हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल विधायक के रूप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. शुभेंदु का इस्तीफा तृणमूल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
2. चार चरणों में JEE मेंस, 23 से 26 फरवरी के बीच पहला चरण
शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा है कि जेईई मेंस की परीक्षाएं 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएंगी.
3. मुंबई मेट्रो कार शेड मामला: महाराष्ट्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय जाने के दिए संकेत
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई उपनगर जिला कलेक्टर के मेट्रो कार शेड के लिए कांजुरमार्ग साल्ट पैन में 102 एकड़ भूमि आवंटित करने का फैसला लिया है. हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी है. इसके बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने उच्चतम न्यायालय का रुख करने के संकेत दिए हैं.
4. 'लद्दाख संकट के बाद से पूर्वी कमान क्षेत्र में कोई बड़ी झड़प नहीं'
सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कहा कि लद्दाख संकट के बाद से पूर्वी कमान क्षेत्र में कोई बड़ी झड़प नहीं हुई है. साथ ही भारतीय सेना सर्दियों में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
5. आंध्र प्रदेश : आंगनवाड़ी केंद्र में बांटे गए दूध के पैकेट में मिला मरा मेंढक
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के आंगनवाड़ी केंद्र में वितरित दूध के पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिला. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है.
6. 55 साल बाद भारत-बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी ट्रेन, पीएम माेदी-हसीना करेंगे उद्घाटन
भारत-बांग्लादेश के बीच लंबे समय बाद फिर रेल सेवा शुरू होने जा रही है. गुरुवार को हल्दीबाड़ी से चिल्हाटी रूट खोला जाएगा. पीएम मोदी और शेख हसीना उद्घाटन करेंगे.
7. विजय दिवस : उधमपुर और विशाखापत्तनम में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
16 दिसंबर का दिन विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में आज उधमपुर, आइजोल और आंध्र प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
8. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से निबटने में असम सरकार के प्रयासों को सराहा
कोरोना महामारी ने निबटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने असम सरकार की कोशिशों की सराहना की है. संगठन का कहना है कि राज्य ने वायरस का पता लगाने, आइसोलेशन, उपचार और इसके फैलने के तरीके को समझते हुए तीव्र प्रतिक्रिया दी.
9. ओवैसी का पलटवार, 'अल्पसंख्यकों का वोट ममता की जागीर नहीं'
एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लखनऊ में पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा, ममता की पार्टी में गड़बड़ चल रही है. वह अपनी पार्टी संभालें. ममता बौखलाहट की शिकार हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का वोट ममता की जागीर नहीं है.
10. शुभेंदु के इस्तीफे से भाजपा उत्साहित, कहा- बिखर रही तृणमूल, पार्टी में स्वागत
वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद भाजपा के खेमे में उत्साह दिख रहा है. भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा है कि तृणमूल ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन कोई न कोई टीएमसी से अलग हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने भी शुभेंदु के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रिया दी है. विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी.