ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top national news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:12 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राहुल नहीं, तेजस्वी की है 'डिमांड'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है कि उन्होंने आने में बहुत देर कर दी. इस बीच तेजस्वी यादव की डिमांड बढ़ गई. महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल के बजाए, तेजस्वी से चुनाव प्रचार करने पर जोर दे रहे हैं. एक विश्लेषण बिहार ब्यूरो प्रमुख अमित भेलारी का.

2. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाईडेन के बीच अंतिम बहस जारी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच अंतिम बहस आज हो रही है. अमेरिकी समयानुसार रात के 9 बजे यह डिबेट शुरू हुई है.

3. बिहार : पीएम मोदी की चुनावी रैली, नीतीश भी होंगे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस समय बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी अपने भाषण में किन-किन मुद्दों को उठाते हैं और उनके निशाने पर कौन-कौन सी पार्टियां हैं.

4. आरटीपीसीआर-एंटीजन किट के बाद आया 'फेलूदा' टेस्ट

आरटीपीसीआर और एंटीजन किट के बाद कोरोना की जांच के लिए फेलूदा टेस्ट आया है. यह दुनिया का सबसे सस्ता कोरोना टेस्ट है. इसके परिणाम भी दोनों जांचों की अपेक्षा सटीक आते हैं. क्या है फेलूदा टेस्ट, जानें.

5. बिहार : मुफ्त वैक्सीन के वादे पर छिड़ी 'जंग', चुनाव आयोग में शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में बिहार के सभी लोगों के लिए कोरोना के टीके मुफ्त में देने की घोषणा की है. इसके बाद इस विषय पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते हुए कहा कि टीके पर हक पूरे देश का है. इस मामले पर चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है.

6. पटना : कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स का छापा

कांग्रेस मुख्यालय पर इनकम टैक्स के छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्त सिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा और जदयू महागठबंधन से घबरा गई है इसलिए इस तरह की कार्रवाई पर उतर आई है.

7. कश्मीर पर पाक समर्थित कबायली आक्रमण भारत पर हमला था : प्रहलाद पटेल

22 अक्टूबर, 1947 को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर हमला करने का दुस्साहस किया था. इस दिन की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कबायली आक्रमण स्वतंत्र भारत पर हमला था.

8. देश के छात्रों से गुजरता है पांच ट्रीलियन अर्थव्यवस्था का रास्ता : निशंक

एनआईटी वारंगल के 18वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अब समय आ गया है जब छात्रों में भरोसा जगाया जाए कि देश में ही आज विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध है और यहां के छात्रों को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है.

9. मोदी का आशीर्वाद लेकर कहीं लालू के पास न चले जाएं नीतीश : चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार लालू के साथ जा सकते हैं. वे पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने की बात तो कहते हैं, लेकिन चुनाव बाद लालू के साथ चले जाएं, तो कोई आश्चर्य नहीं.

10. केरल : पूर्व राज्यपाल राजशेखरन वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी

केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन को वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी बनाया गया है. भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक एन हरिकुमार भी आरोपी बनाए गए हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राहुल नहीं, तेजस्वी की है 'डिमांड'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है कि उन्होंने आने में बहुत देर कर दी. इस बीच तेजस्वी यादव की डिमांड बढ़ गई. महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल के बजाए, तेजस्वी से चुनाव प्रचार करने पर जोर दे रहे हैं. एक विश्लेषण बिहार ब्यूरो प्रमुख अमित भेलारी का.

2. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाईडेन के बीच अंतिम बहस जारी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच अंतिम बहस आज हो रही है. अमेरिकी समयानुसार रात के 9 बजे यह डिबेट शुरू हुई है.

3. बिहार : पीएम मोदी की चुनावी रैली, नीतीश भी होंगे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस समय बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी अपने भाषण में किन-किन मुद्दों को उठाते हैं और उनके निशाने पर कौन-कौन सी पार्टियां हैं.

4. आरटीपीसीआर-एंटीजन किट के बाद आया 'फेलूदा' टेस्ट

आरटीपीसीआर और एंटीजन किट के बाद कोरोना की जांच के लिए फेलूदा टेस्ट आया है. यह दुनिया का सबसे सस्ता कोरोना टेस्ट है. इसके परिणाम भी दोनों जांचों की अपेक्षा सटीक आते हैं. क्या है फेलूदा टेस्ट, जानें.

5. बिहार : मुफ्त वैक्सीन के वादे पर छिड़ी 'जंग', चुनाव आयोग में शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में बिहार के सभी लोगों के लिए कोरोना के टीके मुफ्त में देने की घोषणा की है. इसके बाद इस विषय पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते हुए कहा कि टीके पर हक पूरे देश का है. इस मामले पर चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है.

6. पटना : कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स का छापा

कांग्रेस मुख्यालय पर इनकम टैक्स के छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्त सिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा और जदयू महागठबंधन से घबरा गई है इसलिए इस तरह की कार्रवाई पर उतर आई है.

7. कश्मीर पर पाक समर्थित कबायली आक्रमण भारत पर हमला था : प्रहलाद पटेल

22 अक्टूबर, 1947 को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर हमला करने का दुस्साहस किया था. इस दिन की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कबायली आक्रमण स्वतंत्र भारत पर हमला था.

8. देश के छात्रों से गुजरता है पांच ट्रीलियन अर्थव्यवस्था का रास्ता : निशंक

एनआईटी वारंगल के 18वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अब समय आ गया है जब छात्रों में भरोसा जगाया जाए कि देश में ही आज विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध है और यहां के छात्रों को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है.

9. मोदी का आशीर्वाद लेकर कहीं लालू के पास न चले जाएं नीतीश : चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार लालू के साथ जा सकते हैं. वे पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने की बात तो कहते हैं, लेकिन चुनाव बाद लालू के साथ चले जाएं, तो कोई आश्चर्य नहीं.

10. केरल : पूर्व राज्यपाल राजशेखरन वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी

केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन को वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आरोपी बनाया गया है. भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक एन हरिकुमार भी आरोपी बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.