हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. एलएसी गतिरोध : सरकार चीन के साथ सैन्य वार्ता की समीक्षा करेगी
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में बीते कई माह से विवाद चल रहा है. इसको सुझाने के लिए दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की सात दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है. भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता की चीन अध्ययन समूह (सीएसजी) द्वारा व्यापक समीक्षा किए जाने की उम्मीद है.
2. महाराष्ट्र, तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अब तक 31 की मौत
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो गई, वहीं कर्नाटक में भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के काकीनाडा तट से गुजरने के कारण दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही हुई.
3. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनडीआरएफ हर चुनौती से लड़ने को तैयार
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की अतिरिक्त टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. इस प्राकृतिक आपदा में 10 से अधिक लोगों की जान चली गई है.
4. मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सपा ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.
5. महाराष्ट्र : कल से चलेगी मेट्रो, पुस्तकालय भी खुलेंगे
महराष्ट्र में कल मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी. इसके आलावा राज्य में दोबार पुस्तकालय भी खोले जाएंगे, जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को घोलने पर कोई फैसला नहीं किया है.
6. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को ₹520 करोड़ के विशेष पैकेज की मंजूरी
केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को ₹520 करोड़ के विशेष पैकेज की मंजूरी दी गई है. इस पैकेज के जरिए दोनों केंद्र शासित प्रदेशों का विकास किया जाएगा.
7. बिहार चुनाव : तेजस्वी सहित अब तक 340 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
तीसरे चरण के लिए अभी तक 19 लोगों ने नामांकन भरा है. बिहार में कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है.
8. बाहुबलियों के साथ हैं तेजस्वी यादव? जानें राजद का जवाब
आरजेडी अपने पुराने ढर्रे पर चल चुकी है और जमकर अपराधियों और बाहुबलियों को टिकट बांट रही है, या फिर यह कहा जा सकता है कि इस बार आरजेडी बाहुबलियों के दम पर तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहती है.
9. पंजाब : सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण
पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा की.
10. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 63,509 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में बुधवार को कुल कोविड मामले 72,39,389 हो गए. गौरतलब है कि मंगलवार को दर्ज किए गए कोविड के 55,342 नए मामलों से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने संक्रमण की संख्या कम आने की उम्मीद जताई थी.