हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बाइडेन को मिले 264 एलेक्टोरल वोट, जीत से छह कदम दूर, कोर्ट पहुंचे ट्रंप
अमेरिका में हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद अब शुरुआती चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. एलेक्टोरल कॉलेज की गणना में डेमोक्रेट जो बाइडेन को 264 वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. ट्रंप ने कहा है कि वह कुछ इलाकों में देर तक होने वाले मतदान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
2. ट्रंप जीतें या बाइडेन, भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें रक्षा विशेषज्ञ की राय
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ट्रंप की होगी या बाइडेन की, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन भारत के नजरिए से देखें, तो जीत चाहे जिसकी भी हो, उसका असर यहां पर जरूर देखने को मिलेगा. रक्षा विशेषज्ञ सी उदय भास्कर मानते हैं कि चीन के परिप्रेक्ष्य में देखें, तो ट्रंप ही उस पर लगाम लगा सकते हैं, बाइडेन चीन के प्रति पारंपरिक नीति ही अपनाएंगे. उनसे बातचीत की है संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने.
3. अगले साल अगस्त तक 25 करोड़ भारतीयों को मिल जाएगा कोविड वैक्सीन
केंद्र सरकार जुलाई-अगस्त तक 20-25 करोड़ लोगों को कोविड 19 वैक्सीन देने की योजना पर काम कर रही है. टीकाकरण प्रक्रिया के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
4. राफेल विमानों की दूसरी खेप भारत पहुंची
राफेल विमानों की दूसरी खेप भारत पहुंच गई है. यह विमान आज राज आठ बजे के करीब भारत पहुंचे. इस खेप में तीन राफेल विमान भारत आए हैं.
5. अमेरिकी उपराष्ट्रपति चुनाव : कौन हैं कमला हैरिस और क्या है भारत से उनका नाता, जानें
भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस को अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह अमेरिका के इतिहास में उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने वाली पहली अश्वेत-भारतीय अमेरिकी महिला होंगी. 55 साल की कमला हैरिस वर्तमान में कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर हैं.
6. बंगल की खाड़ी में मालाबार नौसैनिक अभ्यास पर चीन का आया जवाब
मालाबार नौसैनिक अभ्यास पर चीन का रुख सकारात्मक दिखा. चीन ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित देशों का सैन्य अभियान इस क्षेत्र की शांति एवं स्थायित्व के विरुद्ध नहीं, बल्कि उसके अनुकूल होगा. बता दें, यह अभ्यास उस समय हो रहा है जब चीन से लगातार विवाद जारी है.
7. गुर्जर आरक्षण : सरकार और कर्नल बैंसला में नहीं बनी सहमति
भरतपुर के पीलूपुरा में बुधवार को आईएएस नीरज के. पवन और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीच हुई दूसरे दौर की वार्ता में भी कोई सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद नीरज के. पवन जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
8.सब कुछ करने में सक्षम होगा डीप लर्निंगः ज्यॉफ हिंटन
आधुनिक एआई क्रांति एक अस्पष्ट शोध प्रतियोगिता के दौरान शुरू हुई. यह 2012 के वार्षिक इमेजनेट प्रतियोगिता का तीसरा वर्ष था, जिसने टीमों को कंप्यूटर विजन सिस्टम बनाने की चुनौती दी थी जो जानवरों से लेकर इंसानों और परिदृश्यों तक, 1,000 वस्तुओं को पहचान लेगा.
9. प्रेस की स्वतंत्रता का दमन कर रहे हैं अमित शाह : सीपीएम
भारतीय कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी (सीपीएम) ने बुधवार को आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह प्रेस की स्वतंत्रता को दबाकर पूरे भारत में फांसीवादी नीति चला रहे हैं. सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मोल्लाह ने कहा कि शाह प्रेस की स्वतंत्रता का दमन कर रहे हैं.
10. मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनेगा सख्त कानून
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ प्रदेश में सख्त कानून बनाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होने देंगे.