ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 am
top 10 news at 10 am
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:14 AM IST

1. अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन से बढ़ा तनाव, मिनेसोटा के गवर्नर ने कर्फ्यू की सीमा बढ़ाई

अमेरिका के बोस्टन, मैसाचुसेट्स में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की तस्वीरें सामने आई हैं. अमेरिका में रहने वाले लोगों में अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर आक्रोश है. पुलिस हिरासत में हुई फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा.

2. आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर है छूट

करीब ढाई महीने के लॉकडाउन के बाद आज देश अनलॉक हो रहा है. बता दें, बीते रोज लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो चुका है और एक जून से 'अनलॉक-1' शुरू होने जा रहा है. इसमें कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर बाकी पूरे देश में काफी हद तक छूट दी गई है.

3. भारत में कोरोना : अब तक 1.90 लाख से ज्यादा मामले, मृतकों का आंकड़ा 5,394 पहुंचा

कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन 31 मई को खत्म होने के साथ आज से देश अनलॉक हुआ है. हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आज तक भारत में कोरोना वायरस के 190535 मामले हैं.

4. पश्चिम बंगाल : चार महीने के मासूम ने कावासाकी और कोरोना से जीती जंग

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चार महीने के मासूम ने कावासाकी और कोरोना संक्रमण को मात दी है. कोरोना महामारी के तनाव भरे इस माहौल के बीच दोनों ही बीमारियों से निजात पा चुका है यह बच्चा संभवत: दुनिया का पहला मरीज है, जो कावासाकी और कोरोना संक्रमण से ठीक हुआ है.

5. चीन के साथ सीमा विवाद का हल करने के लिए राजनयिक व सैन्य वार्ता जारी : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मौजूदा सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा.

6. मौसम विभाग की महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात की चेतावनी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अरब सागर में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और यह तीन जून तक महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ सकता है. उद्धव ठाकरे ने मछुआरों से समुद्र तट न जाने की अपील की है.

7. पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेनाओं ने जमा किए भारी उपकरण और हथियार : सूत्र

भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव बरकरार है. ताजा घटनाक्रम में सैन्य सूत्रों ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों देशों की सेनाएं हथियार, टैंक और अन्य भारी वाहन ला रही हैं.

8.मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन, शोक में बॉलीवुड

बॉलीवुड जगत से एक और दुखद खबर मिली है. मशहूर संगीतकार भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन हो गया है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

9. लॉकडाउन-5 : आज से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी रेलवे

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन-5 के पहले दिन भारतीय रेलवे 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी. रेलवे ने बताया कि पहले दिन 1.45 लाख से अधिक यात्री सफर करेंगे.

10. पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारी जासूसी करते रंगे हाथ गिरफ्तार

पाकिस्तान उच्चायोग के दो वीजा सहायकों को नई दिल्ली में जासूसी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. दोनों की पहचान आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है. भारत ने उन्हें पर्सन-नॉन ग्रैटा घोषित किया है. दोनों को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा.

1. अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन से बढ़ा तनाव, मिनेसोटा के गवर्नर ने कर्फ्यू की सीमा बढ़ाई

अमेरिका के बोस्टन, मैसाचुसेट्स में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की तस्वीरें सामने आई हैं. अमेरिका में रहने वाले लोगों में अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर आक्रोश है. पुलिस हिरासत में हुई फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा.

2. आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर है छूट

करीब ढाई महीने के लॉकडाउन के बाद आज देश अनलॉक हो रहा है. बता दें, बीते रोज लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो चुका है और एक जून से 'अनलॉक-1' शुरू होने जा रहा है. इसमें कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर बाकी पूरे देश में काफी हद तक छूट दी गई है.

3. भारत में कोरोना : अब तक 1.90 लाख से ज्यादा मामले, मृतकों का आंकड़ा 5,394 पहुंचा

कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन 31 मई को खत्म होने के साथ आज से देश अनलॉक हुआ है. हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आज तक भारत में कोरोना वायरस के 190535 मामले हैं.

4. पश्चिम बंगाल : चार महीने के मासूम ने कावासाकी और कोरोना से जीती जंग

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चार महीने के मासूम ने कावासाकी और कोरोना संक्रमण को मात दी है. कोरोना महामारी के तनाव भरे इस माहौल के बीच दोनों ही बीमारियों से निजात पा चुका है यह बच्चा संभवत: दुनिया का पहला मरीज है, जो कावासाकी और कोरोना संक्रमण से ठीक हुआ है.

5. चीन के साथ सीमा विवाद का हल करने के लिए राजनयिक व सैन्य वार्ता जारी : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मौजूदा सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा.

6. मौसम विभाग की महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात की चेतावनी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अरब सागर में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और यह तीन जून तक महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ सकता है. उद्धव ठाकरे ने मछुआरों से समुद्र तट न जाने की अपील की है.

7. पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेनाओं ने जमा किए भारी उपकरण और हथियार : सूत्र

भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव बरकरार है. ताजा घटनाक्रम में सैन्य सूत्रों ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों देशों की सेनाएं हथियार, टैंक और अन्य भारी वाहन ला रही हैं.

8.मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन, शोक में बॉलीवुड

बॉलीवुड जगत से एक और दुखद खबर मिली है. मशहूर संगीतकार भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन हो गया है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

9. लॉकडाउन-5 : आज से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी रेलवे

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन-5 के पहले दिन भारतीय रेलवे 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी. रेलवे ने बताया कि पहले दिन 1.45 लाख से अधिक यात्री सफर करेंगे.

10. पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारी जासूसी करते रंगे हाथ गिरफ्तार

पाकिस्तान उच्चायोग के दो वीजा सहायकों को नई दिल्ली में जासूसी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. दोनों की पहचान आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है. भारत ने उन्हें पर्सन-नॉन ग्रैटा घोषित किया है. दोनों को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.