हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अफसरों पर भड़का बीट गार्ड, कहा- वर्दी उतरवा दूंगा खड़े-खड़े
छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मंडल में बीट गार्ड ने रेंजर और डिप्टी रेंजर की जमकर क्लास लगाई. बीट गार्ड शेखर सिंह रात्रे का कहना है कि बिना उसकी जानकारी के बांस की कटाई हो रही है. इतना ही नहीं उसने अपने अफसरों के खिलाफ केस भी बनाया.
2. अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है राम मंदिर का शिलान्यास, पीएमओ लेगा फैसला
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक हुई. ट्रस्ट के सदस्य गोविंद देव गिरी की मानें अगस्त के प्रथम सप्ताह में राम मंदिर की आधारशिला रखी जा सकती है. वहीं ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि समाज के 10 करोड़ परिवारों से धनसंग्रह करने की चर्चा आज निकली है, इनसे संपर्क किया जाएगा.
3. राजस्थान ऑडियो टेप मामला : आरोपियों ने आवाज के सैंपल देने से किया इनकार
राजस्थान के ऑडियो टेप मामले में राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) के बाद अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी एक प्राथमिकी दर्ज की है. गुरुवार रात सामने आए ऑडियो टेप में कथित तौर पर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है.
4. धड़ल्ले से हो रही 'रेमडेसिविर' दवा की कालाबाजारी, सोने की तरह बढ़ीं कीमतें
देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. इस वायरस से प्रभावित रोगियों के लिए विड-19 वायरस के खिलाफ सबसे प्रभावी जीवनरक्षक दवाओं में से एक 'रेमडेसिविर' की आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई, लेकिन इसके कुछ सप्ताह बाद अधिकारियों की शिथिलता के कारण ड्रग डीलरों के लिए धन कमाने का एक जरियाबन गई है.
5. कांग्रेस की अंतर्कलह का खामियाजा भुगत रही जनता : वसुंधरा राजे
राजस्थान में जारी सियासी उठा-पटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की आतंरिक कलह का नुकसान राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है.
6. भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' का 375 स्वयंसेवकों पर क्लीनिकल परीक्षण शुरू
भारत बायोटेक इंटनेशनल लिमिटेड द्वारा विकसित की जा रही कोविड-19 की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का मानव क्लीनिकल परीक्षण 375 स्वयंसेवकों पर देशभर में शुरू किया गया है. कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
7. कोरोना महामारी : सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं पर प्रभाव
दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस महामारी से निजात पाने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया. इसकी वजह से दुनियाभर के देशों में आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा. इस लॉकडाउन में कई लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. कहा जा सकता है कि इस महामारी में हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग की बात की जाएं तो महिलाएं हैं.
8. यूजीसी के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आदित्य ठाकरे की युवा सेना
युवा सेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को नजरअंदाज करते हुए विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
9. आंध्र में रिकॉर्ड 3,963 नए पॉजिटिव, यूपी में अब तक 11 सौ से ज्यादा मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,986 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कुल 17,264 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 28,664 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1,108 लोगों की मौत हो चुकी है.
10. कोरोना के खिलाफ जंग में मिलने लगे वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम : हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोन को खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में हैं. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं.