हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 कोरोना के बीच नए साल के जश्न पर पाबंदी, कई राज्यों ने उठाए बड़े कदम
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए हैं. राज्यों ने नए साल और कोरोना वायरस को देखते हुए गाइ़डलाइंस भी जारी की हैं.
2. ममता के भतीजे के करीबी टीएमसी नेता के ठिकानों पर सीबीआई ने मारे छापे
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मवेशी तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों की तलाशी ली जिनमें तृणमूल कांग्रेस नेता विनय मिश्रा के ठिकाने भी शामिल हैं.
3. देश में नए स्ट्रेन के पांच और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 25
भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. इसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट पर है. वहीं इंग्लैंड से पटना आए 96 लोगों में से 71 लोग गायब हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
4. नए साल में जियो का बड़ा धमाका, किसी भी नेटवर्क पर मिलेगी मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा
नए साल का तोहफा देते हुए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 1 जनवरी, 2021 से किसी भी अन्य नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल सुविधा देने की घोषणा की.
5. केरल : एक के बाद एक आपस में भिड़ीं सात गाड़ियां, तीन की मौत
केरल के त्रिशूर में सात वाहन एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे में से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना कुथिरन सुरंग के पश्चिमी इलाके वजहुकुम्परा में हुई.
6. मॉडर्ना का कोविड-19 टीका परीक्षण में 94.1 प्रतिशत असरदार : अध्ययन
मॉडर्ना कंपनी द्वारा विकसित टीके संक्रमण रोकने के लिए 94.1 प्रतिशत असरदार है. यह टीके के मौजूदा तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के विश्लेषण के नतीजों में पता चला है.
7. कृषि कानूनों पर बैठक में सुलझे दो मुद्दे, एमएसपी पर चार जनवरी को चर्चा
सिंघु बॉर्डर से सुखविंदर सिंह,किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने कहा कि सरकार को कल कानून और MSPके बारे में बात करना चाहिए था लेकिन उन्होंने बात नहीं की. 4 जनवरी को उम्मीद है,सरकार अभी मान नहीं रही कल भी वो हमें लाभ गिनवा रही थी इसलिए हम चाहते हैं कि वो जल्दी 3 कानून को रद्द करें न कि हमें समझाएं.
8. राजस्थान : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ
राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि राजस्थान से बाहर की प्रवासी महिला जिसकी शादी राजस्थान में हुई है उसे जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का हक है, लेकिन उसे नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा. वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत ने मनीषा देवी की याचिका पर यह आदेश दिया.
9. 2020 में देश का रक्षा क्षेत्र हुआ और भी मजबूत, दुश्मनों की उड़ी नींद
2020 भले ही कई आपदाएं लेकर आया हो, लेकिन इन आपदाओं से निबटने में भारत के रक्षा क्षेत्र ने अहम भूमिका निभाई. डीआरडीओ के वैज्ञानिकों द्वारा टेस्ट की गई मिसाइलों ने पुराने रिकॉर्ड तक तोड़ डाले. ऐसे में सेना ने बखूबी अपना परचम लहराया है. डीआरडीओ के इन मिसाइल परीक्षणों से दुश्मन देश भी थर-थर कांपने लगे हैं.
10. राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय ड्रग और हथियार तस्कर को गिरफ्तार
भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को गिरफतार किया गया है. आर्मी इंटेलिजेंस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में मिली सफलता के बाद तस्कर को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया.