हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बजट सत्र के सातवें दिन राज्य सभा की कार्यवाही, 10.30 बजे पीएम मोदी का वक्तव्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. राज्य सभा में तीन दिनों में लगभग 15 घंटे तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई.
2. उत्तराखंड आपदा- अब तक 10 की मौत, 153 लापता : DGP
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया और तपोवन भी क्षतिग्रस्त हुआ. पहले प्रोजेक्ट से 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं. इनमें से 10 शव बरामद हो गए हैं. 3 शव तपोवन से, जबकि 7 शव कर्णप्रयाग के रास्ते से बरामद हुए हैं. तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया.
3. कर्नाटक के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
कर्नाटक के बागलकोट जिले में भीषण आग लगने की खबर है. इस हादसे में करोड़ों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आग एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगी है. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
4. भारत की पहली भूतापीय परियोजना लेह में, आम जनता को मिलेगी मुफ्त बिजली
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस समझौते पर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन लद्दाख, लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-लेह और ओएनजीसी ऊर्जा केंद्र ने उपराज्यपाल तथा स्थानीय सांसद जाम्यांग शेरिंग नामग्याल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए.
5. एमपी : दलित के घर भोजन पर पहुंचे तोमर-शिवराज-सिंधिया, ऐसे हुई माननीयों की आगवानी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिस दलित के घर भोजन किया था, उसी के परिवार की समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी. दलित युवक के घर जाने वाली सड़क का निर्माण रातों-रात कराया गया. बताया जा रहा है भोजन आदि की व्यवस्था के लिए हलवाई बुलाया गया था.
6. सीबीडीटी करदाताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है: पीसी मोदी
सीबीडीटी के अध्यक्ष पीसी मोदी ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)करदाताओं को आयकर अधिनियम के तहत अपने दायित्वों का पालन करने के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
7. विपक्ष भी नहीं कर सकता बजट की आलोचना, वित्त मंत्री ने लगाया सिक्सर : गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट को अनूठा बजट बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है कि विपक्ष भी इसकी आलोचना नहीं कर पाएगा. भारत ने जो कदम उठाए उससे विकसित देशों को भी उसने पीछे छोड़ दिया.
8. वैज्ञानिकों ने 2019 में ही चेताया था, हिमालय के हिमखंड दोगुनी तेजी से पिघल रहे
हिमालय के हिमखंड (ग्लेशियर) दोगुनी तेजी से पिघल रहे हैं. इस बात की जानकारी 2019 में प्रकाशित एक अध्ययन में ही सामने आई गई थी. ग्लेशियर पिघलने के लिए बढ़ते तापमान को जिम्मेदार ठहराया गया था.
9. ₹ 64,000 करोड़ की रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू करे केरल : केंद्र
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने केरल के सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजना के लिए 64,000 करोड़ रुपये की संशोधित ऋण जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है.
10. छत्तीसगढ़ : ₹ 20 करोड़ की ठगी मामले में पूर्व सरकारी महिला कर्मचारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में एक दंपति से ₹ चार लाख के अलावा 200 बेरोजगार लोगों से नौकरी के नाम पर ₹ 20 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बलौदा बाजार पुलिस जांच कर रही है.