ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-9-pm
top-10-news-at-9-pm
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी लोजपा

बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच मतभेद उभर कर सामने आते दिख रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी की संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया है.

2. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी शामिल

बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इसमें बीजेपी, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर भी चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार इस बैठक में पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

3. डीजीपी-आईजीपी की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे मोदी-शाह

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन अगले महीने पहली बार डिजिटल माध्यम से होगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस बैठक में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

4. प्रियंका के हाथरस दौरे से याद आई इंदिरा की 43 साल पुरानी यात्रा

कांग्रेस के नेता ओमान चांडी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की हाथरस यात्रा की तुलना इंदिरा गांधी की बेलछी यात्रा से की है. वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता मार्गरेट अल्वा ने कहा कि वह राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और समर्थकों को सड़कों पर देखकर खुश थीं.

5. योगी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- रचे जा रहे नए-नए षड्यंत्र

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा, वह लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं, इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा.

6. सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो हाथरस मामले की जांच : कांग्रेस

कांग्रेस ने हाथरस मामले की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है.

7. साइबर अपराध का बढ़ता ग्राफ, आंकड़े कर देंगे दंग

स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक्त नजर रखना साइबर अपराध है. देश में साइबर हमले बढ़ रहे हैं.

8. जम्मू-कश्मीर में सैनिकों की हिफाजत और तनाव कम करते हैं कुत्ते

सेना में भर्ती कुत्ते जम्मू-कश्मीर में जवानों को तनाव मुक्त रखने में मदद करते हैं, साथ ही उनकी हिफाजत भी करते हैं. लंबी गश्त लगाने के बाद या किसी मुठभेड़ के बाद जब जवान लौटते हैं तो इन कुत्तों के साथ खेलते हैं.

9. 12 अक्टूबर को फिर होगी भारत-चीन सैन्य कमांडर स्तरीय वार्ता

भारत और चीन के बीच फिर एक बार फिर सैन्य कमांडर स्तर पर बातचीत होने जा रही है. बातचीत का यह दौर 12 अक्टूबर को शुरू होगा.

10. हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : महिला आयोग

उत्तर प्रदेश के हाथरस केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू चीफ रेखा शर्मा ने कहा है कि जिन लोगों ने भी पीड़िता का नाम या फोटो यूज किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी लोजपा

बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच मतभेद उभर कर सामने आते दिख रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी की संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया है.

2. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी शामिल

बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इसमें बीजेपी, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर भी चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार इस बैठक में पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

3. डीजीपी-आईजीपी की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे मोदी-शाह

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन अगले महीने पहली बार डिजिटल माध्यम से होगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस बैठक में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

4. प्रियंका के हाथरस दौरे से याद आई इंदिरा की 43 साल पुरानी यात्रा

कांग्रेस के नेता ओमान चांडी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की हाथरस यात्रा की तुलना इंदिरा गांधी की बेलछी यात्रा से की है. वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता मार्गरेट अल्वा ने कहा कि वह राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और समर्थकों को सड़कों पर देखकर खुश थीं.

5. योगी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- रचे जा रहे नए-नए षड्यंत्र

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा, वह लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं, इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा.

6. सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो हाथरस मामले की जांच : कांग्रेस

कांग्रेस ने हाथरस मामले की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है.

7. साइबर अपराध का बढ़ता ग्राफ, आंकड़े कर देंगे दंग

स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक्त नजर रखना साइबर अपराध है. देश में साइबर हमले बढ़ रहे हैं.

8. जम्मू-कश्मीर में सैनिकों की हिफाजत और तनाव कम करते हैं कुत्ते

सेना में भर्ती कुत्ते जम्मू-कश्मीर में जवानों को तनाव मुक्त रखने में मदद करते हैं, साथ ही उनकी हिफाजत भी करते हैं. लंबी गश्त लगाने के बाद या किसी मुठभेड़ के बाद जब जवान लौटते हैं तो इन कुत्तों के साथ खेलते हैं.

9. 12 अक्टूबर को फिर होगी भारत-चीन सैन्य कमांडर स्तरीय वार्ता

भारत और चीन के बीच फिर एक बार फिर सैन्य कमांडर स्तर पर बातचीत होने जा रही है. बातचीत का यह दौर 12 अक्टूबर को शुरू होगा.

10. हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : महिला आयोग

उत्तर प्रदेश के हाथरस केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू चीफ रेखा शर्मा ने कहा है कि जिन लोगों ने भी पीड़िता का नाम या फोटो यूज किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.