ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सोना तस्करी मामला

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

bus-accident-in-kannauj
top 10
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 10:08 AM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं कोविड-19 के मामले

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि भारत में कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं. इस वायरस को खासतौर पर गांवों में फैलने से रोकने होगा, जहां देश की दो-तिहाई आबादी रहती है.

2. उप्र : यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत 18 घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस बिहार से दिल्ली जा रही थी.

3. कोविड-19 : एम्स में सोमवार से शुरू होगा 'कोवैक्सीन' का मानव परीक्षण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आचार समिति ने कोरोना के टीके 'कोवैक्सीन' के मानव पर परीक्षण की अनुमति दे दी है. सोमवार से एम्स में स्वदेश विकसित 'कोवैक्सीन' का क्लीनिकल परीक्षण शुरू होगा. परीक्षण में शामिल होने के इच्छुक लोग एम्स की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

4. भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी : आईएमए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार या कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरु हो गया है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि देश भर में विशेष रूप से छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है.

5. ऑडियो क्लिप मामला : जांच और गिरफ्तारी के लिए 8 सदस्यीय टीम गठित

राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच के लिए 8 सदस्यी स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसओजी के अलावा एटीएस, सीआईडी सीबी और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी को शामिल किया गया है.

6. अहमदाबाद : कपड़ा कारखाना में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत

अहमदाबाद में शनिवार को एक कपड़ा कारखाने में रासायनिक अपशिष्ट टैंक की सफाई करते समय चार मजदूरों की मौत हो गई. सफाई के दौरान रासायनिक अपशिष्ट टैंक से गैस लीक होने से यह हादसा हुआ.

7. राजस्थान सियासी संकट : भाजपा नेता दिल्ली रवाना, केंद्रीय नेतृत्व को देंगे फीबैक

राजस्थान में चल रही सियासत के बीच भाजपा नेताओं ने भी दिल्ली का रुख किया है. भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

8. विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.44 करोड़ के पार, 86 लाख हो चुके हैं स्वस्थ्य

पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण का बहुत तेजी से फैल रहा है. अब तक विश्व में कोविड 19 के मामले 1 करोड़ 44 लाख पार हो चुके हैं. तो, वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित विश्व के पांच देशों में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका जगह बनाता दिख रहा है.

9. सोना तस्करी मामला : विजयन ने बताया सरकार को बदनाम करने की साजिश

केरल में सोने की तस्करी मामले को लेकर विपक्ष के बढ़ते हमले के बीच मुख्यमंत्री पी विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए एक 'सुनियोजित अभियान' चलाया जा रहा है. विजयन ने कहा कि राजनयिक सामान से जुड़े मामले की जांच आगे बढ़ेगी और दोषियों को कठघरे में लाया जाएगा.

10. नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जम्मू में कार्यालय के लिए भूमि आवंटित

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को जम्मू में कार्यालय और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए भूमि आवंटित कर दी है. सिधरा क्षेत्र के मजीन गांव में भूमि के आवंटन और हस्तांतरण की शनिवार को मंजूरी दी गई.

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं कोविड-19 के मामले

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि भारत में कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं. इस वायरस को खासतौर पर गांवों में फैलने से रोकने होगा, जहां देश की दो-तिहाई आबादी रहती है.

2. उप्र : यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत 18 घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस बिहार से दिल्ली जा रही थी.

3. कोविड-19 : एम्स में सोमवार से शुरू होगा 'कोवैक्सीन' का मानव परीक्षण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आचार समिति ने कोरोना के टीके 'कोवैक्सीन' के मानव पर परीक्षण की अनुमति दे दी है. सोमवार से एम्स में स्वदेश विकसित 'कोवैक्सीन' का क्लीनिकल परीक्षण शुरू होगा. परीक्षण में शामिल होने के इच्छुक लोग एम्स की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

4. भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी : आईएमए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार या कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरु हो गया है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि देश भर में विशेष रूप से छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है.

5. ऑडियो क्लिप मामला : जांच और गिरफ्तारी के लिए 8 सदस्यीय टीम गठित

राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच के लिए 8 सदस्यी स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसओजी के अलावा एटीएस, सीआईडी सीबी और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी को शामिल किया गया है.

6. अहमदाबाद : कपड़ा कारखाना में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत

अहमदाबाद में शनिवार को एक कपड़ा कारखाने में रासायनिक अपशिष्ट टैंक की सफाई करते समय चार मजदूरों की मौत हो गई. सफाई के दौरान रासायनिक अपशिष्ट टैंक से गैस लीक होने से यह हादसा हुआ.

7. राजस्थान सियासी संकट : भाजपा नेता दिल्ली रवाना, केंद्रीय नेतृत्व को देंगे फीबैक

राजस्थान में चल रही सियासत के बीच भाजपा नेताओं ने भी दिल्ली का रुख किया है. भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

8. विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.44 करोड़ के पार, 86 लाख हो चुके हैं स्वस्थ्य

पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण का बहुत तेजी से फैल रहा है. अब तक विश्व में कोविड 19 के मामले 1 करोड़ 44 लाख पार हो चुके हैं. तो, वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित विश्व के पांच देशों में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका जगह बनाता दिख रहा है.

9. सोना तस्करी मामला : विजयन ने बताया सरकार को बदनाम करने की साजिश

केरल में सोने की तस्करी मामले को लेकर विपक्ष के बढ़ते हमले के बीच मुख्यमंत्री पी विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए एक 'सुनियोजित अभियान' चलाया जा रहा है. विजयन ने कहा कि राजनयिक सामान से जुड़े मामले की जांच आगे बढ़ेगी और दोषियों को कठघरे में लाया जाएगा.

10. नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जम्मू में कार्यालय के लिए भूमि आवंटित

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को जम्मू में कार्यालय और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए भूमि आवंटित कर दी है. सिधरा क्षेत्र के मजीन गांव में भूमि के आवंटन और हस्तांतरण की शनिवार को मंजूरी दी गई.

Last Updated : Jul 19, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.