ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 10 AM
TOP 10 @ 10 AM
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. आज उच्च सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा होगी. मंगलवार को डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी और सरकार के कदमों पर बयान दिया था.

2. पिछले 24 घंटे में 90,123 नए पॉजिटिव केस, 9.95 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,290 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50,20,360 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 39,42,361 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

3. सरकार के रूख से किसान आक्रोशित, संसद के समक्ष विरोध

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि अध्यादेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. कई किसान संगठनों के अलावा राजनीतिक दल भी इन अध्यादेशों के खिलाफ मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या से जुड़े किसान अध्यादेश के खिलाफ संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा अकाली दल भी अध्यादेशों के विरोध में है.

4. एलएसी पर तनाव : सर्दियों में भी डटी रहेगी भारतीय सेना, की विशेष तैयारी

भारत-चीन तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर निगरानी के लिए भारत ने विशेष तैयारी की है. लद्दाख में कई ऊंचाई वाले स्थानों पर सर्दियों में तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है. प्रतिकूल परिस्थितियों से निटपने के लिए भारतीय सेना ने कई इतजाम किए हैं, ताकि चीन के नापाक इरादों पर नकेल कस सकें.

5. बुकर पुरस्कार की दौड़ में भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी

भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी को साल 2020 के बुकर पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की छह लोगों की सूची में जगह मिली है. उन्हें यह अपने पहले उपन्यास के लिए यह पुरस्कार मिल सकता है.

6. नीट परीक्षा : 10 मि. की देरी से साल हुआ बर्बाद, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

10 मिनट की देरी से नीट परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की वजह से एक युवक को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. वह 700 किलोमीटर की दूरी तयकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था. अब इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है.

7. कोविड-19 टीका : फेज 2 और 3 के परीक्षण के लिए ऑक्सफोर्ड को मंजूरी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण को फिर से शुरू करने के लिए अनुमति दी है.

8. नेपाल और उत्तर बिहार में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4

नेपाल में बुधवार सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 की थी. इसका केंद्र काठमांडू से 50 किमी पूर्व था. वहीं इसका असर उत्तर बिहार के कई इलाकों में देखने को मिला.

9. सार्वजनिक रुख और राष्ट्र निर्माण, राजनीति के दो अविभाज्य अंग

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मानसून सत्र के दूसरे दिन अपने देशभक्तिपूर्ण भावनात्मक भाषण से भारत-चीन सीमा विवाद के बारे में जानकारी दी.

10. पाक के गलत नक्शा पेश करने पर अजीत डोभाल ने छोड़ी एससीओ की बैठक

रूस द्वारा आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए ने जानबूझकर एक काल्पनिक मानचित्र पेश किया. इसके चलते भारतीय पक्ष ने विरोधस्वरूप बैठक को छोड़ दिया.

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. आज उच्च सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा होगी. मंगलवार को डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी और सरकार के कदमों पर बयान दिया था.

2. पिछले 24 घंटे में 90,123 नए पॉजिटिव केस, 9.95 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,290 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50,20,360 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 39,42,361 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

3. सरकार के रूख से किसान आक्रोशित, संसद के समक्ष विरोध

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि अध्यादेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. कई किसान संगठनों के अलावा राजनीतिक दल भी इन अध्यादेशों के खिलाफ मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या से जुड़े किसान अध्यादेश के खिलाफ संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा अकाली दल भी अध्यादेशों के विरोध में है.

4. एलएसी पर तनाव : सर्दियों में भी डटी रहेगी भारतीय सेना, की विशेष तैयारी

भारत-चीन तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर निगरानी के लिए भारत ने विशेष तैयारी की है. लद्दाख में कई ऊंचाई वाले स्थानों पर सर्दियों में तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है. प्रतिकूल परिस्थितियों से निटपने के लिए भारतीय सेना ने कई इतजाम किए हैं, ताकि चीन के नापाक इरादों पर नकेल कस सकें.

5. बुकर पुरस्कार की दौड़ में भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी

भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी को साल 2020 के बुकर पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की छह लोगों की सूची में जगह मिली है. उन्हें यह अपने पहले उपन्यास के लिए यह पुरस्कार मिल सकता है.

6. नीट परीक्षा : 10 मि. की देरी से साल हुआ बर्बाद, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

10 मिनट की देरी से नीट परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की वजह से एक युवक को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. वह 700 किलोमीटर की दूरी तयकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था. अब इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है.

7. कोविड-19 टीका : फेज 2 और 3 के परीक्षण के लिए ऑक्सफोर्ड को मंजूरी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण को फिर से शुरू करने के लिए अनुमति दी है.

8. नेपाल और उत्तर बिहार में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4

नेपाल में बुधवार सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 की थी. इसका केंद्र काठमांडू से 50 किमी पूर्व था. वहीं इसका असर उत्तर बिहार के कई इलाकों में देखने को मिला.

9. सार्वजनिक रुख और राष्ट्र निर्माण, राजनीति के दो अविभाज्य अंग

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मानसून सत्र के दूसरे दिन अपने देशभक्तिपूर्ण भावनात्मक भाषण से भारत-चीन सीमा विवाद के बारे में जानकारी दी.

10. पाक के गलत नक्शा पेश करने पर अजीत डोभाल ने छोड़ी एससीओ की बैठक

रूस द्वारा आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए ने जानबूझकर एक काल्पनिक मानचित्र पेश किया. इसके चलते भारतीय पक्ष ने विरोधस्वरूप बैठक को छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.