ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भूकंप के झटके

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लद्दाख गतिरोध : पहली बार मोदी-जिनपिंग का आमना-सामना होने के आसार !

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर भारत और चीन के बीच गतिरोध बरकरार है. 14-15 जून की दरम्यानी रात हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तल्खियां लगातार बनी हुई हैं. हालांकि, सैन्य स्तर पर कई दौर की वार्ता में तनाव कम करने के प्रयासों पर काफी गहन चर्चाएं भी हुई हैं. इसी बीच एक अहम घटनाक्रम में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना होने के आसार बनते दिख रहे हैं.

2. यूपी में 18 से अधिक मामले दर्ज, चार गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- अफवाह उड़ा रही सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचे जाने की आशंका को लेकर तत्परता से काम कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 21 मामले दर्ज किए गए हैं. तमाम घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर जातीय दंगों की मनगढ़ंत अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया है.

3. नीतीश को घेरने के लिए लोजपा को 'बी' टीम के रूप में इस्तेमाल कर रही भाजपा

बिहार चुनाव में एनडीए का स्वरूप बदलता हुआ नजर आ रहा है. जेडीयू और भाजपा साथ होते हुए भी एक-दूसरे पर दबाव बनाए हुए हैं. लोजपा भाजपा का साथ दे रही है, लेकिन जेडीयू का खुलकर विरोध कर रही है. कहा जा रहा है कि सबकुछ भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है. एक विश्लेषण बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी का.

4. जम्मू-कश्मीर : पाक की गोलाबारी में जवान शहीद, पांच दिन में चार जवानों ने दी शहादत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सिपाहियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई. इस हमले में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सूबेदार सुखदेव सिंह शहीद हो गए.

5. प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू से की बात, भारत-इजरायल रिश्तों की मजबूती पर जोर

मोदी ने ट्वीट कर कहा मैंने अपने मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. दोनों ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने को लेकर बात की. साथ ही हमने कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की.

6. तेलंगाना : हैदराबाद में दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग को जलाया

दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपी ने लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

7. मोदी ने देश को कमजोर किया, तभी चीन ने सैनिकों को मारा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन समझता है कि नरेंद्र मोदी ने भारत को कमजोर बना दिया है और इसका फायदा उठाकर उसने हमारी 1,200 किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने अंबानी और अडानी जैसे लोगों के ऋण को माफ कर दिया वहीं छोटे और मध्यम व्यवसायों को समाप्त कर दिया.

8. लद्दाख में महसूस किए गए 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

लद्दाख में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तड़के 5:13 बजे आए भूकंप की तीव्रता 5.1 थी.

9. प्रधानमंत्री ने भारत को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ग्लोबल हब बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन रेज 2020 को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने अनुभव किया है कि (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एआई टेक्नोलॉजी में पारदर्शिता और सेवाओं के वितरण में सुधार करती है. हम चाहते हैं कि भारत एआई का वैश्विक केंद्र बने. कई भारतीय पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं.

10. बंगाल भाजपा अध्यक्ष बोले- राज्य में उत्तर प्रदेश-बिहार की तरह माफिया राज

पश्चिम बंगाल भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या पर मीडिया से बातचीत में दिलीप घोष ने कहा कि कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है और यहां उत्तर प्रदेश, बिहार की तरह माफिया राज कायम होता जा रहा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लद्दाख गतिरोध : पहली बार मोदी-जिनपिंग का आमना-सामना होने के आसार !

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर भारत और चीन के बीच गतिरोध बरकरार है. 14-15 जून की दरम्यानी रात हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तल्खियां लगातार बनी हुई हैं. हालांकि, सैन्य स्तर पर कई दौर की वार्ता में तनाव कम करने के प्रयासों पर काफी गहन चर्चाएं भी हुई हैं. इसी बीच एक अहम घटनाक्रम में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना होने के आसार बनते दिख रहे हैं.

2. यूपी में 18 से अधिक मामले दर्ज, चार गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- अफवाह उड़ा रही सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचे जाने की आशंका को लेकर तत्परता से काम कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 21 मामले दर्ज किए गए हैं. तमाम घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर जातीय दंगों की मनगढ़ंत अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया है.

3. नीतीश को घेरने के लिए लोजपा को 'बी' टीम के रूप में इस्तेमाल कर रही भाजपा

बिहार चुनाव में एनडीए का स्वरूप बदलता हुआ नजर आ रहा है. जेडीयू और भाजपा साथ होते हुए भी एक-दूसरे पर दबाव बनाए हुए हैं. लोजपा भाजपा का साथ दे रही है, लेकिन जेडीयू का खुलकर विरोध कर रही है. कहा जा रहा है कि सबकुछ भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है. एक विश्लेषण बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी का.

4. जम्मू-कश्मीर : पाक की गोलाबारी में जवान शहीद, पांच दिन में चार जवानों ने दी शहादत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सिपाहियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई. इस हमले में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सूबेदार सुखदेव सिंह शहीद हो गए.

5. प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू से की बात, भारत-इजरायल रिश्तों की मजबूती पर जोर

मोदी ने ट्वीट कर कहा मैंने अपने मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. दोनों ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने को लेकर बात की. साथ ही हमने कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की.

6. तेलंगाना : हैदराबाद में दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग को जलाया

दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपी ने लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

7. मोदी ने देश को कमजोर किया, तभी चीन ने सैनिकों को मारा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन समझता है कि नरेंद्र मोदी ने भारत को कमजोर बना दिया है और इसका फायदा उठाकर उसने हमारी 1,200 किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने अंबानी और अडानी जैसे लोगों के ऋण को माफ कर दिया वहीं छोटे और मध्यम व्यवसायों को समाप्त कर दिया.

8. लद्दाख में महसूस किए गए 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

लद्दाख में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तड़के 5:13 बजे आए भूकंप की तीव्रता 5.1 थी.

9. प्रधानमंत्री ने भारत को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ग्लोबल हब बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन रेज 2020 को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने अनुभव किया है कि (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एआई टेक्नोलॉजी में पारदर्शिता और सेवाओं के वितरण में सुधार करती है. हम चाहते हैं कि भारत एआई का वैश्विक केंद्र बने. कई भारतीय पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं.

10. बंगाल भाजपा अध्यक्ष बोले- राज्य में उत्तर प्रदेश-बिहार की तरह माफिया राज

पश्चिम बंगाल भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या पर मीडिया से बातचीत में दिलीप घोष ने कहा कि कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है और यहां उत्तर प्रदेश, बिहार की तरह माफिया राज कायम होता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.