ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सैंडलवुड ड्रग केस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:02 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन का नया पैंतरा, भारत पर लगाया फायरिंग का आरोप

सीमा पर जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच गोलीबारी की घटना होने की खबर है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है. चीन का दावा है कि फायरिंग भारत की ओर से की गई है.
2. एलएसी पर भारत और चीन के सैनिक हुए आमने-सामने

पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गोलीबारी की घटना हुई है, जहां भारत और चीन की सेना में लगातार गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. मामले को लेकर चीन के ग्लोबल टाइम्स का दावा है कि भारतीय सैनिकों ने सोमवार को पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया है.

3. अरुणाचल के 'अगवा' युवकों का कोई सुराग नहीं, सेना के संपर्क में पुलिस

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि भारत-चीन सीमा पर स्थित अपर सुबनसिरी जिले के एक गांव के पांच युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है. इन युवकों को कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अगवा किया है.

4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- एलएसी पर 'बेहद गंभीर' हालात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बहुत गंभीर स्थिति है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मॉस्को में संभावित वार्ता से पहले उन्होंने कहा कि सीमा पर बनी स्थिति को पड़ोसी देश के साथ समग्र रिश्तों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता.
5. सैंडलवुड ड्रग केस में अभिनेत्री संजना गलरानी के घर पर छापेमारी

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सैंडलवुड ड्रग केस में बेंगलुरु में अभिनेत्री संजना गलरानी के घर पर छापा मारा है. सीसीबी की टीम ने मंगलवार सुबह अभिनेत्री के घर पर छापा मारा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीबी टीम सुबह छह बजे बेंगलुरु के इंदिरानगर में स्थित संजना के आवास पर पहुंची और रेड अभी भी जारी है.

6. सेना ने शुरू की लड़ाकू वाहन 'आईसीवी' को अपग्रेड करने की प्रक्रिया

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय सेना ने 'इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स' (आईसीवी) को रात में भी संचालित होने में सक्षम बनाने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए घरेलू कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किया गया है.

7. गगनयान मिशन : अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रूस में सूट का निर्माण

रूसी अनुसंधान और विकास उद्यम 'वेजदा' ने भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अंतरिक्ष सूट का निर्माण शुरू कर दिया है. ग्लेवकोसमोस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिमित्री लॉस्कुतोव ने कहा कि रूस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अंतरिक्ष यात्री तीन सितंबर को वेजदा आए और अंतरिक्ष सूट के लिए उनकी नाप ली गई है.

8. ऋण पुनर्गठन : कामत समिति की सिफारिशों पर आरबीआई की स्वीकृति

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को कोरोना वायरस महामारी से दबाव में आए वाहन, बिजली, उड्डयन और पर्यटन सहित 26 क्षेत्रों के कर्जदारों को कुछ स्पष्ट वित्तीय कसौटियों के आधार पर ऋण पुनर्गठन की छूट दिए जाने की सोमवार को अनुमति दी.

9. प. बंगाल में निर्माणाधीन पुल गिरने पर सख्ती, चीनी कंपनी पर बैन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पश्चिम बंगाल में एक निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिरने के मामले में जिम्मेदार पाई गई निर्माण कंपनियों और परामर्शकों पर भविष्य में अपनी किसी भी परियोजना में हिस्सा लेने से रोक दिया है.

10. कोरोना : देशभर में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले, 72 हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना के आंकड़े 42.70 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9 लाख से ज्यादा हो गए हैंं. बता दें देशभर में कोरोना संक्रमण से 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 33.20 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन का नया पैंतरा, भारत पर लगाया फायरिंग का आरोप

सीमा पर जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच गोलीबारी की घटना होने की खबर है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है. चीन का दावा है कि फायरिंग भारत की ओर से की गई है.
2. एलएसी पर भारत और चीन के सैनिक हुए आमने-सामने

पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गोलीबारी की घटना हुई है, जहां भारत और चीन की सेना में लगातार गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. मामले को लेकर चीन के ग्लोबल टाइम्स का दावा है कि भारतीय सैनिकों ने सोमवार को पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया है.

3. अरुणाचल के 'अगवा' युवकों का कोई सुराग नहीं, सेना के संपर्क में पुलिस

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि भारत-चीन सीमा पर स्थित अपर सुबनसिरी जिले के एक गांव के पांच युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है. इन युवकों को कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अगवा किया है.

4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- एलएसी पर 'बेहद गंभीर' हालात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बहुत गंभीर स्थिति है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मॉस्को में संभावित वार्ता से पहले उन्होंने कहा कि सीमा पर बनी स्थिति को पड़ोसी देश के साथ समग्र रिश्तों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता.
5. सैंडलवुड ड्रग केस में अभिनेत्री संजना गलरानी के घर पर छापेमारी

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सैंडलवुड ड्रग केस में बेंगलुरु में अभिनेत्री संजना गलरानी के घर पर छापा मारा है. सीसीबी की टीम ने मंगलवार सुबह अभिनेत्री के घर पर छापा मारा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीबी टीम सुबह छह बजे बेंगलुरु के इंदिरानगर में स्थित संजना के आवास पर पहुंची और रेड अभी भी जारी है.

6. सेना ने शुरू की लड़ाकू वाहन 'आईसीवी' को अपग्रेड करने की प्रक्रिया

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय सेना ने 'इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स' (आईसीवी) को रात में भी संचालित होने में सक्षम बनाने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए घरेलू कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किया गया है.

7. गगनयान मिशन : अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रूस में सूट का निर्माण

रूसी अनुसंधान और विकास उद्यम 'वेजदा' ने भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अंतरिक्ष सूट का निर्माण शुरू कर दिया है. ग्लेवकोसमोस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिमित्री लॉस्कुतोव ने कहा कि रूस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अंतरिक्ष यात्री तीन सितंबर को वेजदा आए और अंतरिक्ष सूट के लिए उनकी नाप ली गई है.

8. ऋण पुनर्गठन : कामत समिति की सिफारिशों पर आरबीआई की स्वीकृति

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को कोरोना वायरस महामारी से दबाव में आए वाहन, बिजली, उड्डयन और पर्यटन सहित 26 क्षेत्रों के कर्जदारों को कुछ स्पष्ट वित्तीय कसौटियों के आधार पर ऋण पुनर्गठन की छूट दिए जाने की सोमवार को अनुमति दी.

9. प. बंगाल में निर्माणाधीन पुल गिरने पर सख्ती, चीनी कंपनी पर बैन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पश्चिम बंगाल में एक निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिरने के मामले में जिम्मेदार पाई गई निर्माण कंपनियों और परामर्शकों पर भविष्य में अपनी किसी भी परियोजना में हिस्सा लेने से रोक दिया है.

10. कोरोना : देशभर में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले, 72 हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना के आंकड़े 42.70 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9 लाख से ज्यादा हो गए हैंं. बता दें देशभर में कोरोना संक्रमण से 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 33.20 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.