हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. उपचुनाव : 12 राज्यों की 56 सीटों पर नवंबर में होंगे मतदान
बिहार के एक संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 7 नवंबर को होने वाला है. छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, एमपी, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तीन नवंबर को होने हैं.
2. पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- विरोध के लिए कर रहे विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विधेयकों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि यह विरोध सिर्फ विरोध के लिए किया जा रहा है.
3. ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार
राफेल डील में कैग ने जिस पर सवाल उठाए थे, सरकार ने उस नीति पर विराम लगा दिया. नई रक्षा खरीद प्रक्रिया में अब सरकारों के बीच रक्षा सौदा होने पर ऑफसेट की बाध्यता खत्म हो गई है.
4. हाथरस गैंगरेप मामला : मौत से पहले इशारों में बयां की थी दरिंदगी
यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन अस्पताल से सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. पुलिस ने कहा इस घटना के सिलसिले में जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी.
5. गुजरात : चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वालों पर कोरोना का ग्रहण
चुनाव संबंधी प्रचार सामग्री के लिए सूरत को विनिर्माण केंद्र माना जाता है. कोरोना महामारी ने इस उद्योग को भी प्रभावित किया है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है, लेकिन सूरत में व्यापारियों को चुनाव प्रचार के सामान बनाने के बहुत ही कम ऑर्डर मिल रहे हैं.
6. सुशांत सिंह केस : रिया और शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई शुरू हो गई है.
7. सैमसंग ने की गैलेक्सी टैब एक्टिव 3 की घोषणा, जानें फीचर्स
गैलेक्सी टैब एक्टिव 3, शक्तिशाली एक्सिनोस 9810 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आधुनिक दुनिया के डिजिटल व्यवसायों से जुड़े रहने की शक्ति है. साथ ही इस टैब में 8-इंच (1,920x1,200 पिक्सल) डिस्प्ले और 5050एमएएच की बैटरी है जो USB 3.1 जनरेशन 1 और पोगो पिन के माध्यम से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
8. पूर्वी लद्दाख में 'नो वॉर नो पीस' जैसी असजह स्थिति : वायुसेना प्रमुख
एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि उत्तरी मोर्चे के साथ देश नो वॉर नो पीस जैसी स्थिति का सामना कर रहा है. उन्होंने राफेल जेट भी सराहना की क्योंकि इससे रक्षा तंत्र मजबूत होगा.
9. बाबरी विध्वंस केस : 30 सितंबर को सीबीआई कोर्ट में फैसला, जानें पूरा घटनाक्रम
बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद ऐतिहासिक फैसला आ रहा है. फैसले पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव फैसला सुनाएंगे.
10. एक्टर प्रकाश राज ने मनाया सोनू सूद की 'मानवता का जश्न'
अभिनेता प्रकाश राज ने एक्टर सोनू सूद को उनके परोपकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया है. सोनू लॉकडाउन के बाद से किए जा रहे चैरिटी के काम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जिसमें सबसे चर्चित काम प्रवासी कामगारों को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने के लिए परिवहन की सुविधा कराना था.