ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:04 PM IST

Updated : May 17, 2020, 9:17 PM IST

1. कोरोना संकट के बीच देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी

विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ गया है. इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने इस संबंध में केंद्र सरकार को सुझाव दिया था. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से जुड़े नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

2. सभी क्षेत्रों में निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज से जुड़े कई अहम एलान किए. उन्होंने बताया कि कंपनी कानून में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्रों की कंपनियों के निवेश को सभी क्षेत्रों में स्वीकृत करने का एलान भी किया गया है. बता दें कि शनिवार को भी वित्त मंत्री ने खनन, उड्डयन और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की थीं.

3. कोरोना संकट : लॉकडाउन से मंदी के कारण बढ़ सकती है मानव तस्करी

कोरोना वायरस महामारी अब एक वैश्विक संकट में विकसित हो चुकी है. प्रवासी श्रमिकों पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ता रहेगा. हालांकि यात्रा पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन संघर्ष, हिंसा, मानव अधिकारों के हनन और भागने वाले लोगों की आवाजाही रुक नहीं रही है. ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) के संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय का कहना है कि महामारी से आर्थिक मंदी आ गई है, जिससे प्रभावित देशों से धनी देशों में मानव तस्करी बढ़ सकती है.

4. भारत में रिकॉर्ड दर से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल संख्या 90 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसके मद्देनजर तीन राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है. तमिलनाडु, पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक जारी रखने का एलान किया है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे से अधिक समय दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार 90,927 तक जा पहुंची है.

5. अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'अम्फान' : मौसम विभाग

चक्रवाती तूफान अम्फान (AMPHAN) दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 मई तक अम्फान के अति तीक्ष्ण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई की शाम तक 'अम्फान' पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

6. कोरोना वायरस : चीन की भूमिका संदेहास्पद, डब्लूएचओ की बैठक में जांच पर जोर रहेगा !

कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया के 180 से अधिक देश प्रभावित हैं. भारत और चीन भी इससे अछूते नहीं हैं. शनिवार को भारत ने चीन ने कुल संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया. ताजा घटनाक्रम में चीन की भूमिका की जांच करने की मांग सामने आ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की बैठक में कई देशों ने इस बात पर जोर दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर चीन की भूमिका की जांच होनी चाहिए.

7. पीएम ई-विद्या योजना : पहली से 12वीं तक हर क्लास के लिए होगा अलग टीवी चैनल

स्कूली बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए सरकार ने 12 चैनल शुरू करने का फैसला किया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बच्चों की शिक्षा के लिए 'वन क्लास वन चैनल' योजना के तहत 12 नये चैनल शुरू करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि स्वयं प्रभाव डीटीएच के माध्यम से बच्चों को पहले से ही शिक्षा दी जा रही है. इसके तहत 12 नए चैनल लाए जाएंगे और इसका फायदा गांवों तक के बच्चे उठा पाएंगे.

8. कांग्रेस का आरोप- राहत पैकेज के नाम पर सरकार ने लोगों को किया गुमराह

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथनी और करनी एक समान रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम उपक्रमों तथा गरीबों के हाथों में पैसे देने की घोषणा की जानी चाहिए ताकि अर्थव्यवस्था में फिर से नई जान आ सके.

9. बिहार लौटे मजदूरों में 560 कोरोना संक्रमित पाए गए

अन्य राज्यों से बिहार लौटे 10,385 मजदूरों में से 560 मजदूर जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 172 प्रवासी श्रमिक दिल्ली से लौटे थे जबकि 123 महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से 26 लौटे थे.

10. इजराइल : तीन चुनावों के बाद नेतन्याहू सरकार ने अंततः ली शपथ

तीन बार हुए चुनावों और डेढ़ साल तक कार्यवाहक सरकार चलाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने रविवार को अंतत: शपथ ले ली. सप्ताहांत पर नेतन्याहू और उनके विरोधी से सहयोगी बने बेनी गांट्ज ने नई सरकार के गठन के लिए साथ आने की घोषणा की थी. नई सरकार में इजराइल के इतिहास में सबसे ज्यादा 36 मंत्रियों और 16 उप मंत्रियों ने शपथ ली.

1. कोरोना संकट के बीच देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी

विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ गया है. इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने इस संबंध में केंद्र सरकार को सुझाव दिया था. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से जुड़े नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

2. सभी क्षेत्रों में निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज से जुड़े कई अहम एलान किए. उन्होंने बताया कि कंपनी कानून में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्रों की कंपनियों के निवेश को सभी क्षेत्रों में स्वीकृत करने का एलान भी किया गया है. बता दें कि शनिवार को भी वित्त मंत्री ने खनन, उड्डयन और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की थीं.

3. कोरोना संकट : लॉकडाउन से मंदी के कारण बढ़ सकती है मानव तस्करी

कोरोना वायरस महामारी अब एक वैश्विक संकट में विकसित हो चुकी है. प्रवासी श्रमिकों पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ता रहेगा. हालांकि यात्रा पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन संघर्ष, हिंसा, मानव अधिकारों के हनन और भागने वाले लोगों की आवाजाही रुक नहीं रही है. ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) के संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय का कहना है कि महामारी से आर्थिक मंदी आ गई है, जिससे प्रभावित देशों से धनी देशों में मानव तस्करी बढ़ सकती है.

4. भारत में रिकॉर्ड दर से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल संख्या 90 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसके मद्देनजर तीन राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है. तमिलनाडु, पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक जारी रखने का एलान किया है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे से अधिक समय दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार 90,927 तक जा पहुंची है.

5. अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'अम्फान' : मौसम विभाग

चक्रवाती तूफान अम्फान (AMPHAN) दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 मई तक अम्फान के अति तीक्ष्ण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई की शाम तक 'अम्फान' पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

6. कोरोना वायरस : चीन की भूमिका संदेहास्पद, डब्लूएचओ की बैठक में जांच पर जोर रहेगा !

कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया के 180 से अधिक देश प्रभावित हैं. भारत और चीन भी इससे अछूते नहीं हैं. शनिवार को भारत ने चीन ने कुल संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया. ताजा घटनाक्रम में चीन की भूमिका की जांच करने की मांग सामने आ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की बैठक में कई देशों ने इस बात पर जोर दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर चीन की भूमिका की जांच होनी चाहिए.

7. पीएम ई-विद्या योजना : पहली से 12वीं तक हर क्लास के लिए होगा अलग टीवी चैनल

स्कूली बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए सरकार ने 12 चैनल शुरू करने का फैसला किया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बच्चों की शिक्षा के लिए 'वन क्लास वन चैनल' योजना के तहत 12 नये चैनल शुरू करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि स्वयं प्रभाव डीटीएच के माध्यम से बच्चों को पहले से ही शिक्षा दी जा रही है. इसके तहत 12 नए चैनल लाए जाएंगे और इसका फायदा गांवों तक के बच्चे उठा पाएंगे.

8. कांग्रेस का आरोप- राहत पैकेज के नाम पर सरकार ने लोगों को किया गुमराह

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथनी और करनी एक समान रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम उपक्रमों तथा गरीबों के हाथों में पैसे देने की घोषणा की जानी चाहिए ताकि अर्थव्यवस्था में फिर से नई जान आ सके.

9. बिहार लौटे मजदूरों में 560 कोरोना संक्रमित पाए गए

अन्य राज्यों से बिहार लौटे 10,385 मजदूरों में से 560 मजदूर जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 172 प्रवासी श्रमिक दिल्ली से लौटे थे जबकि 123 महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से 26 लौटे थे.

10. इजराइल : तीन चुनावों के बाद नेतन्याहू सरकार ने अंततः ली शपथ

तीन बार हुए चुनावों और डेढ़ साल तक कार्यवाहक सरकार चलाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने रविवार को अंतत: शपथ ले ली. सप्ताहांत पर नेतन्याहू और उनके विरोधी से सहयोगी बने बेनी गांट्ज ने नई सरकार के गठन के लिए साथ आने की घोषणा की थी. नई सरकार में इजराइल के इतिहास में सबसे ज्यादा 36 मंत्रियों और 16 उप मंत्रियों ने शपथ ली.

Last Updated : May 17, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.