हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दल के साथ लड़ेगी कांग्रेस
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दल के साथ लड़ेगी कांग्रेस. इस बात की जानकारी अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करते हुए दी
2. सरकार ने किसान संगठनों को लिखा पत्र, बातचीत के लिए बुलाया
कृषि कानूनों के विरोध में 29 दिनों से किसान आंदोलन जारी है. इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 40 किसान संगठनों को पत्र लिखा है. सरकार ने कहा कि एमएसपी पर लिखित में आश्वासन देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही अगले दौर की वार्ता के लिए भी तैयार किया.
3. राष्ट्रपति से मिले राहुल, कहा- कृषि कानून वापस लेने होंगे, प्रियंका हिरासत से रिहा
कांग्रेस मार्च को रोके जाने के बाद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद राष्ट्रपति से मिले. मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. नए कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा. किसानों की आवाज राष्ट्रपति तक पहुंचाई है. कृषि कानून को वापस लिया जाए. किसान दुख-दर्द में मर रहे हैं. किसान-मजदूर मोदी सरकार में परेशान हैं. किसान के सामने कोई शक्ति खड़ी नहीं हो सकती है. किसानों के निवेश का फायदा दो तीन लोगों को हो रहा है. किसानों को पता है चोरी हो रही है.
4. सबरीमला श्रद्धालु संख्या मामला : केरल सरकार ने शीर्ष अदालत का रुख किया
केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. केरल उच्च न्यायालय ने सबरीमला मंदिर में प्रति दिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था. उच्च न्यायालय के इसी आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
5. जम्मू-कश्मीर डीडीसी गठन को लेकर फारूक अब्दुल्ला के घर बैठक में मंथन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक चल रही है. यह बैठक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के गठन को लेकर की जा रही है.
6. 80 वर्षीय बुजुर्ग के पेट से निकलीं 2215 पथरियां, गिनने में लगे डेढ़ घंटे
हरियाणा के कैथल के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग के पेट में हजारों पत्थरियां मिली हैं. जिन्हें ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. इन पथरियों को देखकर डॉक्टर के भी होश उड़ गए.
7. बीटीसी में यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन ने हासिल किया विश्वास मत
बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी ने फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत हासिल किया है. यूपीपीएल, भाजपा और जीएसपी ने 40 सदस्यीय परिषद में संयुक्त रूप से 22 मत हासिल किए. इसके अलावा विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 16 मत मिले हैं.
8. आंदोलन का 29वां दिन : किसान ने केंद्र से कहा, नए कानूनों में संशोधन मंजूर नहीं
जसबीर सिंह गिल, कांग्रेस सांसद ने कहा हम सभी सांसद आज राहुल गांधी जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति जी से मिलने जाएंगे और हमने इन कानूनों के खिलाफ 2.5 करोड़ के करीब जो हस्ताक्षर कराए हैं उस ज्ञापन को राष्ट्रपति को सौंपेंगे.
9. 24 दिसंबर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, जानिए क्या हैं आपके अधिकार
हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. उपभोक्ता कानून उपभोक्ताओं के हितों को बेहतर संरक्षण प्रदान करता है. अगर किसी उत्पाद से आपको नुकसान पहुंचा है या यह अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतरता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. उचित मुआवजा का दावा कर सकते हैं. इसके लिए अलग से उपभोक्ता अदालत की व्यवस्था की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं.
10. मेघालय ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों का राज्य में प्रवेश किया प्रतिबंधित
मेघालय के मुख्य सचिव एम.एस. राव ने बुधवार को जारी एक ओदश में कहा कोविड-19 के अधिक संक्रामक नए ‘स्ट्रेन' के मद्देनजर ब्रिटेन से आने वाले सभी पर्यटकों के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से राज्य में प्रतिबंधित किया जाता है. मेघालय में अभी तक कोविड-19 के 13,298 मामले सामने आए हैं और इससे 135 लोगों की मौत हो चुकी है.