ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - मुद्रास्फीति के कारण नहीं दर कटौती का फैसला

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:15 AM IST

हैदराबाद: देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

2. सैन्य वार्ता से पहले अधिकारियों ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा

पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों की वापसी के लिए रूपरेखा तैयार करने के विशेष एजेंडा के साथ कोर कमांडरों की वार्ता हो रही है.जिस पर शीर्ष स्तर के मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों ने 12 अक्टूबर को चीनी सेना पीएलए के साथ होने वाली कोर कमांडर स्तर की वार्ता के सातवें दौर की रणनीति पर शुक्रवार को बातचीत की और पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा हालात का जायजा लिया.

3. बिहार चुनाव : मोदी-नीतीश के अलावा राहुल और ठाकरे होंगे स्टार प्रचार

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचारकों के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम दिए गए हैं.

4. यूपी : गैंगरेप की कोशिश के बाद पीड़िता को चलती गाड़ी से फेंका

यूपी में दुष्कर्म में नाकाम भांजे ने मामी को मरा समझकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फेंक दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

5. भीमा कोरेगांव केस : एनआईए ने कहा- आईएसआई के संपर्क में थे नवलखा

भीमा कोरेगांव मामले में नवलखा की भूमिका और भागीदारी को उजागर करते हुए एनआईए ने अपने आरोप पत्र में दावा किया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके सीपीआई (माओवादी) कैडरों के बीच गुप्त संचार हुआ था. एनआईए ने कहा नवलखा को सरकार के खिलाफ बुद्धिजीवियों को एकजुट करने का काम सौंपा गया था. वह कुछ तथ्य-खोज समितियों का हिस्सा थे और उन्हें सीपीआई (माओवादी) की गुरिल्ला गतिविधियों के लिए कैडर भर्ती करने का काम सौंपा गया था. एजेंसी ने कहा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ भी उनके संबंध सामने आए हैं.

6. क्वाड बैठक से चिंतित चीन, कहा- गुट न बनाएं, हितों को खतरा

कोरोना काल के बीच ऑनलाइन के बजाय व्यक्तिगत रूप से छह अक्टूबर को टोक्यो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने मौजूदगी दर्ज कराई. इस बैठक को लेकर जापान में चीनी दूतावास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हिंद-प्रशांत क्वाड के विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक से चीन चिंतित है.

7. बार्बी डॉल बनाती हैं आंध्र प्रदेश की शारदा, गिनीज बुक में मिली जगह

बचपन में गुड़ियों से खेलने का शौक हर किसी को होता है. आंध्र प्रदेश की शारदा मणि ने बार्बी गुड़ियों को पारंपरिक परिधान में तैयार किया है. इसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है.

8. मुद्रास्फीति के कारण नहीं दर कटौती का फैसला : अर्थशास्त्री डीके जोशी

रिजर्व बैंक के प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के लिए गए निर्णय का मकसद मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखना है. आरबीआई मौद्रिक नीति ढांचे के तहत काम कर रहा है, जिसके लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य तय करने की आवश्यकता होती है. महंगाई को 2-3 फीसदी के रेंज (लक्ष्य) में रखना उनका काम है. ईटीवी भारत ने मौद्रिक नीति ढांचे के तहत अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी से खास बातचीत की.

9. लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी ब्रांड वैल्यू जीरो : सुशील मोदी

लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है.

10. सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश

एलजेपी संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में सहानुभूति फैक्टर सियासी समीकरण बना और बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसका सीधा नुकसान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हो सकता है.

हैदराबाद: देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

2. सैन्य वार्ता से पहले अधिकारियों ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा

पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों की वापसी के लिए रूपरेखा तैयार करने के विशेष एजेंडा के साथ कोर कमांडरों की वार्ता हो रही है.जिस पर शीर्ष स्तर के मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों ने 12 अक्टूबर को चीनी सेना पीएलए के साथ होने वाली कोर कमांडर स्तर की वार्ता के सातवें दौर की रणनीति पर शुक्रवार को बातचीत की और पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा हालात का जायजा लिया.

3. बिहार चुनाव : मोदी-नीतीश के अलावा राहुल और ठाकरे होंगे स्टार प्रचार

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचारकों के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम दिए गए हैं.

4. यूपी : गैंगरेप की कोशिश के बाद पीड़िता को चलती गाड़ी से फेंका

यूपी में दुष्कर्म में नाकाम भांजे ने मामी को मरा समझकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फेंक दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

5. भीमा कोरेगांव केस : एनआईए ने कहा- आईएसआई के संपर्क में थे नवलखा

भीमा कोरेगांव मामले में नवलखा की भूमिका और भागीदारी को उजागर करते हुए एनआईए ने अपने आरोप पत्र में दावा किया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके सीपीआई (माओवादी) कैडरों के बीच गुप्त संचार हुआ था. एनआईए ने कहा नवलखा को सरकार के खिलाफ बुद्धिजीवियों को एकजुट करने का काम सौंपा गया था. वह कुछ तथ्य-खोज समितियों का हिस्सा थे और उन्हें सीपीआई (माओवादी) की गुरिल्ला गतिविधियों के लिए कैडर भर्ती करने का काम सौंपा गया था. एजेंसी ने कहा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ भी उनके संबंध सामने आए हैं.

6. क्वाड बैठक से चिंतित चीन, कहा- गुट न बनाएं, हितों को खतरा

कोरोना काल के बीच ऑनलाइन के बजाय व्यक्तिगत रूप से छह अक्टूबर को टोक्यो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने मौजूदगी दर्ज कराई. इस बैठक को लेकर जापान में चीनी दूतावास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हिंद-प्रशांत क्वाड के विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक से चीन चिंतित है.

7. बार्बी डॉल बनाती हैं आंध्र प्रदेश की शारदा, गिनीज बुक में मिली जगह

बचपन में गुड़ियों से खेलने का शौक हर किसी को होता है. आंध्र प्रदेश की शारदा मणि ने बार्बी गुड़ियों को पारंपरिक परिधान में तैयार किया है. इसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है.

8. मुद्रास्फीति के कारण नहीं दर कटौती का फैसला : अर्थशास्त्री डीके जोशी

रिजर्व बैंक के प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के लिए गए निर्णय का मकसद मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखना है. आरबीआई मौद्रिक नीति ढांचे के तहत काम कर रहा है, जिसके लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य तय करने की आवश्यकता होती है. महंगाई को 2-3 फीसदी के रेंज (लक्ष्य) में रखना उनका काम है. ईटीवी भारत ने मौद्रिक नीति ढांचे के तहत अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी से खास बातचीत की.

9. लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी ब्रांड वैल्यू जीरो : सुशील मोदी

लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है.

10. सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश

एलजेपी संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में सहानुभूति फैक्टर सियासी समीकरण बना और बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसका सीधा नुकसान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.