हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बिहार चुनाव परिणाम : रूझानों में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पीछे
रूझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक 208 विधानसभा सीटों पर रूझान आए हैं, जिसमें एनडीए 103 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 94 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को छह और अन्य दलों को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है.
2. 58 सीटों पर मतगणना जारी, मध्य प्रदेश-यूपी में भाजपा आगे
गुजरात में आठ विधानसभा सीटों में से भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.
3. बिहार, एमपी-यूपी और अन्य राज्यों के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रियाएं, जानें हर अपडेट
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अलावा 12 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इनके नतीजों का आज एलान किया जाना है. मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी बीच राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.
4. 20 दिनों में पांच बार होगा पीएम मोदी और जिनपिंग का आमना-सामना
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर विभिन्न स्तरों पर हुईं वार्ताओं के नाकाम होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात होने की उम्मीद है. दोनों नेता अलग-अलग मंचों पर अगले 20 दिनों में पांच बार मुलाकात करेंगे.
5. बेंगलुरु से यूपी जा रही कार हैदराबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 3 घायल
हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश (यूपी) के छह लोगों की मौत होने की सूचना है. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
6. ट्रंप की हार, बंटवारे की राजनीति करने वालों की हार : हरीश रावत
अंंबाला में हरीश रावत ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हार बंटवारे की राजनीति करने वालों की हार है. भारत की राजनीति को भी अमेरिका के चुनाव से सीख लेनी चाहिए, जो भारत में श्मशान घाट और क्रबिस्तान में फर्क करते हैं. उन्हें इससे जरूर कुछ सीखना चाहिए.
7. उत्तराखंड : सभी न्याय पंचायतों में मिलेगी ई-सेवा, बना देश का तीसरा राज्य
उत्तराखंड की हर न्याय पंचायत को ई-सेवा से जोड़ने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है. ई-पंचायत सेवा केंद्रों को 'अपणि सरकार' पोर्टल से जोड़ा जाएगा.
8. एनजीटी का फरमान- दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक नहीं बिकेंगे पटाखे
राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने दिल्ली और एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक लगा दी है.
9. मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला, द्विपक्षीय सहयोग पर जोर
कोरोना के बाद विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला दो दिवसीय मालदीव यात्रा पर गए हैं. यहां उन्होंने विदेश सचिव अब्दुल गफूर मोहम्मद से मुलाकात की. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक भारत मालदीव को करीब 100 मिलियन डॉलर की मदद करेगा. कोरोना के समय में भी भारत ने मालदीव की मदद की थी.
10. ठंडी पड़ती कश्मीरियों को 'गर्म' रखने वाली कांगड़ी कला
कश्मीर में सर्दियों की दस्तक के साथ ही पारंपरिक हीटर के नाम से मशहूर कांगड़ी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि आज यह पारंपरिक कला दम तोड़ रही है.