हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे से दिल्ली रवाना हुई कोविशील्ड टीके की पहली खेप
कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हो गई है. कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाले तीन ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचे. हवाई अड्डे से वैक्सीन की खुराक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जाएगी. वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया. पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है.
2. किसान आंदोलन का आज 48वां दिन, एक और किसान ने तोड़ा दम
तीन कृषि कानूनों के विरोध में जहर खाने वाले एक और किसान की मौत हो गई है. लाभ सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. लाभ सिंह पंजाब के लुधियाना के रहने वाले थे. जिन्होंने कल सिंघु बॉर्डर पर जहर खाया था. किसान लाभ सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. बता दें कि इससे पहले भी कई किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं.
3. सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत
केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे में उनकी पत्नी विजया और पीए की मृत्यु हो गई है. कुल चार लोग घायल हुए हैं. पीएम मोदी ने घटना के बारे में गोवा के सीएम से बात की है.
4. आज 'राष्ट्रीय युवा संसद' महोत्सव को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. इस दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेता भी अपने विचार रखेंगे. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरन रिजिजु भी उपस्थित रहेंगे.
5. जम्मू कश्मीर : पीडीपी युवा इकाई अध्यक्ष वहीद पारा गिरफ्तार
पीडीपी युवा इकाई अध्यक्ष वहीद पारा को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा ने पारा की गिरफ्तारी को राजनीति प्रतिशोध के तहत उठाया गया कदम बताया है.
6. मध्य प्रदेश : जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, दर्जनभर से ज्यादा बीमार
मध्य प्रदेश के मुरैना जहरीली शराब पीने से दो अलग-अलग गांवों में 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 से ज्यादा लोग हुए बीमार हो गए हैं
7. 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, केंद्र का ह्यूमन ट्रांसमिशन की आशंका से इनकार
देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
8. ममता बोलीं- 'कबाड़' है भाजपा, मोदी हारे तो ट्रंप समर्थकों जैसा बर्ताव करेंगे कार्यकर्ता
प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर एक रैली में जमकर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि भाजपा कबाड़ पार्टी बन गई है. अगर मोदी हारे, तो उनके समर्थक भी ट्रंप समर्थकों जैसा बर्ताव करेंगे.
9. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम पर लगाई रोक
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के मद्देनजर राज्य में पंचायत चुनाव कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी थी. उच्च न्यायालय ने अभी चुनाव कराने की इजाजत नहीं दी है.
10. प्लास्टिक की बोतल देने पर मिलेगा पांच रुपये का कूपन, अच्छी है पहल
जालंधर नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जालंधर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. इस क्रशिंग मशीनों में बोतल क्रश करने पर पांच रुपये मूल्य का पेटीएम कूपन मिलेगा.