हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, कृषि कानूनों और किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा
संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. राज्य सभा में किसान मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. इसके बाद थोड़ी देर के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सभापति वेंकैया नायडू ने सख्त रूख दिखाते हिए तीन सांसदों को मार्शल बुलाकर सदन के बाहर भेज दिया. दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर चर्चा की गई.
2. एयरो इंडिया 2021 : रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- डिजिटल और ग्लोबल हुआ आयोजन
'एयरो इंडिया 2021' का 13वां सत्र आज से बेंगलुरु में शुरू हो गया. कार्यक्रम पांच फरवरी तक चलेगा. एयरो इंडिया 2021 का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस आयोजन से पहुंच और भागीदारी को अधिकतम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक हाइब्रिड प्रारूप में समवर्ती (concurrent) वर्चुअल प्रदर्शनी के साथ इवेंट आयोजित किया जा रहा है.
3. कृषि कानूनों पर गतिरोध बरकरार, किसानों की महापंचायत में हरियाणा जाएंगे राकेश टिकैत
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी गतिरोध आज 70वें दिन भी जारी है. आज भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत, किसान महापंचायत में हरियाणा के जींद जाएंगे. महापंचायत में भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष रतनमान सहित प्रदेश भर के किसान भाग लेंगे.
4. भारत में GOBARDhan गतिविधियों की निगरानी के लिए पोर्टल का शुभारंभ
भारत में GOBARDhan गतिविधियों की निगरानी के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मत्स्य और पशुपालन मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.
5. बजट 2021-22 पर बोलीं एनसीडीएचआर महासचिव, आदिवासी और दलितों के लिए विशेष प्रावधान नहीं
दलित मानवाधिकार पर राष्ट्रीय अभियान (एनसीडीएचआर) की महासचिव बीना पल्लिकल ने कहा है कि बजट 2021-22 में आदिवासी और दलितों के लिए विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 2021-22 दलितों और आदिवासियों के नजरिए से भावशून्य (lacklustre) है.
6. काजीरंगा नेशनल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर के शावक की मौत
काजीरंगा नेशनल पार्क के अंदर एक चार महीने का रॉयल बंगाल टाइगर का शावक मृत पाया गया है. पोस्टमार्टम और नमूना संग्रह के बाद शावक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौत का संभावित कारण जंगली जानवर का हमला माना जा रहा है.
7. डैनियल पर्ल मामले में पूरी समीक्षा करे पाकिस्तान सरकार : अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य
अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के मामले में आरोपियों को पाक की अदालत ने बरी कर दिया है. इस मामले में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने पाक सरकार से 'पूरी समीक्षा' करने का आग्रह किया है. इस संबंध में एक पत्र लिखा गया है.
8. बाइडेन ने ट्रंप की आव्रजन नीतियों में किए बदलाव, अब मिल सकेंगे प्रवासी परिवार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन की प्रवासी परिवारों को सीमा पर अलग करने की नीति में बदलाव किया है. बाइडेन ने आव्रजन संबंधी तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से एक प्रवासी परिवारों का पुनर्मिलन है और प्रवासियों को कतई बर्दाश्त न करने के तहत दक्षिणी सीमा पर अलग किए गए इन परिवारों को फिर से जोड़ने की नीति शामिल है.
9. पीट बटइग अमेरिकी कैबिनेट में पहले एलजीबीटीक्यू सदस्य होंगे
पीट बटइग अमेरिकी कैबिनेट में पहले एलजीबीटीक्यू सदस्य बन गए हैं. अमेरिकी सीनेट ने पीट बटइग को परिवहन सचिव के तौर पर चुनने के लिए मतदान किया, जिसके साथ ही वे ह्वाइट हाउस मंत्रिमंडल के पहले समलैंगिक सदस्य बन गए.
10. जेफ बेजोस अमेजन सीईओ का पद छोड़ेंगे, ऐंडी जस्सी होंगे अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी
अमेजन ने एक बयान में कहा है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस 2021 की पहली तिमाही में कंपनी के सीईओ का पद छोड़ेंगे. कंपनी ने कहा है कि अमेजन वेब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐंडी जस्सी उनका स्थान लेंगे.