ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-10-am
देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शुरू हुआ संसद सत्र, पीएम बोले- लोकसभा में चर्चा देश के लिए जरूरी
कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा में जितनी गहन चर्चा होती है, उतना सदन को, विशयवस्तु को और देश को भी बहुत लाभ होता है. इस बार भी उस महान परंपरा में हम सभी सांसद वेल्यू एडिशन करेंगे.

2. पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, एक्टिव केस 9.88 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.77 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.88 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79,754 तक पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

3. पीएम बोले-पूरा देश जवानों के साथ, थरूर ने कहा- फिर भी आपको जवाब देना पड़ेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ लद्दाख में पैदा हुए गतिरोध को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि संसद के सभी सदस्य एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश हमारे सैनिकों के साथ खड़ा है.' इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार को देश को भरोसे में लेना चाहिए. सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है.

4. आत्मनिर्भर भारत पर राहुल का तंज, कहा- 'खुद बचाएं जान, पीएम मोर के साथ व्यस्त'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं.' राहुल ने कोरोना को लेकर भी चिंता जाहिर की है.

5. दिल्ली दंगा : उमर खालिद यूएपीए के तहत गिरफ्तार, आज अदालत में होगी पेशी
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के सिलसिले में की है. सूत्रों के मुताबिक उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई है. इससे पहले दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक पूरक आरोप पत्र में सीताराम येचुरी, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव व कई अन्य हस्तियों के नाम का जिक्र हुआ है. यह पूरक आरोप पत्र शनिवार को सार्वजनिक रूप से सामने आया.

6. विशेष सुरक्षा के साथ मुंबई से मनाली जा रही हैं कंगना

कंगना रनौत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष सुरक्षा के साथ मुंबई से मनाली जा रही हैं. वह विमान से मुंबई से चंडीगढ़ रवाना होंगी. कंगना मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं.

7. भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'
भारत चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. इसकी शुरुआत दोनों देशों के सैनिकों के बीच आक्रामक झड़प से हुई. चीन के इसी आक्रामक रवैये को लेकर अमेरिका की एक प्रमुख पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर अपने भविष्य को जोखिम में डाल दिया है.

8. मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे.

9. जानें क्यों 14 सितंबर को ही मनाया जाता है यह दिवस

14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत की संविधान सभा ने भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को मान्यता दी थी और हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था. यहां जानिए इतिहास, महत्‍व और हिंदी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.

10. अपनी भाषा में ही सीखें और सिखाएं, बच्चों की नींव होगी मजबूत

अपनी भाषा में बच्चों के सीखने की प्रक्रिया तेज होती है. उनकी स्मरण शक्ति बढ़ती है. उनमें अपनी बातों और विचारों को सबके सामने रखने का आत्मविश्वास बढ़ता है. फिर क्यों न अपनी भाषा हिंदी में ही सीखें और सिखाएं...

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शुरू हुआ संसद सत्र, पीएम बोले- लोकसभा में चर्चा देश के लिए जरूरी
कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा में जितनी गहन चर्चा होती है, उतना सदन को, विशयवस्तु को और देश को भी बहुत लाभ होता है. इस बार भी उस महान परंपरा में हम सभी सांसद वेल्यू एडिशन करेंगे.

2. पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, एक्टिव केस 9.88 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.77 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.88 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79,754 तक पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

3. पीएम बोले-पूरा देश जवानों के साथ, थरूर ने कहा- फिर भी आपको जवाब देना पड़ेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ लद्दाख में पैदा हुए गतिरोध को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि संसद के सभी सदस्य एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश हमारे सैनिकों के साथ खड़ा है.' इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार को देश को भरोसे में लेना चाहिए. सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है.

4. आत्मनिर्भर भारत पर राहुल का तंज, कहा- 'खुद बचाएं जान, पीएम मोर के साथ व्यस्त'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं.' राहुल ने कोरोना को लेकर भी चिंता जाहिर की है.

5. दिल्ली दंगा : उमर खालिद यूएपीए के तहत गिरफ्तार, आज अदालत में होगी पेशी
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के सिलसिले में की है. सूत्रों के मुताबिक उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई है. इससे पहले दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक पूरक आरोप पत्र में सीताराम येचुरी, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव व कई अन्य हस्तियों के नाम का जिक्र हुआ है. यह पूरक आरोप पत्र शनिवार को सार्वजनिक रूप से सामने आया.

6. विशेष सुरक्षा के साथ मुंबई से मनाली जा रही हैं कंगना

कंगना रनौत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष सुरक्षा के साथ मुंबई से मनाली जा रही हैं. वह विमान से मुंबई से चंडीगढ़ रवाना होंगी. कंगना मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं.

7. भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'
भारत चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. इसकी शुरुआत दोनों देशों के सैनिकों के बीच आक्रामक झड़प से हुई. चीन के इसी आक्रामक रवैये को लेकर अमेरिका की एक प्रमुख पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर अपने भविष्य को जोखिम में डाल दिया है.

8. मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे.

9. जानें क्यों 14 सितंबर को ही मनाया जाता है यह दिवस

14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत की संविधान सभा ने भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को मान्यता दी थी और हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था. यहां जानिए इतिहास, महत्‍व और हिंदी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.

10. अपनी भाषा में ही सीखें और सिखाएं, बच्चों की नींव होगी मजबूत

अपनी भाषा में बच्चों के सीखने की प्रक्रिया तेज होती है. उनकी स्मरण शक्ति बढ़ती है. उनमें अपनी बातों और विचारों को सबके सामने रखने का आत्मविश्वास बढ़ता है. फिर क्यों न अपनी भाषा हिंदी में ही सीखें और सिखाएं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.