हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सुशांत केस : डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ जारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम मुंबई के सांताक्रूज में DRDO के गेस्ट हाउस में पहुंचीं, जहां सीबीआई की टीम रिया से पूछताछ कर रही है.
2. शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस के मुताबिक शोपियां के किल्लोरा गांव में आतंकियों के खिलाफ साझा अभियान चलाया जा रहा है. अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं. एनकाउंटर के दौरान एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
3 .'बैड बॉय बिलिनियर्स' की प्री-स्क्रीनिंग देखना चाहता था चोकसी, नहीं मिली इजाजत
मेहुल चोकसी ने नेटफ्लिक्स की आने वाली वेब सीरीज 'बैड ब्वॉज बिलेनियर्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आज दिल्ली हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी है.
4. चंद्रयान-3 : लैंडिंग सिमुलेशन के लिए कृत्रिम चंद्र क्रेटर बनाएगा इसरो
इसरो कर्नाटक के चल्लकेरे में कृत्रिम चंद्र क्रेटर्स का निर्माण कर रहा है, जो चंद्रयान-3 लैंडर को चंद्रमा की सतह पर उतरने के परीक्षण में प्रयोग किया जाएगा.
5. फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के कुछ डायलॉग हटाने की मांग खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के कुछ डायलॉग हटाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वह अपनी मांग सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास रखें.
6.आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई
चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने फिलहाल टाल दी है. इस मामले में अब 11 सितंबर को सुनवाई होगी.
7. LIVE : उत्तराखंड में एसएसबी के 50 जवान कोरोना संक्रमित, देश में 1057 मौतें
उत्तराखंड के थराली विकासखंड के ग्वालदम के अंतर्गत आने वाले सशस्त्र सीमा संगठन (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. जवानों के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर से ग्वालदम सहित पूरी पिंडर घाटी में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, सभी संक्रमित जवानों को एसएसबी के शिविर में क्वारंटाइन किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
8. कांग्रेस में बदलाव, सुधार के लिए पत्र लिखने वाले नेता नजरअंदाज
सोनिया गांधी ने वरिष्ठ सांसद मनीष तिवारी और शशि थरूर को नजरअंदाज करते हुए गौरव गोगोई को लोकसभा में कांग्रेस दल के उपनेता के रूप में नियुक्त किया, और सांसद रणवीर सिंह बिट्टू को पार्टी के सचेतक के रूप में नियुक्त किया. इस दौरान संगठन में सुधार मांग करने वाले पार्टी के कई बड़े नेताओं को नजरअंदाज किया गया है.
9. यूजीसी गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बिना परीक्षा प्रमोट नहीं होंगे छात्र
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि राज्यों को छात्रों को बढ़ावा देने के लिए परीक्षा आयोजित करनी चाहिए. इसमें कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत राज्यों में महामारी को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं, लेकिन बिना परीक्षा के छात्र अगली कक्षा में नहीं जा पाएंगे.
10. आतंकवाद कैंसर की तरह, इससे सभी प्रभावित : विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक लेक्चर के दौरान आतंकवाद को एक कैंसर के जैसा बताया है जो महामारी की ही तरह सभी को प्रभावित कर रहा है.