हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात
कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा.
- पीएम मोदी बोले- लॉकडाउन चार के बारे में 18 मई से पहले बताया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन चार से जुड़े दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा.
- कोविड-19 : मृतकों की संख्या 2,293, संक्रमितों की संख्या 70,756 हुई
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70 हजार 756 हो गई है.
- आत्मनिर्भर भारत की यह भव्य इमारत पांच पिलरों पर खड़ी होगी : पीएम मोदी
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की यह भव्य इमारत पांच पिलर पर खड़ी होगी.
- राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री लाखों श्रमिकों को घर पहुंचाने की करें घोषणा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्र को संबोधन से पहले ट्वीट कर कहा कि हमारा पीएम मोदी से अनुरोध है कि हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें.
- प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो चूडसामा को भाजपा से निकालें : कांग्रेस
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, तो वह चूडसामा को पार्टी से निकालें. बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने आज चूडसामा का विधानसभा निर्वाचन रद कर दिया है.
- ममता का आरोप- प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कुछ नहीं मिला
प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असंतुष्ट हैं. उनका आरोप है कि इस बैठक में कुछ नहीं मिला और वह खाली रहा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने अब तक राज्य के 'कानूनी आर्थिक बकाये' का भुगतान नहीं किया है.
- क्या जल्द आने वाला है कोरोना वायरस का टीका
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. सबसे ज्यादा हताहत होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद ब्रिटेन, इटली और स्पेन शामिल हैं. 56 हजार से अधिक मामले और लगभग 1,900 मौतों के साथ भारत में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
- पालघर लिंचिंग : सीआईडी ने 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पिछले महिने पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 134 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- दुनिया देख चुकी है अनेक महामारियां, क्वारंटाइन का भी है इतिहास
विश्वभर में कोरोना वायरस फैला हुआ है. इसकी वजह से लाखों लोग क्वारंटाइन में हैं. इससे पहले भी कई बार बेहद संक्रामक और जानलेवा बीमारियां फैली हैं. तब भी लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. जानें, क्वारंटाइन का इतिहास...