ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 25, 2020, 10:00 AM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 am
10 बजे की 10 बड़ी खबरें

1. दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज (सोमवार) से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की पुन: शुरुआत हो गई. आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से और पश्चिम बंगाल में शुरुआत 28 मई से होगी. वहीं पृथकवास के अलग-अलग नियमों को लेकर भी विमानों के चालक दलों में भ्रम की स्थिति है.

2. श्रमिक स्पेशल ट्रेन : उद्धव और रेल मंत्री ने एक दूसरे पर साधा निशाना

अन्य राज्यों से आकर महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में काम कर रहे श्रमिकों की घर वापसी को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने रेलवे से ट्रेन संचालन की अपील की थी. इसके जवाब में रेल मंत्री गोयल ने आज सीएम ठाकरे को महज कुछ घंटों में सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बाद में सिलसिलेवार ट्वीट कर गोयल ने निराशा भी जाहिर की.

3. महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, घरेलू यात्राओं के लिए परामर्श जारी

महाराष्ट्र से सटे दूसरे पश्चिमी राज्य गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्रम में रविवार शाम तक 394 नए पॉजिटिव केस आए और कुल 29 मरीजों की मौत हुई.

4. तबलीगी जमात से देश में कोरोना मामले बढ़े, लेकिन यह पुरानी बात : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात पुरानी हो गई है.
5. छत्तीसगढ़ : हैवानियत की हदें पार, अस्पताल के आईसीयू में युवती से रेप

छत्तीसगढ़ के शहर बिलासपुर के एक नामचीन निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. रेप का आरोप दो वार्ड ब्वॉय पर लगा है. शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंच गई है. पिछले पांच घंटे से पुलिस लगातार निजी अस्पताल में पूरे मामले की जांच कर रही है.

6. शराब पीने से कोरोना वायरस और अवसाद का बढ़ सकता है खतरा : अध्ययन

शराब के कारण लोगों को सिर्फ कुछ मिनट के लिए आराम मिलता है. जैसे-जैसे हमारे रक्त प्रवाह में अल्कोहल का स्तर बढ़ने लगता है, मस्तिष्क शिथिल हो जाता है और फिर भ्रम और उत्तेजना की एक निश्चित अवस्था होती है, जो एक या दो मिनट तक ही रहती है. हालांकि 20-30 मिनट के बाद शरीर शराब के नशे से बाहर आने लगता है. तनाव का स्तर पेय लेने से पहले की तुलना में बहुत अधिक होता है. व्यक्ति अवसाद और निराशा की ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है.


7. उत्तराखंड में बर्फ की चादर तले दबा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौजूद सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की बर्फ से ढकी ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं. रेकी के लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक गए हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के एक दल ने यह तस्वीरें खींची हैं.

8. झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन, राहुल समेत कई नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन दिल्ली में हो गया. वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. राजेंद्र सिंह के निधन के बाद कई नेताओं ट्वीट कर शोक जताया है.

9. यूपी लौटे 22 लाख प्रवासी श्रमिक, सीएम ने दिए राशन कार्ड बनाने के आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक सूचना जारी की गई, जिसमें बताया गया है कि अप्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए योगी सरकार ने मदद की बड़ी पहल की है.

10. देश में लगातार चौथी बार हुआ गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन

कृषि मंत्रालय के अनुसार इस बार देश में सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन हुआ है. अभी तक जारी आंकड़ों में 107.2 मिलियन टन गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है.

1. दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज (सोमवार) से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की पुन: शुरुआत हो गई. आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से और पश्चिम बंगाल में शुरुआत 28 मई से होगी. वहीं पृथकवास के अलग-अलग नियमों को लेकर भी विमानों के चालक दलों में भ्रम की स्थिति है.

2. श्रमिक स्पेशल ट्रेन : उद्धव और रेल मंत्री ने एक दूसरे पर साधा निशाना

अन्य राज्यों से आकर महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में काम कर रहे श्रमिकों की घर वापसी को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने रेलवे से ट्रेन संचालन की अपील की थी. इसके जवाब में रेल मंत्री गोयल ने आज सीएम ठाकरे को महज कुछ घंटों में सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बाद में सिलसिलेवार ट्वीट कर गोयल ने निराशा भी जाहिर की.

3. महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, घरेलू यात्राओं के लिए परामर्श जारी

महाराष्ट्र से सटे दूसरे पश्चिमी राज्य गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्रम में रविवार शाम तक 394 नए पॉजिटिव केस आए और कुल 29 मरीजों की मौत हुई.

4. तबलीगी जमात से देश में कोरोना मामले बढ़े, लेकिन यह पुरानी बात : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात पुरानी हो गई है.
5. छत्तीसगढ़ : हैवानियत की हदें पार, अस्पताल के आईसीयू में युवती से रेप

छत्तीसगढ़ के शहर बिलासपुर के एक नामचीन निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. रेप का आरोप दो वार्ड ब्वॉय पर लगा है. शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंच गई है. पिछले पांच घंटे से पुलिस लगातार निजी अस्पताल में पूरे मामले की जांच कर रही है.

6. शराब पीने से कोरोना वायरस और अवसाद का बढ़ सकता है खतरा : अध्ययन

शराब के कारण लोगों को सिर्फ कुछ मिनट के लिए आराम मिलता है. जैसे-जैसे हमारे रक्त प्रवाह में अल्कोहल का स्तर बढ़ने लगता है, मस्तिष्क शिथिल हो जाता है और फिर भ्रम और उत्तेजना की एक निश्चित अवस्था होती है, जो एक या दो मिनट तक ही रहती है. हालांकि 20-30 मिनट के बाद शरीर शराब के नशे से बाहर आने लगता है. तनाव का स्तर पेय लेने से पहले की तुलना में बहुत अधिक होता है. व्यक्ति अवसाद और निराशा की ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है.


7. उत्तराखंड में बर्फ की चादर तले दबा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौजूद सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की बर्फ से ढकी ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं. रेकी के लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक गए हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के एक दल ने यह तस्वीरें खींची हैं.

8. झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन, राहुल समेत कई नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन दिल्ली में हो गया. वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. राजेंद्र सिंह के निधन के बाद कई नेताओं ट्वीट कर शोक जताया है.

9. यूपी लौटे 22 लाख प्रवासी श्रमिक, सीएम ने दिए राशन कार्ड बनाने के आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक सूचना जारी की गई, जिसमें बताया गया है कि अप्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए योगी सरकार ने मदद की बड़ी पहल की है.

10. देश में लगातार चौथी बार हुआ गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन

कृषि मंत्रालय के अनुसार इस बार देश में सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन हुआ है. अभी तक जारी आंकड़ों में 107.2 मिलियन टन गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.