ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - top 10 news at 9 pm

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
9 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 11:05 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे ने बताया है कि राहत इंदौरी की मौत हर्ट अटैक से हुई है.

2. ...मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था

शायरी की दुनिया में राहत इंदौरी का नाम बड़े ही अदब और एहतराम के साथ लिया जाता है. 70 साल की उम्र में भी जब वह मंच से नज्म पढ़ते थे, तो प्रशंसकों की तालियों की गूंज लोगों को रोमांचित कर देती थी. उन्हें देश में ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में अपना कलाम पढ़ने का मौका मिला. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद हुई उनकी मौत से पूरा देश स्तब्ध है. आइए डालते हैं उनकी मशहूर शायरी पर एक नजर...

3. खामोश हुआ शायरी का शहंशाह, प्रशंसकों के दिलों पर करते रहेंगे राज

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के इंदौर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राहत इंदौरी शुगर और हार्ट पेशेंट भी थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें निमोनिया के चलते फेंफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. राहत इंदौरी अपने पीछे भाषा और शायरी का एक बड़ा खजाना छोड़ गए हैं, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. राहत अपनी शायरी के कारण हर पीढ़ी के बीच समान रूप से लोकप्रिय थे. देखें उनसे जुड़ी कुछ यादें...

4. कोरोना संक्रमण के चलते राहत इंदौरी की हुई मृत्यु, लोगों ने जताया दुख

मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

5. रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पुतिन की बेटी को लगा पहला टीका

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना लेने का दावा किया है. उनका कहना है कि अब तक के परीक्षणों में टीके के परिणाम संतोषजनक पाए गए हैं.

6. सुदीक्षा की मौत पर डीएम ने दी ये दलील, हमलावर हुआ विपक्ष

बुलंदशहर में गौतमबुद्धनगर के दादरी की रहने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार मनचले उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जो हादसे का कारण बना. वहीं इस मामले में जांच करने गए डीएम का कहना है कि हम इस मामले को लेकर गम्भीर हैं. टीम बनाकर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं अब विपक्ष भी इस घटना पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

7. प्रेरक : महाराष्ट्र की उषा ने कर दिखाया 'हम किसी से कम नहीं'

कोरोना की महामारी और लॉकडाउन जैसे चुनौतीपूर्ण समय में कई सकारात्मक और प्रेरक उदाहरण भी सामने आए हैं. ताजा घटनाक्रम महाराष्ट्र के बीड जिले का है. यहां काम करने वाली लाइन वुमन का प्रशंसनीय कार्य सामने आया है. यह प्रेरक कहानी है उषा भाऊसाहेब जगदाले की.

8. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक

अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल में 10 अगस्त को 12.07 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया. जांच में उनके दिमाग में बड़ा सा थक्का पाया गया, जिसके लिए उनकी आपातकालीन जीवनरक्षक सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

9. उत्तर प्रदेश : मनचलों ने ली अमेरिका में पढ़ रही होनहार बेटी की जान

गौतमबुद्धनगर जिला स्थित दादरी की रहने वाली मेधावी छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. सुदीक्षा अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी. उसने लगभग चार करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बाइक सवार उसका पीछा कर रहे थे.

10. कोविड-19 वैक्सीन प्रबंधन पर कल विशेषज्ञ समिति की बैठक

विशेषज्ञ समिति कोरोना टीका विकसित होने के बाद उसके प्रबंधन, वितरण और कोल्ड चेन क्रियान्वयन और टीका देने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने को कोल्ड चेन क्रियान्वयन देने के पहलुओं पर रणनीति तैयार करेगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे ने बताया है कि राहत इंदौरी की मौत हर्ट अटैक से हुई है.

2. ...मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था

शायरी की दुनिया में राहत इंदौरी का नाम बड़े ही अदब और एहतराम के साथ लिया जाता है. 70 साल की उम्र में भी जब वह मंच से नज्म पढ़ते थे, तो प्रशंसकों की तालियों की गूंज लोगों को रोमांचित कर देती थी. उन्हें देश में ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में अपना कलाम पढ़ने का मौका मिला. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद हुई उनकी मौत से पूरा देश स्तब्ध है. आइए डालते हैं उनकी मशहूर शायरी पर एक नजर...

3. खामोश हुआ शायरी का शहंशाह, प्रशंसकों के दिलों पर करते रहेंगे राज

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के इंदौर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राहत इंदौरी शुगर और हार्ट पेशेंट भी थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें निमोनिया के चलते फेंफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. राहत इंदौरी अपने पीछे भाषा और शायरी का एक बड़ा खजाना छोड़ गए हैं, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. राहत अपनी शायरी के कारण हर पीढ़ी के बीच समान रूप से लोकप्रिय थे. देखें उनसे जुड़ी कुछ यादें...

4. कोरोना संक्रमण के चलते राहत इंदौरी की हुई मृत्यु, लोगों ने जताया दुख

मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

5. रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पुतिन की बेटी को लगा पहला टीका

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना लेने का दावा किया है. उनका कहना है कि अब तक के परीक्षणों में टीके के परिणाम संतोषजनक पाए गए हैं.

6. सुदीक्षा की मौत पर डीएम ने दी ये दलील, हमलावर हुआ विपक्ष

बुलंदशहर में गौतमबुद्धनगर के दादरी की रहने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार मनचले उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जो हादसे का कारण बना. वहीं इस मामले में जांच करने गए डीएम का कहना है कि हम इस मामले को लेकर गम्भीर हैं. टीम बनाकर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं अब विपक्ष भी इस घटना पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

7. प्रेरक : महाराष्ट्र की उषा ने कर दिखाया 'हम किसी से कम नहीं'

कोरोना की महामारी और लॉकडाउन जैसे चुनौतीपूर्ण समय में कई सकारात्मक और प्रेरक उदाहरण भी सामने आए हैं. ताजा घटनाक्रम महाराष्ट्र के बीड जिले का है. यहां काम करने वाली लाइन वुमन का प्रशंसनीय कार्य सामने आया है. यह प्रेरक कहानी है उषा भाऊसाहेब जगदाले की.

8. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक

अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल में 10 अगस्त को 12.07 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया. जांच में उनके दिमाग में बड़ा सा थक्का पाया गया, जिसके लिए उनकी आपातकालीन जीवनरक्षक सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

9. उत्तर प्रदेश : मनचलों ने ली अमेरिका में पढ़ रही होनहार बेटी की जान

गौतमबुद्धनगर जिला स्थित दादरी की रहने वाली मेधावी छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. सुदीक्षा अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी. उसने लगभग चार करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बाइक सवार उसका पीछा कर रहे थे.

10. कोविड-19 वैक्सीन प्रबंधन पर कल विशेषज्ञ समिति की बैठक

विशेषज्ञ समिति कोरोना टीका विकसित होने के बाद उसके प्रबंधन, वितरण और कोल्ड चेन क्रियान्वयन और टीका देने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने को कोल्ड चेन क्रियान्वयन देने के पहलुओं पर रणनीति तैयार करेगी.

Last Updated : Aug 11, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.