ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - metro projects

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 8500 करोड़ की मेट्रो परियोजना को मंजूरी, जापान-कनाडा से एमओयू

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान ने आज नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. बैठक में प्राकृतिक गैस की मार्केटिंग में सुधार को लेकर फैसला लिया गया है. इसके अलावा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए 8500 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

2. सार्वजनिक स्थानों पर कब्जे अस्वीकार्य, सरकारें न करें कोर्ट का इंतजार

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग विरोध के मद्देनजर दिशा-निर्देश और विरोध के अधिकार की मांग करने वाली याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की.

3. रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार, दो महिला वैज्ञानिकों को मिला सम्मान

रसायन विज्ञान में वर्ष 2020 के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इस पुरस्कार से दो महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है.

4. सीएम से पीएम तक, 20 साल से सरकारों का नेतृत्व कर रहे मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य और केंद्र सरकार में प्रमुख के तौर पर आज 20 साल पूरे हो गए. गुजरात में आए भूकंप के बाद गुजरात में उन्हें जनता ने काफी समर्थन दिया जिसके बाद वह एक सौ तीस करोड़ लोगों की आंखों में बस गए.

5. विदेश से हुई 100 करोड़ की फंडिंग, दंगा भड़काने की थी तैयारी

यूपी का हाथरस मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग की बात सामने आ रही है. सिर्फ मॉरिशस से 50 करोड़ रुपए की फंडिंग के बारे में जानकारी मिली है.

6. सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

विशेष एनडीपीएस अदालत द्वारा रिया और शोविक की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आज बंबई उच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सशर्त जमानत दे दी है. वहीं मिरांडा और दीपेश को भी जमानत मिल चुकी है.

7. हवाला मनी एक्सचेंज : गैंगस्टर रवि पुजारी से ईडी करेगी पूछताछ

रवि पुजारी को फरवरी महीने में सेनेगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब ईडी गैंगस्टर पुजारी से पूछताछ करने जा रही है.

8. दुनिया में 58 फीसदी युवा महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकार

ब्रिटेन के संगठन 'प्लान इंटरनेशनल' के किए गए सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया में 58 फीसदी युवा महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का करती हैं सामना. इस सर्वेक्षण में 22 देशों की 15-25 वर्ष तक की 14,000 महिलाओं और किशोरियों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया है.

9. ट्रेनों में टेंशन फ्री होगी महिलाओं की यात्रा, 'माय सहेली' टीम करेगी सुरक्षा

ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अब ट्रेन में सफर करना महिला यात्रियों के लिए भय मुक्त होगा. ट्रेन में उनकी सहेली मिलेगी, जो ट्रेन के अंतिम पड़ाव तक सफर के दौरान उनको सुरक्षा प्रदान करेगी, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके. फिलहाल यह सुविधा साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से शुरू कर दी गई है.

10. गुजरात विधानसभा उपचुनाव: उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस क्यों ?

गुजरात विधानसभा की आठ सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होंगे और 10 नवंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 16 अक्टूबर है और अभी तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. सभी की निगाहें इन दोनों पार्टियों पर टिकी हैं कि उनके उम्मीदवार कौन हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 8500 करोड़ की मेट्रो परियोजना को मंजूरी, जापान-कनाडा से एमओयू

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान ने आज नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. बैठक में प्राकृतिक गैस की मार्केटिंग में सुधार को लेकर फैसला लिया गया है. इसके अलावा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए 8500 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

2. सार्वजनिक स्थानों पर कब्जे अस्वीकार्य, सरकारें न करें कोर्ट का इंतजार

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग विरोध के मद्देनजर दिशा-निर्देश और विरोध के अधिकार की मांग करने वाली याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की.

3. रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार, दो महिला वैज्ञानिकों को मिला सम्मान

रसायन विज्ञान में वर्ष 2020 के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इस पुरस्कार से दो महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है.

4. सीएम से पीएम तक, 20 साल से सरकारों का नेतृत्व कर रहे मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य और केंद्र सरकार में प्रमुख के तौर पर आज 20 साल पूरे हो गए. गुजरात में आए भूकंप के बाद गुजरात में उन्हें जनता ने काफी समर्थन दिया जिसके बाद वह एक सौ तीस करोड़ लोगों की आंखों में बस गए.

5. विदेश से हुई 100 करोड़ की फंडिंग, दंगा भड़काने की थी तैयारी

यूपी का हाथरस मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग की बात सामने आ रही है. सिर्फ मॉरिशस से 50 करोड़ रुपए की फंडिंग के बारे में जानकारी मिली है.

6. सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

विशेष एनडीपीएस अदालत द्वारा रिया और शोविक की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आज बंबई उच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सशर्त जमानत दे दी है. वहीं मिरांडा और दीपेश को भी जमानत मिल चुकी है.

7. हवाला मनी एक्सचेंज : गैंगस्टर रवि पुजारी से ईडी करेगी पूछताछ

रवि पुजारी को फरवरी महीने में सेनेगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब ईडी गैंगस्टर पुजारी से पूछताछ करने जा रही है.

8. दुनिया में 58 फीसदी युवा महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकार

ब्रिटेन के संगठन 'प्लान इंटरनेशनल' के किए गए सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया में 58 फीसदी युवा महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का करती हैं सामना. इस सर्वेक्षण में 22 देशों की 15-25 वर्ष तक की 14,000 महिलाओं और किशोरियों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया है.

9. ट्रेनों में टेंशन फ्री होगी महिलाओं की यात्रा, 'माय सहेली' टीम करेगी सुरक्षा

ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अब ट्रेन में सफर करना महिला यात्रियों के लिए भय मुक्त होगा. ट्रेन में उनकी सहेली मिलेगी, जो ट्रेन के अंतिम पड़ाव तक सफर के दौरान उनको सुरक्षा प्रदान करेगी, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके. फिलहाल यह सुविधा साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से शुरू कर दी गई है.

10. गुजरात विधानसभा उपचुनाव: उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस क्यों ?

गुजरात विधानसभा की आठ सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होंगे और 10 नवंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 16 अक्टूबर है और अभी तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. सभी की निगाहें इन दोनों पार्टियों पर टिकी हैं कि उनके उम्मीदवार कौन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.