ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - विधानसभा चुनाव

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top national news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:07 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएलए सैनिक को छोड़ने के लिए चीन ने भारत से लगाई गुहार

भारतीय सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में चीनी सैनिक को पकड़ा था. अब चीन ने भारतीय सेना से उसके सैनिक को रिहा करने की गुहार लगाई है.

2. पंजाब : कृषि कानूनों के खिलाफ सीएम अमरिंदर सिंह ने पेश किया बिल

केंद्र द्वारा स्वीकृत कृषि बिल के पुरजोर विरोध के बाद पंजाब सरकार का विधान सभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो चुका है. आज सत्र के दूसरे दिन बिल पेश किया गया है. इससे पहले 'आप' सदस्यों ने सदन के अंदर ही धरना लगा दिया.

3. मौसम विभाग की तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय हिस्सों में भी बारिश को लेकर चेतावनी दी है.

4. 'भारत पहला देश होगा जो स्कूल में सिखाएगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस'

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 'नई शिक्षा नीति-2020 और स्वामी विवेकानंद के शिक्षा संबंधी विचार' विषय पर आयोजित वेबिनार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत को शैक्षणिक केंद्र बनाने के स्वामी विवेकानंद के स्वप्न को साकार करेगी. भारत दुनिया का पहला देश होगा जो स्कूली शिक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिखाएगा.

5. तीन महीने में सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में मिले 46,791 संक्रमित

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. इससे पहले 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में 7,48,538 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 67,33,329 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है.

6. राजस्थान : भरे बाजार में महिला के अपहरण की कोशिश, देखें वीडियो

धौलपुर के बाड़ी में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ बदमाश एक विवाहिता के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध पर उसका अपहरण कर ले जाने लगे लेकिन शोर मचाने पर लोग जुटे तो बदमाश विवाहिता को छोड़कर बोलेरो से भाग निकले.

7. बिहार के वह लॉ मेकर्स, जिनके अपराधों से भर गई एफआईआर की कॉपी

'लॉ मेकर्स', जो विधानसभा में राज्य के लिए और संसद में देश के लिए नए-नए कानून लाते हैं. लेकिन जब यही सांसद या विधायक कानून के शिंकजे में हो, तो क्या?

8. जम्मू-कश्मीर : जल्द खोला जाएगा ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर, मरम्मत जारी

धार्मिक विरासतें इतिहास की अहम साक्षी होती हैं. वर्तमान पीढ़ी को इनके बारे में जानने और इनका अस्तित्व बचाए रखने के लिए इनका रखरखाव बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सदियों पुराने रघुनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य कर रही है.

9. झारखंड के दागी नेता : जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 142 आपराधिक मामले पेंडिंग

सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए यह बड़ी हैरत की बात है कि जिन जनप्रतिनिधियों पर राज्य के विकास और कानून बनाने की जिम्मेदारी है, वही कानून के उल्लंघन के आरोप झेल रहे हैं. झारखंड के सांसद और विधायक भी इन आरोपों से अछूते नहीं हैं. इनमें से कुछ माननीयों पर तो हत्या और घोटाला जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

10. विधानसभा चुनाव : मतदान के पहले सीएम के गांव में नाराज हैं लोग !

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण विगहा के लोग यहां पर हुए विकास कार्यों के बाद भी नाराज हैं. नालंदा जिले के यह गांव अन्य गांवों की तुलना में विकसित गांव के रूप में देखा जाता है. इसके बावजूद भी यहां के लोगों में रोजगार, पलायन और भ्रष्टाचार को लेकर राजग सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएलए सैनिक को छोड़ने के लिए चीन ने भारत से लगाई गुहार

भारतीय सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में चीनी सैनिक को पकड़ा था. अब चीन ने भारतीय सेना से उसके सैनिक को रिहा करने की गुहार लगाई है.

2. पंजाब : कृषि कानूनों के खिलाफ सीएम अमरिंदर सिंह ने पेश किया बिल

केंद्र द्वारा स्वीकृत कृषि बिल के पुरजोर विरोध के बाद पंजाब सरकार का विधान सभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो चुका है. आज सत्र के दूसरे दिन बिल पेश किया गया है. इससे पहले 'आप' सदस्यों ने सदन के अंदर ही धरना लगा दिया.

3. मौसम विभाग की तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय हिस्सों में भी बारिश को लेकर चेतावनी दी है.

4. 'भारत पहला देश होगा जो स्कूल में सिखाएगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस'

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 'नई शिक्षा नीति-2020 और स्वामी विवेकानंद के शिक्षा संबंधी विचार' विषय पर आयोजित वेबिनार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत को शैक्षणिक केंद्र बनाने के स्वामी विवेकानंद के स्वप्न को साकार करेगी. भारत दुनिया का पहला देश होगा जो स्कूली शिक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिखाएगा.

5. तीन महीने में सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में मिले 46,791 संक्रमित

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. इससे पहले 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में 7,48,538 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 67,33,329 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है.

6. राजस्थान : भरे बाजार में महिला के अपहरण की कोशिश, देखें वीडियो

धौलपुर के बाड़ी में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ बदमाश एक विवाहिता के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध पर उसका अपहरण कर ले जाने लगे लेकिन शोर मचाने पर लोग जुटे तो बदमाश विवाहिता को छोड़कर बोलेरो से भाग निकले.

7. बिहार के वह लॉ मेकर्स, जिनके अपराधों से भर गई एफआईआर की कॉपी

'लॉ मेकर्स', जो विधानसभा में राज्य के लिए और संसद में देश के लिए नए-नए कानून लाते हैं. लेकिन जब यही सांसद या विधायक कानून के शिंकजे में हो, तो क्या?

8. जम्मू-कश्मीर : जल्द खोला जाएगा ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर, मरम्मत जारी

धार्मिक विरासतें इतिहास की अहम साक्षी होती हैं. वर्तमान पीढ़ी को इनके बारे में जानने और इनका अस्तित्व बचाए रखने के लिए इनका रखरखाव बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सदियों पुराने रघुनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य कर रही है.

9. झारखंड के दागी नेता : जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 142 आपराधिक मामले पेंडिंग

सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए यह बड़ी हैरत की बात है कि जिन जनप्रतिनिधियों पर राज्य के विकास और कानून बनाने की जिम्मेदारी है, वही कानून के उल्लंघन के आरोप झेल रहे हैं. झारखंड के सांसद और विधायक भी इन आरोपों से अछूते नहीं हैं. इनमें से कुछ माननीयों पर तो हत्या और घोटाला जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

10. विधानसभा चुनाव : मतदान के पहले सीएम के गांव में नाराज हैं लोग !

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण विगहा के लोग यहां पर हुए विकास कार्यों के बाद भी नाराज हैं. नालंदा जिले के यह गांव अन्य गांवों की तुलना में विकसित गांव के रूप में देखा जाता है. इसके बावजूद भी यहां के लोगों में रोजगार, पलायन और भ्रष्टाचार को लेकर राजग सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.