ETV Bharat / bharat

TOP 10@7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - 86 people died

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Top 10 News
10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:02 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 21वीं सदी सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है : पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी ज्ञान का युग है. यह सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है.

2. अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे.

3. महबूबा मुफ्ती की हिरासत को बढ़ाया जाना कानून का दुरूपयोग : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएसए के तहत पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की हिरासत बढ़ाए जाने पर कहा है कि उनकी हिरासत बढ़ाया जाना 'कानून का दुरूपयोग' और देश के प्रत्येक नागरिक के 'संवैधानिक अधिकारों पर हमला' है.

4. अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने का एक साल, जानें क्या बदला

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति का एक साल पूरा होने को है. केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए विकास वाले पैकेजों की घोषणा से भव्य पहाड़ों वाली यह घाटी जीवंत हो गई है. इस घाटी में एक नए युग की उम्मीद जगी है

5. राम मंदिर का निर्माण देश की अस्मिता से जुड़ा है : भैय्याजी जोशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने कहा है कि गवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण केवल आस्था के एक केंद्र या एक और मंदिर की स्थापना नहीं बल्कि देश की अस्मिता और मानव कल्याण से जुड़ा विषय है.

6. कोरोना महामारी : 5.65 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 36,511 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16.95 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,118 नए मामले दर्ज किए गए और 764 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,65,103 तक पहुंच गए हैं.

7. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन : विनय कटियार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं भाजपा में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.

8. पंजाब : जहरीली शराब से अब तक 86 लोगों की मौत, सात आबकारी अधिकारी निलंबित

पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. इस मामले में सात आबकारी अधिकारियों और छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है है.

9. अफगानिस्तान में प्रताड़ना के शिकार सात सौ और सिखों को भारत लाने की तैयारी

बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी सरदार आरपी सिंह ने कहा है कि सिखों का पहला जत्था आने के बाद अभी अफगानिस्तान से करीब सात सौ और सिखों ने आने की इच्छा जताई है. अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास ऐसे सिखों के संपर्क में हैं. सभी सिखों को भारत लाने की तैयारी है.

10. सुशांत आत्महत्या मामले को सुलझाने में बिहार पुलिस सक्षम : डीजीपी

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पर मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ कर सजा देंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 21वीं सदी सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है : पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी ज्ञान का युग है. यह सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है.

2. अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे.

3. महबूबा मुफ्ती की हिरासत को बढ़ाया जाना कानून का दुरूपयोग : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएसए के तहत पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की हिरासत बढ़ाए जाने पर कहा है कि उनकी हिरासत बढ़ाया जाना 'कानून का दुरूपयोग' और देश के प्रत्येक नागरिक के 'संवैधानिक अधिकारों पर हमला' है.

4. अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने का एक साल, जानें क्या बदला

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति का एक साल पूरा होने को है. केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए विकास वाले पैकेजों की घोषणा से भव्य पहाड़ों वाली यह घाटी जीवंत हो गई है. इस घाटी में एक नए युग की उम्मीद जगी है

5. राम मंदिर का निर्माण देश की अस्मिता से जुड़ा है : भैय्याजी जोशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने कहा है कि गवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण केवल आस्था के एक केंद्र या एक और मंदिर की स्थापना नहीं बल्कि देश की अस्मिता और मानव कल्याण से जुड़ा विषय है.

6. कोरोना महामारी : 5.65 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 36,511 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16.95 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,118 नए मामले दर्ज किए गए और 764 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,65,103 तक पहुंच गए हैं.

7. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन : विनय कटियार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं भाजपा में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.

8. पंजाब : जहरीली शराब से अब तक 86 लोगों की मौत, सात आबकारी अधिकारी निलंबित

पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. इस मामले में सात आबकारी अधिकारियों और छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है है.

9. अफगानिस्तान में प्रताड़ना के शिकार सात सौ और सिखों को भारत लाने की तैयारी

बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी सरदार आरपी सिंह ने कहा है कि सिखों का पहला जत्था आने के बाद अभी अफगानिस्तान से करीब सात सौ और सिखों ने आने की इच्छा जताई है. अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास ऐसे सिखों के संपर्क में हैं. सभी सिखों को भारत लाने की तैयारी है.

10. सुशांत आत्महत्या मामले को सुलझाने में बिहार पुलिस सक्षम : डीजीपी

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पर मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ कर सजा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.