हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बिहार विधानसभा चुनाव : गाइडलाइन जारी, होगा ऑनलाइन नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस गाइडलाइन में साफ है कि कोरोना को देखते हुए आयोग ने कई अहम कदम उठाए हैं.
2. आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लगने से नौ की मौत
आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लगने की घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें से सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो शवों की तलाश जारी है. रेस्क्यू के दौरान 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिली है.
3. राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार पर लगाया वित्तीय घोटले का आरोप
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए होने वाली खरीद में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है.
4. मानसून सत्र : एक दिन के अंतर पर हो सकती हैं दोनों सदनों की बैठकें
केंद्र सरकार से अब तक कोई लिखित सूचना नहीं होने के कारण, दोनों संसदीय सचिवालय के अधिकारी अभी तक संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की तारीख के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, हालांकि वे सितंबर के दूसरे सप्ताह में सत्र शुरू होने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि इसे 22 सितंबर या उससे पहले शुरू किया जाना है. ताजा घटनाक्रम में यह संभावना जताई जा रही है कि संसद के दोनों सदन एक दिन बीच कर बैठेंगे. यानी एक दिन लोकसभा और दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही होगी.
5. फारूक अब्दुल्ला ने बैठक बुलाई, मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा कोर्ट में दिए गए जवाब पर चर्चा के लिए अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक और बैठक बुलाई है. केंद्र सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि घाटी के किसी नेता को हिरासत में नहीं लिया गया है.
6. सुशांत केस : मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज व सबूत
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस से आज इस केस से जुड़े दस्तावेज और सामग्री सीबीआई टीम को सौंप दिए.
7. हमास ने दागे 12 रॉकेट, जवाब में इजराइल ने किए हवाई हमले
हमास ने इजराइल पर 12 रॉकेट दागे. हालांकि इजराइल ने इनमें से नौ रॉकेट को नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के तीन ठिकानों पर हमला कर दिया.
8. उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का नामांकन महत्वपूर्ण है : प्रमिला जयपाल
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रही है. इसी बीच भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस की उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी बेहद महत्वपूर्ण है.
9. सुधार परीक्षा में भी लागू होगी नई मूल्यांकन योजना : दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित नई मूल्यांकन योजना को लेकर फैसला सुनाया है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीएसई को आदेश दिया है कि इस योजना को छात्रों की सुधार परीक्षा में लागू किया जाएगा.
10. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. विशेषज्ञों की टीम बारीकी से उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.