ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - यूआईडीएआई एडीजी रिश्वत लेते गिरफ्तार

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top national news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:07 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'चक्रव्यूह' में फंसे नीतीश कुमार, राजद के साथ चिराग की भी टेंशन

आरजेडी बिहार में 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 77 सीटों पर जेडीयू और 51 सीटों पर बीजेपी से उसका मुकाबला है. एलजेपी ने भी जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारकर नीतीश का बना-बनाया खेल बिगाड़ दिया है.

2. राजस्थान : जयपुर के पास पहाड़ी में लगी आग, पांच किमी दूर तक दिखी लपटें

जयपुर जिले के सामोद में पंचमुखी हनुमान मंदिर की पहाड़ी में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि करीब 5 किलोमीटर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. इससे पहले भी इस पहाड़ी में आगजनी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.

3. पीएम से राहुल का सवाल- भारतीय क्षेत्र से चीनियों को कब निकालेंगे

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि वह भारतीय क्षेत्र से चीनियों को कब निकाल बाहर करेंगे.

4. यूपी : हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर महंत परमहंस दास आठ दिनों से अयोध्या में आमरण अनशन पर बैठे थे. मंगलवार देर रात जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने उन्हें जबरिया अनशन स्थल से उठा लिया है.

5. पीएम की अपील- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन. उन्होंने कहा कि अचानक से कोरोना का केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने आगे बताया कि संभले हुए हालात को बिगड़ने नहीं देना है.

6. भारत-चीन सीमा से सटी हवाईपट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे वायुसेना अधिकारी

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इलाहाबाद एयर बेस से दो चेतक हेलीकॉप्टर पहुंचे. हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के बाद वायुसेना के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ हवाई पट्टी पर आपातकालीन स्थिति में विमानों के लैंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

7. अभी कुछ महीने और रुलाएगा प्याज, इस वजह से बढ़ी कीमतें

बारिश के कारण नया प्याज खराब हो गया है. किसानों और व्यापारियों के पास गर्मियों की उपज का प्याज भंडार केवल 15 से 20 प्रतिशत शेष है. वहीं प्याज की नई पैदावार आने में अब करीब साढ़े तीन महीने लगेंगे. फरवरी तक नया प्याज बाजार में आएगा. तब तक प्याज के दाम में तेजी बनी रहेगी.

8. यूआईडीएआई एडीजी रिश्वत लेते गिरफ्तार, राजस्थान एसीबी की कार्रवाई

राजस्थान एसीबी ने यूआईडीएआई के एडीजी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान की टीम ने नई दिल्ली स्थित यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित एडीजी पंकज गोयल को गिरफ्तार किया. पंकज गोयल एक लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए. आरोपी आधार पहचान पत्र की फ्रेंचाइजी आवंटित करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

9. कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बरसे राहुल, कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा में फूट-फूट कर रोईं. उनके रोने का वीडियो स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. राहुल गांधी ने कमलनाथ से कहा है कि उन्हें उनकी भाषा पसंद नहीं आई.

10. अमित शाह का 1.25 लाख करोड़ के पैकेज पर बयान झूठा : सुरजेवाला

केंद्र और बिहार सरकार पर पैकेज देने के नाम पर झूठ बोलने का आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने लगाया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से घोषित पैकेज में से कम खर्च होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कई परियोजनाओं का डीपीआर भी नहीं बना है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'चक्रव्यूह' में फंसे नीतीश कुमार, राजद के साथ चिराग की भी टेंशन

आरजेडी बिहार में 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 77 सीटों पर जेडीयू और 51 सीटों पर बीजेपी से उसका मुकाबला है. एलजेपी ने भी जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारकर नीतीश का बना-बनाया खेल बिगाड़ दिया है.

2. राजस्थान : जयपुर के पास पहाड़ी में लगी आग, पांच किमी दूर तक दिखी लपटें

जयपुर जिले के सामोद में पंचमुखी हनुमान मंदिर की पहाड़ी में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि करीब 5 किलोमीटर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. इससे पहले भी इस पहाड़ी में आगजनी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.

3. पीएम से राहुल का सवाल- भारतीय क्षेत्र से चीनियों को कब निकालेंगे

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि वह भारतीय क्षेत्र से चीनियों को कब निकाल बाहर करेंगे.

4. यूपी : हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर महंत परमहंस दास आठ दिनों से अयोध्या में आमरण अनशन पर बैठे थे. मंगलवार देर रात जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने उन्हें जबरिया अनशन स्थल से उठा लिया है.

5. पीएम की अपील- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन. उन्होंने कहा कि अचानक से कोरोना का केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने आगे बताया कि संभले हुए हालात को बिगड़ने नहीं देना है.

6. भारत-चीन सीमा से सटी हवाईपट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे वायुसेना अधिकारी

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इलाहाबाद एयर बेस से दो चेतक हेलीकॉप्टर पहुंचे. हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के बाद वायुसेना के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ हवाई पट्टी पर आपातकालीन स्थिति में विमानों के लैंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

7. अभी कुछ महीने और रुलाएगा प्याज, इस वजह से बढ़ी कीमतें

बारिश के कारण नया प्याज खराब हो गया है. किसानों और व्यापारियों के पास गर्मियों की उपज का प्याज भंडार केवल 15 से 20 प्रतिशत शेष है. वहीं प्याज की नई पैदावार आने में अब करीब साढ़े तीन महीने लगेंगे. फरवरी तक नया प्याज बाजार में आएगा. तब तक प्याज के दाम में तेजी बनी रहेगी.

8. यूआईडीएआई एडीजी रिश्वत लेते गिरफ्तार, राजस्थान एसीबी की कार्रवाई

राजस्थान एसीबी ने यूआईडीएआई के एडीजी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान की टीम ने नई दिल्ली स्थित यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित एडीजी पंकज गोयल को गिरफ्तार किया. पंकज गोयल एक लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए. आरोपी आधार पहचान पत्र की फ्रेंचाइजी आवंटित करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

9. कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बरसे राहुल, कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा में फूट-फूट कर रोईं. उनके रोने का वीडियो स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. राहुल गांधी ने कमलनाथ से कहा है कि उन्हें उनकी भाषा पसंद नहीं आई.

10. अमित शाह का 1.25 लाख करोड़ के पैकेज पर बयान झूठा : सुरजेवाला

केंद्र और बिहार सरकार पर पैकेज देने के नाम पर झूठ बोलने का आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने लगाया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से घोषित पैकेज में से कम खर्च होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कई परियोजनाओं का डीपीआर भी नहीं बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.