ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की 10 बड़ी खबर
देश की 10 बड़ी खबर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:11 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती की मामले को बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी.

2. कोरोना संकट : दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों के भत्तों में 50 फीसदी कटौती की

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का परिचालन बंद होने से विपरित वित्तीय दिक्कतों का सामना कर रहे दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करने का निर्णय लिया है.

3. चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान

चीन सेना की इच्छा को बल देने के लिए अपने एकतरफा रुख पर कायम है. इसके लिए उसने अपने अग्रिम एयरबेस पर चुपके से युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है.

4. कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक वैक्सीन इस हफ्ते ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंचेगी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य मंत्रालय) डॉ. वीके पॉल ने बताया कि भारत में तीन टीके विकसित किए जा रहे हैं और सभी अलग-अलग चरणों में हैं. उन्होंने कहा उनमें से एक टीका आज या कल तीसरे चरण में प्रवेश करेगी.

5. सोशल मीडिया विवाद : पार्टियों के बीच क्यों बना अहम मुद्दा

सोशल मीडिया को प्रभावित करने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर फेसबुक को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सरकार और भाजपा दोनों ही सफाई देने में जुट गई हैं. मगर यहां यह जानना भी जरूरी होगा कि सोशल मीडिया के लिए लड़ाई आखिर क्यों शुरू हुई और किस नेता के कितने फॉलोअर्स हैं...

6. फेसबुक अधिकारी अंखी दास समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर

फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी (FIR) दर्ज किया गया है. उन पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं.

7. विश्वभारती मामला : विवि ने की पीएम से हस्तक्षेप की अपील, सीएम को राज्यपाल का पत्र

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय (वीबीयू) में हंगामे और तोड़फोड़ के बाद आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय में हुई घटना को लेकर चारों और आक्रोश है. उन्होंने ममता बनर्जी को संबोधित एक पत्र में दोषियों की जवाबदेही तय करने का आग्रह किया. एक अन्य घटनाक्रम में इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की अपील भी की है. संस्थान के अधिकारियों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है.

8. इस्लामिक स्टेट के साथ संलिप्तता मामले में डॉ अब्दुल रहमान गिरफ्तार

आईएसकेपी मामले में आरोपी नेत्र रोग विशेषज्ञ अब्दुल रहमान को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल रहमान का संपर्क आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी जहांजैब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग के साथ बताया जाता है.

9. संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को बीते दिनों ही फेफड़ों का कैंसर डायग्नोज हुआ था. अब संजय दत्त अपना इलाज कराने के किए आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

10. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि हमें सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की उम्मीद में नहीं रहना चाहिए. वैश्विक आबादी के रूप में अभी हम उस स्थिति के कहीं आस-पास भी नहीं हैं जो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ अस्पतालों ने कहा है कि स्वस्थ्य हो चुके कोरोना मरीज दोबारा संक्रमित होकर लौट रहे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती की मामले को बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी.

2. कोरोना संकट : दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों के भत्तों में 50 फीसदी कटौती की

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का परिचालन बंद होने से विपरित वित्तीय दिक्कतों का सामना कर रहे दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करने का निर्णय लिया है.

3. चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान

चीन सेना की इच्छा को बल देने के लिए अपने एकतरफा रुख पर कायम है. इसके लिए उसने अपने अग्रिम एयरबेस पर चुपके से युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है.

4. कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक वैक्सीन इस हफ्ते ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंचेगी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य मंत्रालय) डॉ. वीके पॉल ने बताया कि भारत में तीन टीके विकसित किए जा रहे हैं और सभी अलग-अलग चरणों में हैं. उन्होंने कहा उनमें से एक टीका आज या कल तीसरे चरण में प्रवेश करेगी.

5. सोशल मीडिया विवाद : पार्टियों के बीच क्यों बना अहम मुद्दा

सोशल मीडिया को प्रभावित करने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर फेसबुक को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सरकार और भाजपा दोनों ही सफाई देने में जुट गई हैं. मगर यहां यह जानना भी जरूरी होगा कि सोशल मीडिया के लिए लड़ाई आखिर क्यों शुरू हुई और किस नेता के कितने फॉलोअर्स हैं...

6. फेसबुक अधिकारी अंखी दास समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर

फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी (FIR) दर्ज किया गया है. उन पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं.

7. विश्वभारती मामला : विवि ने की पीएम से हस्तक्षेप की अपील, सीएम को राज्यपाल का पत्र

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय (वीबीयू) में हंगामे और तोड़फोड़ के बाद आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय में हुई घटना को लेकर चारों और आक्रोश है. उन्होंने ममता बनर्जी को संबोधित एक पत्र में दोषियों की जवाबदेही तय करने का आग्रह किया. एक अन्य घटनाक्रम में इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की अपील भी की है. संस्थान के अधिकारियों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है.

8. इस्लामिक स्टेट के साथ संलिप्तता मामले में डॉ अब्दुल रहमान गिरफ्तार

आईएसकेपी मामले में आरोपी नेत्र रोग विशेषज्ञ अब्दुल रहमान को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल रहमान का संपर्क आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी जहांजैब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग के साथ बताया जाता है.

9. संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को बीते दिनों ही फेफड़ों का कैंसर डायग्नोज हुआ था. अब संजय दत्त अपना इलाज कराने के किए आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

10. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि हमें सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की उम्मीद में नहीं रहना चाहिए. वैश्विक आबादी के रूप में अभी हम उस स्थिति के कहीं आस-पास भी नहीं हैं जो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ अस्पतालों ने कहा है कि स्वस्थ्य हो चुके कोरोना मरीज दोबारा संक्रमित होकर लौट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.