश्चिमी तट के लिए अच्छा रहने वाला है.

1. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. गत 9 मई से उनकी हालत नाजुक थी. जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अजीत जोगी के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सीएम बघेल ने जताया शोक

2. पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच शुक्रवार को अपराह्न बैठक हुई. दोनों नेताओं ने कोरोना संकट और लॉकडाउन की समीक्षा की. सरकारी सूत्रों के अनुसार शाह ने लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय से प्रधानमंंत्री को अवगत कराया. संकेत यह भी मिल रहा है कि लॉकडाउन को और दो सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है.

3. चौथी तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर 3.1 प्रतिशत

देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की आखिरी (जनवरी-मार्च) तिमाही में धीमी पड़कर 3.1 प्रतिशत रही.

4. भारत में कोरोना : दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 1,106 पॉजिटिव, कुल 398 मौतें

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति से एक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.

5. भारत के बाद चीन ने भी ठुकराया ट्रंप की मध्यस्थता का प्रस्ताव

भारत के बाद अब चीन ने दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा संबंधी तनाव समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

6. आंध्र सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज किया एसईसी की नियुक्ति का अध्यादेश

आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में बदलाव संबंधी अध्यादेश को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सरकार द्वारा जारी अध्यादेश अमान्य करार दिया है.

7. गरीब परिवारों की महिलाओं को 25 लाख सैनिटरी नैपकिन बांटेगी महिला कांग्रेस

लॉकडाउन में गरीबों, महिलाओं, बच्चों के देखभाल को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. सुष्मिता देव ने कहा, श्रमिक ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं, पृथक-वास केंद्रों (क्वारंटीन सेंटर) में रह रही महिलाओं और दूसरी गरीब महिलाओं को अब तक करीब पांच लाख नैपकिन बांटी जा चुकी हैं.

8. प्रतिदिन तीन लाख श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचा रही रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि 279 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 20 मई तक चलाई गई हैं. राज्यों द्वारा अनुरोध के बाद इन ट्रेनों को समायोजित किया गया. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दैनिक आधार पर लगभग तीन लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

9. कोरोना काल में एक करोड़ बच्चे हो सकते हैं कुपोषण के शिकार

कोरोना वायरस ने दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों को पस्त कर दिया है. वे दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. इस पर संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने गंभीर चिंता जताई है. गरीब राष्ट्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए पौष्टिक आहार का खर्च उठाना मुश्किल हो जाएगा.

10. एक जून को केरल पहुंचेगा मानसून : मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा है कि एक जून को मॉनसून केरल से टकराएगा, यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि पहला सप्ताह विशेष रूप से महाराष्ट्र तक पश्चिमी तट के लिए अच्छा रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.