ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - covid vaccine

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 90 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस 10.11 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1100 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 53,98,230 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 42,99,724 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

2. भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिंसा में कमी के लिए प्रतिबद्ध : बीएसएफ प्रमुख

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) महानिदेशक राकेश अस्थाना ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मानवाधिकारों के अनुपालन पर जोर दिया है. उन्होंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी की. दोनों पक्षों की बैठक में सीमा पर अपराधियों को मारे जाने के दौरान होने वाली हिंसा पर लगाम लगाने पर सहमति व्यक्त की. संयुक्त प्रयासों की जरूरत दोहराते हुए दोनों पक्ष सीमा पर अतिरिक्त एहतियाती उपाय अपनाने पर भी राजी हुए हैं.

3. अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त हो सकता है संसद का मानसून सत्र

लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले समाप्त करने की पैरवी की. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन में विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं तथा इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं. मानसून सत्र गत 14 सितंबर से आरंभ हुआ था और तय कार्यक्रम के मुताबिक इसका समापन एक अक्टूबर को होना है.

4. पुणे : अगले हफ्ते शुरू होगा कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण

पुणे में अगले सप्ताह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा. ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने बताया कि परीक्षण के लिए कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं. लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा.

5. कर्नाटक : कैबिनेट विस्तार के साथ मुख्यमंत्री के बदलने की अटकलें

कर्नाटक में मुख्यमंत्री का चेहरा बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक भाजपा और आरएसएस का एक बड़ा धड़ा एक ऐसे चेहरे की वकालत मुख्यमंत्री पद के लिए कर रहा है, जो संघ का करीबी और भरोसेमंद हो. हालांकि, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

6. कोरोना महामारी : ऑक्सीजन के बिना फूल रहा अस्पतालों का दम

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब हर दिन 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने हो रहे हैं, ऐसे में देश के सभी राज्यों के अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं.

7. लोक सभा में बोले फारूक अब्दुल्ला- चीन की तरह पाकिस्तान से भी हो बात

लोक सभा के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा शनिवार को सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए.

8. कांग्रेस का एनएसए डोभाल पर कटाक्ष, दिलाई नोटबंदी की याद

कांग्रेस ने एनएसए अजीत डोभाल के उस बयान को लेकर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डिजिटल भुगतान पर अधिक निर्भरता के कारण वित्तीय धोखाधड़ी में तेजी आई है.

9. जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ रोकने के लिए तैनात किए गए तीन हजार अतिरिक्त जवान

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के लिए तीन हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनात की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

10. स्व-घोषणा के आधार पर होगा प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण

व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता, 2020 बिल के तहत किसी भी प्रवासी मजदूर को अपने आधार नंबर का उपयोग करके स्व-घोषणा के आधार पर सरकारी पोर्टल पर एक अंतर-राज्य प्रवासी मजदूर के रूप में खुद को पंजीकृत करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा गया है. यह बिल राज्य प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करता है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 90 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस 10.11 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1100 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 53,98,230 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 42,99,724 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

2. भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिंसा में कमी के लिए प्रतिबद्ध : बीएसएफ प्रमुख

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) महानिदेशक राकेश अस्थाना ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मानवाधिकारों के अनुपालन पर जोर दिया है. उन्होंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी की. दोनों पक्षों की बैठक में सीमा पर अपराधियों को मारे जाने के दौरान होने वाली हिंसा पर लगाम लगाने पर सहमति व्यक्त की. संयुक्त प्रयासों की जरूरत दोहराते हुए दोनों पक्ष सीमा पर अतिरिक्त एहतियाती उपाय अपनाने पर भी राजी हुए हैं.

3. अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त हो सकता है संसद का मानसून सत्र

लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले समाप्त करने की पैरवी की. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन में विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं तथा इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं. मानसून सत्र गत 14 सितंबर से आरंभ हुआ था और तय कार्यक्रम के मुताबिक इसका समापन एक अक्टूबर को होना है.

4. पुणे : अगले हफ्ते शुरू होगा कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण

पुणे में अगले सप्ताह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा. ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने बताया कि परीक्षण के लिए कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं. लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा.

5. कर्नाटक : कैबिनेट विस्तार के साथ मुख्यमंत्री के बदलने की अटकलें

कर्नाटक में मुख्यमंत्री का चेहरा बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक भाजपा और आरएसएस का एक बड़ा धड़ा एक ऐसे चेहरे की वकालत मुख्यमंत्री पद के लिए कर रहा है, जो संघ का करीबी और भरोसेमंद हो. हालांकि, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

6. कोरोना महामारी : ऑक्सीजन के बिना फूल रहा अस्पतालों का दम

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब हर दिन 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने हो रहे हैं, ऐसे में देश के सभी राज्यों के अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं.

7. लोक सभा में बोले फारूक अब्दुल्ला- चीन की तरह पाकिस्तान से भी हो बात

लोक सभा के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा शनिवार को सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए.

8. कांग्रेस का एनएसए डोभाल पर कटाक्ष, दिलाई नोटबंदी की याद

कांग्रेस ने एनएसए अजीत डोभाल के उस बयान को लेकर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डिजिटल भुगतान पर अधिक निर्भरता के कारण वित्तीय धोखाधड़ी में तेजी आई है.

9. जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ रोकने के लिए तैनात किए गए तीन हजार अतिरिक्त जवान

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के लिए तीन हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनात की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

10. स्व-घोषणा के आधार पर होगा प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण

व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता, 2020 बिल के तहत किसी भी प्रवासी मजदूर को अपने आधार नंबर का उपयोग करके स्व-घोषणा के आधार पर सरकारी पोर्टल पर एक अंतर-राज्य प्रवासी मजदूर के रूप में खुद को पंजीकृत करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा गया है. यह बिल राज्य प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.