ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 pm
एक बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 20, 2020, 1:03 PM IST

1. महाचक्रवात 'अम्फान' : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दस्तक, तेज रफ्तार से चल रही हवाएं

महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं.

2. भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3300 के पार पहुंची

विश्व के 180 से अधिक देश कोरोना संक्रमण ग्रस्त हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले एक्टिव हैं. इसी बीच भारत में मरने वालों की संख्या 3300 के पार पहुंच गई है. भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है.

3. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

4. कांग्रेस-बीजेपी की तकरार बढ़ी, दावों के बाद एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर

कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है.

5. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा- बसों की सूची के कुछ नंबरों में हो सकती है गड़बड़ी

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा है कि मथुरा और आगरा के विभिन्न रास्तों पर पिछले दो दिनों से राजस्थान की करीब एक हजार बसें लंबी कतारों में खड़ी हुई हैं. कांग्रेस की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए ये बसें भेजी गई हैं, लेकिन यूपी सरकार ने बसों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी.

6. चक्रवात अम्फान : हालात की समीक्षा के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक

चक्रवात अम्फान के प्रभाव को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय बैठक की गई. बैठक में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में चक्रवात के प्रभाव की समीक्षा की गई.

7. हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव किया है. दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले लोगों को पुलिस ने रोका तो लोगों ने पथराव कर दिया. नाके पर खड़ी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया. मामला पालम विहार इलाके का बताया जा रहा है. गुरुग्राम का पालम विहार दिल्ली बॉर्डर से सटा इलाका है.

8. उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 6 किसानों की मौत, एक घायल

इटावा जिले के फ्रेंडस कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर ट्रक ने पिकअप सवार किसानों को रौंद दिया. इस हादसे में 6 किसानों की मौत हो गई. साथ ही एक किसान घायल हो गया.

9. कोरोना महामारी नियंत्रण में लॉकडाउन की सकारात्मक भूमिका, देश बेहतर स्थिति में : आईएमए प्रमुख डॉ राजन शर्मा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी ने कई विकसित देशों को अपने घुटनों पर ला दिया है. भारत में कोरोना से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में है.

10. भारत डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में चुना गया

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता के लिए भारत सहित दस राष्ट्रों को मंगलवार को तीन साल की अवधि के लिए चुना गया है.

1. महाचक्रवात 'अम्फान' : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दस्तक, तेज रफ्तार से चल रही हवाएं

महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं.

2. भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3300 के पार पहुंची

विश्व के 180 से अधिक देश कोरोना संक्रमण ग्रस्त हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले एक्टिव हैं. इसी बीच भारत में मरने वालों की संख्या 3300 के पार पहुंच गई है. भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है.

3. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

4. कांग्रेस-बीजेपी की तकरार बढ़ी, दावों के बाद एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर

कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है.

5. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा- बसों की सूची के कुछ नंबरों में हो सकती है गड़बड़ी

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा है कि मथुरा और आगरा के विभिन्न रास्तों पर पिछले दो दिनों से राजस्थान की करीब एक हजार बसें लंबी कतारों में खड़ी हुई हैं. कांग्रेस की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए ये बसें भेजी गई हैं, लेकिन यूपी सरकार ने बसों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी.

6. चक्रवात अम्फान : हालात की समीक्षा के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक

चक्रवात अम्फान के प्रभाव को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय बैठक की गई. बैठक में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में चक्रवात के प्रभाव की समीक्षा की गई.

7. हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव किया है. दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले लोगों को पुलिस ने रोका तो लोगों ने पथराव कर दिया. नाके पर खड़ी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया. मामला पालम विहार इलाके का बताया जा रहा है. गुरुग्राम का पालम विहार दिल्ली बॉर्डर से सटा इलाका है.

8. उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसा, 6 किसानों की मौत, एक घायल

इटावा जिले के फ्रेंडस कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर ट्रक ने पिकअप सवार किसानों को रौंद दिया. इस हादसे में 6 किसानों की मौत हो गई. साथ ही एक किसान घायल हो गया.

9. कोरोना महामारी नियंत्रण में लॉकडाउन की सकारात्मक भूमिका, देश बेहतर स्थिति में : आईएमए प्रमुख डॉ राजन शर्मा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी ने कई विकसित देशों को अपने घुटनों पर ला दिया है. भारत में कोरोना से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में है.

10. भारत डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में चुना गया

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता के लिए भारत सहित दस राष्ट्रों को मंगलवार को तीन साल की अवधि के लिए चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.