ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - गाजीपुर बॉर्डर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:26 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज से संसद का बजट सत्र, विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति, हंगामे के आसार

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है. विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

2. शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी पहनेंगी सैन्य वर्दी, ज्वाइन करेंगी ट्रेनिंग अकादमी

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल अब सेना में शामिल होने जा रही हैं. ज्योति ने अपने चौथे प्रयास में एसएससी परीक्षा पास की थी. अब ज्योति एक साल के प्रशिक्षण के लिए चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी जा रही हैं.

3. गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे किसान, आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत

गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया हमारे पास अभी ऐसा(प्रदर्शन स्थल खाली करने का) कोई आदेश नहीं आया है. कल शाम को डीएम की तरफ से एक नोटिस आया था, उस पर चर्चा करने के बाद उसका जवाब देंगे.

4.कोरोना काल में आयोग के समक्ष चुनौतियों पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

कोरोना काल में चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव समेत में कई राज्यों में उप-चुनाव कराए. इन चुनावों को कराने में चुनाव आयोग को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और इन चुनौतियों से निपटने के लिए कैसी तैयारियों करनी पड़ीं. इसी तहर के कई मुद्दो पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से खास बात की.

5. राजस्थान : एक ही परिवार की 4 महिलाओं से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

एक ही परिवार की चार महिलाओं से दुष्कर्म करने वाले आरोपी विष्णु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विष्णु गुर्जर एक ढाबा चलाता है और पीड़िता उसके ढाबे पर लेबर के रूप में काम करती थी, आरोपी का उनके घर भी आना जाना था.

6. VIDEO : जब जम्मू कश्मीर में बर्फ के बीच धू-धू कर जला स्कूल

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अमर बाग इमाम साहिब इलाके में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग लग गई. स्कूल के आसपास इतनी बर्फ थी कि आपातकालीन विभाग के अधिकारी समय पर नहीं पहुंच सके और देखते ही देखते स्कूल की इमारत राख के ढेर में बदल गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले ही पानी की कमी है, जिसके चलते वे आग बुझाने में नाकाम रहे. उन्होंने बताया कि स्कूल जाने वाली सड़क पर लगभग दो फीट बर्फ जमा हो गई थी, जिसके चलते वाहन भी नहीं जा सके और स्कूल राख के ढेर में तब्दील हो गया. बता दें कि आग के कारणों का पता नहीं लग सका है.

7. भारत ने कई देशों को भेंट की कोरोना वैक्सीन की 55 लाख खुराक : विदेश मंत्रालय

भारत ने विस्तारित पड़ोस में स्थित देशों सहित कई देशों को कोरोना वायरस की अब तक 55 लाख खुराक भेंट स्वरूप प्रदान की है . इसके अलावा अनेक देशों को वाणिज्यिक स्तर पर टीकों की आपूर्ति की जा रही है.

8. 5जी सेवाओं के लिए ₹61 हजार करोड़ का स्पेक्ट्रम खाली करने के लिए केंद्र सहमत

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 5जी सेवाओं के लिए 3300-3600 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 300 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश की है. भारतीय नौसेना और इसरो के इस्‍तेमाल के कारण टेलिकॉम सर्विसेस के लिए सिर्फ 175 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम ही बचा है.

9. दिल्ली हिंसा के लिए मोदी-शाह जिम्मेदार, संसद में उठाएंगे मुद्दा : खड़गे

अंतरिक्ष विभाग और रक्षा मंत्रालय ने 5जी सेवाओं के लिए संभवत: 61,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खाली करने की सहमति दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

10. बिकरू कांड : गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की अग्रिम जमानत मंजूर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को एक मामले में अग्रिम जमानत दे दी है. धोखाधड़ी के एक मामले में ऋचा दुबे ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज से संसद का बजट सत्र, विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति, हंगामे के आसार

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है. विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

2. शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी पहनेंगी सैन्य वर्दी, ज्वाइन करेंगी ट्रेनिंग अकादमी

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल अब सेना में शामिल होने जा रही हैं. ज्योति ने अपने चौथे प्रयास में एसएससी परीक्षा पास की थी. अब ज्योति एक साल के प्रशिक्षण के लिए चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी जा रही हैं.

3. गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे किसान, आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत

गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया हमारे पास अभी ऐसा(प्रदर्शन स्थल खाली करने का) कोई आदेश नहीं आया है. कल शाम को डीएम की तरफ से एक नोटिस आया था, उस पर चर्चा करने के बाद उसका जवाब देंगे.

4.कोरोना काल में आयोग के समक्ष चुनौतियों पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

कोरोना काल में चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव समेत में कई राज्यों में उप-चुनाव कराए. इन चुनावों को कराने में चुनाव आयोग को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और इन चुनौतियों से निपटने के लिए कैसी तैयारियों करनी पड़ीं. इसी तहर के कई मुद्दो पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से खास बात की.

5. राजस्थान : एक ही परिवार की 4 महिलाओं से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

एक ही परिवार की चार महिलाओं से दुष्कर्म करने वाले आरोपी विष्णु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विष्णु गुर्जर एक ढाबा चलाता है और पीड़िता उसके ढाबे पर लेबर के रूप में काम करती थी, आरोपी का उनके घर भी आना जाना था.

6. VIDEO : जब जम्मू कश्मीर में बर्फ के बीच धू-धू कर जला स्कूल

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अमर बाग इमाम साहिब इलाके में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग लग गई. स्कूल के आसपास इतनी बर्फ थी कि आपातकालीन विभाग के अधिकारी समय पर नहीं पहुंच सके और देखते ही देखते स्कूल की इमारत राख के ढेर में बदल गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले ही पानी की कमी है, जिसके चलते वे आग बुझाने में नाकाम रहे. उन्होंने बताया कि स्कूल जाने वाली सड़क पर लगभग दो फीट बर्फ जमा हो गई थी, जिसके चलते वाहन भी नहीं जा सके और स्कूल राख के ढेर में तब्दील हो गया. बता दें कि आग के कारणों का पता नहीं लग सका है.

7. भारत ने कई देशों को भेंट की कोरोना वैक्सीन की 55 लाख खुराक : विदेश मंत्रालय

भारत ने विस्तारित पड़ोस में स्थित देशों सहित कई देशों को कोरोना वायरस की अब तक 55 लाख खुराक भेंट स्वरूप प्रदान की है . इसके अलावा अनेक देशों को वाणिज्यिक स्तर पर टीकों की आपूर्ति की जा रही है.

8. 5जी सेवाओं के लिए ₹61 हजार करोड़ का स्पेक्ट्रम खाली करने के लिए केंद्र सहमत

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 5जी सेवाओं के लिए 3300-3600 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 300 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश की है. भारतीय नौसेना और इसरो के इस्‍तेमाल के कारण टेलिकॉम सर्विसेस के लिए सिर्फ 175 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम ही बचा है.

9. दिल्ली हिंसा के लिए मोदी-शाह जिम्मेदार, संसद में उठाएंगे मुद्दा : खड़गे

अंतरिक्ष विभाग और रक्षा मंत्रालय ने 5जी सेवाओं के लिए संभवत: 61,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खाली करने की सहमति दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

10. बिकरू कांड : गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की अग्रिम जमानत मंजूर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को एक मामले में अग्रिम जमानत दे दी है. धोखाधड़ी के एक मामले में ऋचा दुबे ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.