ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:29 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पंजाब में भिड़े अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ता, सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला

पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी और झड़प होने की सूचना है. दोनों दल एक दूसरे पर पत्थर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हमला हुआ है, जिसमें कई कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं.

2. कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित कराए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन जारी है. आज आंदोलन का 68वां दिन है. केंद्र सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी गतिरोध बना हुआ है. सोमवार, एक फरवरी को संसद में बजट पेश किए जाने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि केंद्र की ओर से की गई घोषणा के बाद आंदोलन नरम पड़ेगा. हालांकि, किसान संगठनों की ओर से ऐसे संकेत नहीं मिले हैं.

3. ट्विटर ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल खातों को निलंबित किया

ट्विटर ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल खातों को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गलत सूचना फैलाए जाने की आशंका के कारण निलंबित कर दिया है.

4. जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बांदीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

5. टीएमसी से इस्तीफा देने वाले विधायक दीपक हलदर भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर क्षेत्र से विधायक दीपक कुमार हलदर टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी ने उनका भाजपा में स्वागत किया.

6. आंध्र प्रदेश : हमले में टीडीपी प्रवक्ता पट्टाभिराम को चोटें आईं, कार क्षतिग्रस्त

टीडीपी के प्रवक्ता पट्टाभिराम पर अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया. पट्टाभिराम को चोटें आई हैं. हमला उनके आवास और पार्टी कार्यालय के बीच किया गया.

7. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु अधिकारी और राजीब बनर्जी को दिखाए काले खंडे

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और राजीब बनर्जी को काले झंडे दिखाए गए. यह घटना जिले के बारुईपुर में हुई. जहां मंगलवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर दोनों नेताओं का विरोध किया. गौरतलब है कि राजीब बनर्जी पिछले हफ्ते भाजपा में शामिल हुए हैं. उनके साथ चार अन्य टीएमसी नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा का दामन थामा था.

8. महार रेजिमेंट : 94 नव सैनिकों ने देश पर मर मिटने की ली कसम

सागर के महार रेजिमेंट में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. परेड में 142 कोर्स के 94 नव सैनिकों ने तिरंगे के सामने शपथ ली.

9. चार टन वजनी और 30 फीट ऊंचा भारत का नक्शा, देखें देशभक्ति का जज्बा

ओडिशा के बरहमपुर के आईटीआई छात्रों और शिक्षकों ने अपने देश के प्रति प्रेम को दिखाते हुए भारत का नक्शा तैयार किया है. बता दें यह नक्शा 30 फीट ऊंचा है.

10. मुंबई के पांच सितारा होटल में एक महिला अतिथि के साथ छेड़छाड़

दक्षिण मुंबई के पांच सितारा होटल के एक स्टाफ पर महिला अतिथि ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पंजाब में भिड़े अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ता, सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला

पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी और झड़प होने की सूचना है. दोनों दल एक दूसरे पर पत्थर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हमला हुआ है, जिसमें कई कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं.

2. कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित कराए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन जारी है. आज आंदोलन का 68वां दिन है. केंद्र सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी गतिरोध बना हुआ है. सोमवार, एक फरवरी को संसद में बजट पेश किए जाने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि केंद्र की ओर से की गई घोषणा के बाद आंदोलन नरम पड़ेगा. हालांकि, किसान संगठनों की ओर से ऐसे संकेत नहीं मिले हैं.

3. ट्विटर ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल खातों को निलंबित किया

ट्विटर ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल खातों को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गलत सूचना फैलाए जाने की आशंका के कारण निलंबित कर दिया है.

4. जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बांदीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

5. टीएमसी से इस्तीफा देने वाले विधायक दीपक हलदर भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर क्षेत्र से विधायक दीपक कुमार हलदर टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी ने उनका भाजपा में स्वागत किया.

6. आंध्र प्रदेश : हमले में टीडीपी प्रवक्ता पट्टाभिराम को चोटें आईं, कार क्षतिग्रस्त

टीडीपी के प्रवक्ता पट्टाभिराम पर अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया. पट्टाभिराम को चोटें आई हैं. हमला उनके आवास और पार्टी कार्यालय के बीच किया गया.

7. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु अधिकारी और राजीब बनर्जी को दिखाए काले खंडे

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और राजीब बनर्जी को काले झंडे दिखाए गए. यह घटना जिले के बारुईपुर में हुई. जहां मंगलवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर दोनों नेताओं का विरोध किया. गौरतलब है कि राजीब बनर्जी पिछले हफ्ते भाजपा में शामिल हुए हैं. उनके साथ चार अन्य टीएमसी नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा का दामन थामा था.

8. महार रेजिमेंट : 94 नव सैनिकों ने देश पर मर मिटने की ली कसम

सागर के महार रेजिमेंट में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. परेड में 142 कोर्स के 94 नव सैनिकों ने तिरंगे के सामने शपथ ली.

9. चार टन वजनी और 30 फीट ऊंचा भारत का नक्शा, देखें देशभक्ति का जज्बा

ओडिशा के बरहमपुर के आईटीआई छात्रों और शिक्षकों ने अपने देश के प्रति प्रेम को दिखाते हुए भारत का नक्शा तैयार किया है. बता दें यह नक्शा 30 फीट ऊंचा है.

10. मुंबई के पांच सितारा होटल में एक महिला अतिथि के साथ छेड़छाड़

दक्षिण मुंबई के पांच सितारा होटल के एक स्टाफ पर महिला अतिथि ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.