1. जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद, दो घायल
पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है. पाक आर्मी की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवानों के घायल होने की सूचना है.
2. चीन के तेल टैंकर में धमाका, 18 लोगों के मरने की आशंका
चीन के तेल टैंकर में धमाका, 18 लोगों के मरने की आशंका
3. भारत-नेपाल सीमा विवाद : यूपी के सात जिलों में अलर्ट जारी
भारत-नेपाल सीमा विवाद को देखते हुए नेपाल से सटे यूपी के सभी सात जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रदेश के 7 जिले महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत के कप्तानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
4. असम बागजान आग मामला : सीएम से मिले पेट्रोलियम मंत्री, घटनास्थल का करेंगे दौरा
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान असम के बागजान गैस कुएं के आस-पास के क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कुएं में लगी आग से उत्पन्न स्थिति का जायाजा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
5. कोरोना : अमित शाह की उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ आज बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रही. लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये आज दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे.
6. भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंची, 1.49 लाख से अधिक केस एक्टिव
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए, जिसमें इसके फैलने का खतरा शामिल है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखने की भी मंत्रालय ने सलाह दी है.
7. कोरोना : छात्रों की मदद के लिए आगे आया 'हैंडकार्ट ऑन ह्वील' बुक स्टोर
कोरोना का यह दौर आम लोगों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. स्टेशनरी बंद होने के कारण बच्चों को किताबें नहीं मिल पा रहीं. ऐसे में बच्चों और उनके अभिभावकों की मुश्किलों को आसान किया है सायन फ्रैंड सर्कल नाम के एक समूह ने, जो छात्रों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध करा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
8. वंदे भारत मिशन : इन चार देशों से होगी 1,300 भारतीयों की स्वदेश वापसी
भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत शिकागो, सऊदी अरब, नाइजीरिया और दोहा से 1,300 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी.
9. पुलवामा : सुरक्षा बलों का बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकियों के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की मौजूदी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर सर्च अभियान शुरू किया है. इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान दो जगहों पर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
10. नेपाल नक्शा मामला : भारत ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं, इसे स्वीकार नहीं कर सकते
भारत ने शनिवार को नेपाल द्वारा नये मानचित्र में बदलाव करने और कुछ भारतीय क्षेत्र को शामिल करने से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को संसद के निचले सदन द्वारा पारित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कृत्रिम विस्तार साक्ष्य व ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं है और यह मान्य नहीं है.