ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:01 AM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह उनका अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

2. लद्दाख गतिरोध : सेना 8वें दौर की वार्ता में चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी

भारतीय सेना आठवें दौर की वार्ता में तेजी से चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी. सेना के एक अधिकारी के अनुसार चीनी सेना ने भी लगभग 50,000 सैनिक तैनात किए हैं.

3. सीबीआई और आम सहमति : सहकारी संघवाद पर हमला

देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई पर एक फिर से विवाद मंडरा रहा है. आठ राज्य सरकारों ने अपनी आम सहमति वापस ले ली है. इसका मतलब है कि बिना राज्य सरकार की सहमति से सीबीआई किसी भी मामले की जांच नहीं कर सकती है.

4. बिहार चुनाव : थम गया शोरगुल, आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण में कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

5. बंगाल : आदिवासी परिवार ने शाह को खिलाया, हाथ धुलाया और मुंह भी पोछा

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए . पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां आगामी 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आज उन्होंने बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन किया. भोजन के बाद परिवार ने शाह का हाथ धुलाया और तौलिए से मुंह पोछा.

6. दीर्घकालिक निवेश के लिए भारत सर्वोत्तम : वैश्विक निवेशकों से प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भारत को वैश्विक विकास पुनरुत्थान का इंजन बनाने के लिए जो कुछ भी संभव हो, वह करेंगे.

7. महाराष्ट्र : अर्नब की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र में अलीबाग पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने की अपील की है. अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

8. जबरन सेवानिवृत्ति बड़ी आउटसोर्सिंग के लिए एक चाल : सीटू महासचिव

आज के दौर में जबरन सेवानिवृत्ति का खौफ लगभग सभी सरकारी कर्मचारियों के मन में हावी है. केंद्र सरकार ऐसे लोगो को हटाना चाहती है जो काम के लायक नहीं हैं. जबरन सेवानिवृत्ति को लेकर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद तपन सेन ने सरकार को घेरा.

9. उत्तराखंड : नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, देखें मनमोहक नजारा

नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे नीति गांव का नजारा और भी मनमोहक हो गया है.

10. दिल्ली: तीन हजार से अधिक कैदियों की अंतरिम जमानत 30 दिन बढ़ी

कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी सिलसिले में हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जेलों में इसके लिए व्यापक इंतजाम करने होंगे. कोर्ट ने कहा कि इसको देखते हुए 3300 से अधिक विचाराधीन कैदियों की अंतरिम जमानत 30 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह उनका अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

2. लद्दाख गतिरोध : सेना 8वें दौर की वार्ता में चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी

भारतीय सेना आठवें दौर की वार्ता में तेजी से चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी. सेना के एक अधिकारी के अनुसार चीनी सेना ने भी लगभग 50,000 सैनिक तैनात किए हैं.

3. सीबीआई और आम सहमति : सहकारी संघवाद पर हमला

देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई पर एक फिर से विवाद मंडरा रहा है. आठ राज्य सरकारों ने अपनी आम सहमति वापस ले ली है. इसका मतलब है कि बिना राज्य सरकार की सहमति से सीबीआई किसी भी मामले की जांच नहीं कर सकती है.

4. बिहार चुनाव : थम गया शोरगुल, आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण में कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

5. बंगाल : आदिवासी परिवार ने शाह को खिलाया, हाथ धुलाया और मुंह भी पोछा

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए . पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां आगामी 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आज उन्होंने बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन किया. भोजन के बाद परिवार ने शाह का हाथ धुलाया और तौलिए से मुंह पोछा.

6. दीर्घकालिक निवेश के लिए भारत सर्वोत्तम : वैश्विक निवेशकों से प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भारत को वैश्विक विकास पुनरुत्थान का इंजन बनाने के लिए जो कुछ भी संभव हो, वह करेंगे.

7. महाराष्ट्र : अर्नब की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र में अलीबाग पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने की अपील की है. अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

8. जबरन सेवानिवृत्ति बड़ी आउटसोर्सिंग के लिए एक चाल : सीटू महासचिव

आज के दौर में जबरन सेवानिवृत्ति का खौफ लगभग सभी सरकारी कर्मचारियों के मन में हावी है. केंद्र सरकार ऐसे लोगो को हटाना चाहती है जो काम के लायक नहीं हैं. जबरन सेवानिवृत्ति को लेकर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद तपन सेन ने सरकार को घेरा.

9. उत्तराखंड : नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, देखें मनमोहक नजारा

नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे नीति गांव का नजारा और भी मनमोहक हो गया है.

10. दिल्ली: तीन हजार से अधिक कैदियों की अंतरिम जमानत 30 दिन बढ़ी

कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी सिलसिले में हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जेलों में इसके लिए व्यापक इंतजाम करने होंगे. कोर्ट ने कहा कि इसको देखते हुए 3300 से अधिक विचाराधीन कैदियों की अंतरिम जमानत 30 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.