ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - covid 19 strain

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. न्यू कोरोना स्ट्रेन : भारत में एक दर्जन से ज्यादा केस, पुष्टि होनी बाकी

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हो गई है. विश्वस्त सूत्रों ने ईटीवी भारत के संवादाता गौतम देबरॉय को बताया कि छह संक्रमितों के अलावा आठ को एनसीडीसी और पांच को अन्य राज्यों में संक्रमित पाया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नहीं हुई है. मंत्रालय ने सिर्फ छह मामलों की पुष्टि की है.

2. 'सांप्रदायिकता को खारिज किए बिना हम टैगोर, नेताजी के योग्य उत्तराधिकारी नहीं बन सकते'

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल के लोग सांप्रदायिकता को खारिज नहीं करते हैं, तो रवींद्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योग्य उत्तराधिकारी नहीं होंगे.

3. रजनीकांत से लोगों की बहुत उम्मीदें, फैसले का स्वागत : सत्यनारायण

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के बड़े भाई सत्यनारायण राव ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि रजनीकांत ने राजनीतिक दल की स्थापना से पीछे हटने का जो फैसला लिया है, वह सही कदम है. राव (77) ने कहा कि यह उनके भाई की इच्छा है और कोई उन्हें फैसला बदलने को मजबूर नहीं कर सकता.

4. नगा राष्ट्र की मांग कर रहे नगालिम आंदोलन पर बड़ा आघात

म्यांमार के भूमिगत नगा नेताओं की भारत सरकार के साथ हालिया बातचीत ने एनएससीएन (खापलांग) में एक महत्वपूर्ण विभाजन किया है, जिससे नगा राष्ट्र के राष्ट्रीय सीमाओं को स्थानांतरित करने के विचार को बहुत बड़ा झटका लगा है.

5. 2020 में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 2020 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 5,100 घटनाओं को अंजाम दिया. इनमें 36 लोगों की जान चली गयी और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीब 18 साल में संघर्ष विराम उल्लंघन के सर्वाधिक मामले इस साल आए हैं.

6. कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 संक्रमित लोगों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार से कम हो गए हैं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान टीके न्यू कोरोना स्ट्रेन से बचाने में नाकाम रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और देश के बाहर विकसित किए जा रहे टीके कारगर साबित होंगे.

7. महाराष्ट्र : हिंगोली में एसआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र के हिंगोली में एसआरपीएफ के जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

8. किसानों ने स्वीकारा बातचीत का प्रस्ताव, पर बात बनने की उम्मीद नहीं

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के बातचीत का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच वार्ता होगी. हालांकि, किसानों को सरकार के साथ सहमति बनने की कोई उम्मीद नहीं हैं

9. ममता की चुनौती, पश्चिम बंगाल में पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए भाजपा

प. बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोलपुर में एक रोड शो के दौरान कहा कि भाजपा पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए, उसके बाद 200 से अधिक सीटों का सपना देखे.

10. वायु सेना प्रमुख भदौरिया की चीन को नसीहत, वैश्विक मोर्चे पर भारत से संघर्ष सही नहीं

भारत और चीन तनाव को लेकर भारतीय वायु सेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा वैश्विक मोर्चे पर चीन के लिए भारत-चीन संघर्ष सही नहीं है.

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. न्यू कोरोना स्ट्रेन : भारत में एक दर्जन से ज्यादा केस, पुष्टि होनी बाकी

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हो गई है. विश्वस्त सूत्रों ने ईटीवी भारत के संवादाता गौतम देबरॉय को बताया कि छह संक्रमितों के अलावा आठ को एनसीडीसी और पांच को अन्य राज्यों में संक्रमित पाया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नहीं हुई है. मंत्रालय ने सिर्फ छह मामलों की पुष्टि की है.

2. 'सांप्रदायिकता को खारिज किए बिना हम टैगोर, नेताजी के योग्य उत्तराधिकारी नहीं बन सकते'

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल के लोग सांप्रदायिकता को खारिज नहीं करते हैं, तो रवींद्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योग्य उत्तराधिकारी नहीं होंगे.

3. रजनीकांत से लोगों की बहुत उम्मीदें, फैसले का स्वागत : सत्यनारायण

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के बड़े भाई सत्यनारायण राव ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि रजनीकांत ने राजनीतिक दल की स्थापना से पीछे हटने का जो फैसला लिया है, वह सही कदम है. राव (77) ने कहा कि यह उनके भाई की इच्छा है और कोई उन्हें फैसला बदलने को मजबूर नहीं कर सकता.

4. नगा राष्ट्र की मांग कर रहे नगालिम आंदोलन पर बड़ा आघात

म्यांमार के भूमिगत नगा नेताओं की भारत सरकार के साथ हालिया बातचीत ने एनएससीएन (खापलांग) में एक महत्वपूर्ण विभाजन किया है, जिससे नगा राष्ट्र के राष्ट्रीय सीमाओं को स्थानांतरित करने के विचार को बहुत बड़ा झटका लगा है.

5. 2020 में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 2020 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 5,100 घटनाओं को अंजाम दिया. इनमें 36 लोगों की जान चली गयी और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीब 18 साल में संघर्ष विराम उल्लंघन के सर्वाधिक मामले इस साल आए हैं.

6. कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 संक्रमित लोगों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार से कम हो गए हैं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान टीके न्यू कोरोना स्ट्रेन से बचाने में नाकाम रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और देश के बाहर विकसित किए जा रहे टीके कारगर साबित होंगे.

7. महाराष्ट्र : हिंगोली में एसआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र के हिंगोली में एसआरपीएफ के जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

8. किसानों ने स्वीकारा बातचीत का प्रस्ताव, पर बात बनने की उम्मीद नहीं

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के बातचीत का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच वार्ता होगी. हालांकि, किसानों को सरकार के साथ सहमति बनने की कोई उम्मीद नहीं हैं

9. ममता की चुनौती, पश्चिम बंगाल में पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए भाजपा

प. बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोलपुर में एक रोड शो के दौरान कहा कि भाजपा पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए, उसके बाद 200 से अधिक सीटों का सपना देखे.

10. वायु सेना प्रमुख भदौरिया की चीन को नसीहत, वैश्विक मोर्चे पर भारत से संघर्ष सही नहीं

भारत और चीन तनाव को लेकर भारतीय वायु सेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा वैश्विक मोर्चे पर चीन के लिए भारत-चीन संघर्ष सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.