ETV Bharat / bharat

जानिए कौन-कौन है भारत के पांच कोविड -19 फार्मा व्यवसायी - भारत के पांच कोविड -19 फार्मा व्यवसायी

कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए दुनियाभर के रिसर्चर वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. आम तौर पर किसी भी वैक्सीन को क्लिनिक तक पहुंचने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन जल्द से जल्द सेफ वैक्सीन पाने के लिए ह्यूमन ट्रायल्स के फेज-1, फेज-2 और फेज-3 ट्रायल्स किए जा रहै है.दुनियाभर में कई वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल्स के नतीजे आने शुरू हो गए हैं तो यह बनाने वाले पांच व्यवसायी कौन- कौन है.............

पांच कोविड -19 फार्मा व्यवसायी
पांच कोविड -19 फार्मा व्यवसायी
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 1:36 PM IST

भारत में 5 कोविड -19 फार्मा व्यवसायी

नामधन ( Cr)कंपनीनिवास
साइरस एस पूनावाला94,300 करोड़ रु

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)

कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने की दौड़ में सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है.


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने कोविड-19 वैक्सीन AZD1222 के निर्माण के लिए ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है, जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा है.

मुंबई
दिलीप शांघवी84,000 करोड़ रु

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज

ये कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनरिक निर्माता है.

सन फार्मा वर्तमान में दो दवाओं को विकसित करने पर काम कर रही है और फ्लुवयार्ड के ब्रांड नाम के तहत फेवीपिरवीर टैबलेट पहले ही लॉन्च कर चुकी है.

मुंबई
पंकज पटेल33,700 करोड़ रु

कैडिला हेल्थकेयर

जाइडस कैडिला भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है.

अहमदाबाद

किरण मजूमदार शॉ

31,600 करोड़ रु

बायोकॉन

बायोकॉन को कोविड -19 के उपचार के रूप में अपनी दवा इटोलिज़ुमाब के लिए चरण 4 परीक्षणों का संचालन करने के लिए भारतीय नियामक अनुमति मिली है.


बेंगलुरु

मंजू डी गुप्ता
21,900 करोड़ रु

लुपिन

लुपिन ने कोविअल्ट ब्रांड नाम के तहत भारत में फेवीपिरवीर लॉन्च किया है.

मुंबई

भारत में 5 कोविड -19 फार्मा व्यवसायी

नामधन ( Cr)कंपनीनिवास
साइरस एस पूनावाला94,300 करोड़ रु

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)

कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने की दौड़ में सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है.


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने कोविड-19 वैक्सीन AZD1222 के निर्माण के लिए ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है, जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा है.

मुंबई
दिलीप शांघवी84,000 करोड़ रु

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज

ये कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनरिक निर्माता है.

सन फार्मा वर्तमान में दो दवाओं को विकसित करने पर काम कर रही है और फ्लुवयार्ड के ब्रांड नाम के तहत फेवीपिरवीर टैबलेट पहले ही लॉन्च कर चुकी है.

मुंबई
पंकज पटेल33,700 करोड़ रु

कैडिला हेल्थकेयर

जाइडस कैडिला भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है.

अहमदाबाद

किरण मजूमदार शॉ

31,600 करोड़ रु

बायोकॉन

बायोकॉन को कोविड -19 के उपचार के रूप में अपनी दवा इटोलिज़ुमाब के लिए चरण 4 परीक्षणों का संचालन करने के लिए भारतीय नियामक अनुमति मिली है.


बेंगलुरु

मंजू डी गुप्ता
21,900 करोड़ रु

लुपिन

लुपिन ने कोविअल्ट ब्रांड नाम के तहत भारत में फेवीपिरवीर लॉन्च किया है.

मुंबई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.