ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गणतंत्र दिवस 2021 में कोरोना संकट के कारण कोई मुख्य अतिथि नहीं : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि गणतंत्र दिवस 2021 में किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष या विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे.

2. कोई सुपरपावर हमारे आत्म-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचा सकता : राजनाथ सिंह

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी के साथ संघर्ष नहीं चाहता, यह शांति और मित्रवत संबंध चाहता है क्योंकि यह हमारे खून और संस्कृति में है.

3. राकांपा के मंत्री के खिलाफ लगे आरोप गंभीर, फैसला जल्द : शरद पवार

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंत्री पर लगे आरोपों को गंभीर बताया है. हालांकि राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि शिकायतकर्ता और उसकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं.

4. आंदोलन के 50 दिन पूरे, कड़ाके की ठंड में भी डटे किसान

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, अगर कोई उसमें बाधा डालेगा तो पूरे विश्व में इसका गलत संदेश जाएगा. किसान यूनियन के नेताओं से आग्रह है कि वे इसे समझें. अभी भी उन्हें इस निर्णय को वापस ले लेना चाहिए

5. शांति बरकरार रखने के लिए लगातार संपर्क में हैं भारत-चीन : विदेश मंत्रालय

नेपाल के विदेश मंत्री की भारत यात्रा पर अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वे अब से कुछ ही देर पहले नई दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल के विदेश मंत्री भारत-नेपाल के बीच 6ठे संयुक्त कमीशन बैठक में शामिल होंगे. चीन के साथ सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि शांति बरकरार रखने के मकसद से दोनों पक्ष लगातार संपर्क में हैं.

6. संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्‍त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था. सरकार ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा.

7. राहगीरों ने दिखाया शेर सा कलेजा, तेंदुआ भी बन गया 'जिगरी दोस्त'
कुल्लू की तीर्थन घाटी में गुरुवार को एक तेंदुआ सड़क पर आ गया. जिसके बाद वहां से गुजरने वाले वाहन रुक गए और मौके पर लंबा जाम लग गया. लोग तेंदुए को देखने के लिए गाड़ियों से उतर आए. इस दौरान कुछ राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए के पास पहुंच गए. लोगों की इस हरकत पर तेंदुआ नाराज नहीं हुआ, बल्कि दोस्त की तरह मटरगस्ती करने लगा. यह सिलसिला एक घंटे तक चला और लोगों ने जमकर फोटो और वीडियो लिए. आप भी देखें यह दुर्लभ नजारा.

8. टीकाकरण की तैयारियों ने पकड़ा जोर, देशभर में आज पूरी होगी वैक्सीन की सप्लाई
राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की पहली खेप एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में बने प्रदेश स्तरीय स्टोर में पहुंच गई है. इस स्टोर में सीरम संस्थान द्वारा बनाई गई कोविशील्ड की 2 लाख 41 हजार 500 और भारत बायोटैक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन की 20 हजार डोज पहुंची है.

9. सीबीएसई ने जारी किए सीटीईटी के एडमिट कार्ड, 31 जनवरी को होगी परीक्षा

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

10. ऐसा गांव जहां दशकों से कभी नहीं मनाई गई संक्रांति

गांववालों का मानना है कि अगर संक्रांति पर पूजा की गई तो गांव में अनर्थ हो जाएगा. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वे किसी और दिन पूजा करेंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गणतंत्र दिवस 2021 में कोरोना संकट के कारण कोई मुख्य अतिथि नहीं : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि गणतंत्र दिवस 2021 में किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष या विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे.

2. कोई सुपरपावर हमारे आत्म-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचा सकता : राजनाथ सिंह

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी के साथ संघर्ष नहीं चाहता, यह शांति और मित्रवत संबंध चाहता है क्योंकि यह हमारे खून और संस्कृति में है.

3. राकांपा के मंत्री के खिलाफ लगे आरोप गंभीर, फैसला जल्द : शरद पवार

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंत्री पर लगे आरोपों को गंभीर बताया है. हालांकि राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि शिकायतकर्ता और उसकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं.

4. आंदोलन के 50 दिन पूरे, कड़ाके की ठंड में भी डटे किसान

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, अगर कोई उसमें बाधा डालेगा तो पूरे विश्व में इसका गलत संदेश जाएगा. किसान यूनियन के नेताओं से आग्रह है कि वे इसे समझें. अभी भी उन्हें इस निर्णय को वापस ले लेना चाहिए

5. शांति बरकरार रखने के लिए लगातार संपर्क में हैं भारत-चीन : विदेश मंत्रालय

नेपाल के विदेश मंत्री की भारत यात्रा पर अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वे अब से कुछ ही देर पहले नई दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल के विदेश मंत्री भारत-नेपाल के बीच 6ठे संयुक्त कमीशन बैठक में शामिल होंगे. चीन के साथ सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि शांति बरकरार रखने के मकसद से दोनों पक्ष लगातार संपर्क में हैं.

6. संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्‍त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था. सरकार ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा.

7. राहगीरों ने दिखाया शेर सा कलेजा, तेंदुआ भी बन गया 'जिगरी दोस्त'
कुल्लू की तीर्थन घाटी में गुरुवार को एक तेंदुआ सड़क पर आ गया. जिसके बाद वहां से गुजरने वाले वाहन रुक गए और मौके पर लंबा जाम लग गया. लोग तेंदुए को देखने के लिए गाड़ियों से उतर आए. इस दौरान कुछ राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए के पास पहुंच गए. लोगों की इस हरकत पर तेंदुआ नाराज नहीं हुआ, बल्कि दोस्त की तरह मटरगस्ती करने लगा. यह सिलसिला एक घंटे तक चला और लोगों ने जमकर फोटो और वीडियो लिए. आप भी देखें यह दुर्लभ नजारा.

8. टीकाकरण की तैयारियों ने पकड़ा जोर, देशभर में आज पूरी होगी वैक्सीन की सप्लाई
राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की पहली खेप एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में बने प्रदेश स्तरीय स्टोर में पहुंच गई है. इस स्टोर में सीरम संस्थान द्वारा बनाई गई कोविशील्ड की 2 लाख 41 हजार 500 और भारत बायोटैक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन की 20 हजार डोज पहुंची है.

9. सीबीएसई ने जारी किए सीटीईटी के एडमिट कार्ड, 31 जनवरी को होगी परीक्षा

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

10. ऐसा गांव जहां दशकों से कभी नहीं मनाई गई संक्रांति

गांववालों का मानना है कि अगर संक्रांति पर पूजा की गई तो गांव में अनर्थ हो जाएगा. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वे किसी और दिन पूजा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.